उज्जैन में गिरी दीवार, TI-SI निलंबित, MP पुलिस सोशल मीडिया पर हो रही ट्रोल

मध्‍य प्रदेश के उज्जैन में टीआई और एसआई के निलंबन पर सोशल मीडिया में ट्रोलिंग हो रही है। डीजीपी ने सभी एसपी को सावधानीपूर्वक आदेश जारी करने की हिदायत दी।

author-image
Amresh Kushwaha
New Update
पुलिस की हो रही किरकिरी
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्यप्रदेश पुलिस का एक निलंबन आदेश हाल ही में सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना है। उज्जैन में एक दीवार गिरने की घटना के बाद महाकाल थाने के टीआई और एसआई को निलंबित कर दिया गया। इसके कारण सोशल मीडिया पर पुलिस का मजाक उड़ाया जा रहा है। इसके चलते डीजीपी ने सभी एसपी को सख्त हिदायत दी।

ये खबर भी पढ़िए...महाकाल मंदिर दुर्घटना के बाद एक्शन में उज्जैन प्रशासन, TI-SI समेत पांच निलंबित

जानें क्या है पूरा मामला

27 सितंबर को उज्जैन में भारी बारिश के कारण एक दीवार गिर गई। इससे दो लोगों की मौत हो गई। उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा ने इसे गंभीर मानते हुए टीआई (TI) अजयकुमार वर्मा और बीट प्रभारी एसआई (Sub-Inspector) भरतसिंह निगवाल को निलंबित कर दिया। आदेश में कहा गया कि दीवार के नीचे अवैध रूप से बैठे लोगों की मृत्यु हुई, और इसमें पुलिस अधिकारियों की लापरवाही मानी गई।

ये वो आदेश है, जिसकी वजह से एमपी पुलिस की सोशल मीडिया पर किरकिरी हुई है।

ये खबर भी पढ़िए...उज्जैन दीवार हादसे के बाद एक्शन में प्रशासन, मंदिर के पास लगी दुकानों पर चलाया बुलडोजर

सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहा निलंबन आदेश

इस निलंबन आदेश के बाद पुलिस पर सोशल मीडिया पर तीखे तंज कसे गए। यूजर्स ने कमेंट्स किए कि "पुलिसकर्मी दीवार पकड़कर खड़े रहते तो दीवार नहीं गिरती।" एक यूजर ने लिखा कि "टीआई और बीट प्रभारी दोनों खराब इंजीनियर हैं, इसलिए दीवार गिर गई।"

उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा की पोस्ट पर एक यूजर ने ये कमेंट किया।

आदेश पर अधिकारी और जनता की प्रतिक्रिया

कई सोशल मीडिया यूजर्स और अधिकारियों ने इस फैसले पर सवाल उठाए। लोगों का कहना है कि पुलिसकर्मियों को दीवार गिरने का जिम्मेदार ठहराना अनुचित है। दोष नगर निगम और अन्य संबंधित अधिकारियों का भी हो सकता है।

ये खबर भी पढ़िए...भारी बारिश से महाकाल मंदिर की दीवार गिरी, दो लोगों की मौत, सीएम ने किया आर्थिक सहायता का ऐलान

डीजीपी ने दी सख्त हिदायत

पुलिस पर ट्रोलिंग के बाद डीजीपी सुधीर सक्सेना ने एक्शन लिया और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी एसपी को निर्देश दिया कि इस तरह के आदेश जारी करने से पहले सावधानी बरती जाए। उन्होंने कहा कि ऐसे आदेश पुलिसकर्मियों का मनोबल गिराते हैं, और त्योहारों के मौसम में यह स्थिति कानून व्यवस्था के लिए ठीक नहीं है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

मध्य प्रदेश पुलिस डीजीपी सुधीर सक्सेना निर्देश Mp news in hindi Police Department Trolled पुलिस विभाग ट्रोल DGP Sudhir Saxena Directive Wall Collapse Incident मध्य प्रदेश दीवार गिरने की घटना Social Media Trolling सोशल मीडिया ट्रोलिंग Mahakal Police Station Case महाकाल थाने का मामला TI Ajay Verma Suspension टीआई अजय वर्मा निलंबन Ujjain Suspension Order उज्जैन निलंबन आदेश मध्यप्रदेश पुलिस MP News Madhya Pradesh Police