21 लाख रुपए के नोटों से सजा उज्जैन का पूर्णानंद गणपति मंदिर

नए साल पर उज्जैन के पूर्णानंद गणपति मंदिर में अनोखी सजावट देखने को मिली। 21 लाख रुपए के नोटों और 15 लाख के सोने आभूषणों से भगवान का भव्य श्रृंगार किया गया।

author-image
Anjali Dwivedi
New Update
ujjain purnanand ganpati temple decoration
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Ujjain News.धार्मिक नगरी उज्जैन में नए साल 2026 का आगाज बड़े ही धूमधाम से हुआ है। बाबा महाकाल की नगरी में आज हर मंदिर में भक्तों का सैलाब उमड़ रहा है। इंदौर गेट स्थित श्री पूर्णानंद गणपति मंदिर में इस बार बेहद अनूठी सजावट हुई है। मंदिर के गर्भगृह को 21 लाख नोटों की लड़ियों से सजाया गया है। भगवान गणेश का यह मनमोहक रूप देखने के लिए श्रद्धालु दूर-दूर से पहुंच रहे हैं।

आभूषण और नोटों से हुआ बप्पा का श्रृंगार

मंदिर समिति ने भगवान गणपति का श्रृंगार करने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी है। बप्पा को 15 लाख रुपए की सोने की चेन और स्वर्ण तिलक अर्पित किया गया। कुल मिलाकर 36 लाख रुपए की सामग्री से मंदिर का कोना-कोना चमक उठा है। सजावट में 500, 100 और 50 रुपए के नए नोटों का उपयोग किया गया है। भक्तों के लिए भगवान का यह दिव्य स्वरूप किसी चमत्कार से कम नहीं लग रहा।

ये खबर भी पढ़ें...नए साल पर महाकाल, ओंकारेश्वर सहित कई मंदिरों में दर्शन के लिए उमड़े श्रद्धालु

ये खबर भी पढ़ें...नए साल के पहले दिन सोने सा चमके बाबा महाकाल, ऐसी है दर्शन व्यवस्था

चार दिन की कड़ी मेहनत और सुरक्षा के कड़े इंतजाम

मंदिर के सेवादार रोशन यादव ने बताया कि इस सजावट में काफी मेहनत लगी है। दस लोगों की टीम ने लगातार चार दिनों तक नोटों की लड़ियां तैयार की हैं। इतनी बड़ी राशि की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरों से लगातार निगरानी की जा रही है। मंदिर के बाहर स्थानीय सुरक्षाकर्मी और समिति के सदस्य भी पूरी तरह मुस्तैद हैं। नए साल की शुरुआत में ऐसी भव्यता उज्जैन में पहली बार देखी गई है।

ये खबर भी पढ़िए...नुसरत भरूचा के महाकाल दर्शन पर बवाल, मौलाना ने जारी किया फतवा

11 क्विंटल बूंदी का महाप्रसाद और भव्य महाआरती का आयोजन

मंदिर में केवल सजावट ही नहीं बल्कि सेवा कार्यों का भी बड़ा आयोजन है। दोपहर के समय 11 क्विंटल बूंदी के महाप्रसाद का वितरण भक्तों के बीच होगा। शाम को मंदिर परिसर में भगवान की भव्य महाआरती का आयोजन भी किया जाएगा। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए हैं। उज्जैन की गलियां आज 'गणपति बप्पा मोरया' के जयकारों से पूरी तरह गूंज रही हैं।       

ये खबर भी पढ़िए...पौष शुक्ल द्वादशी को बाबा महाकाल को त्रिपुंड-चंद्र किया अर्पित, देखें

Ujjain News उज्जैन बाबा महाकाल की नगरी धार्मिक नगरी उज्जैन ujjain पूर्णानंद गणपति मंदिर
Advertisment