Ujjain Road Widening : उज्जैन में हटाया जा रहा अतिक्रमण, तोड़े गए कई मंदिर- मस्जिद

उज्जैन में सड़क चौड़ीकरण के कार्य के तहत 13 हिन्दू मन्दिर, 2 जैन मन्दिर, 1 मजार और 2 मस्जिदों को हटाया गया है। धार्मिक स्थलों को हटाने का काम सभी धर्म को लोगों ने स्वेच्छा से किया।

Advertisment
author-image
Deeksha Nandini Mehra
New Update
ujjain news

Ujjain Road Widening

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

नासिर बेलीम @Ujjain. केडी गेट से इमली तिराहा तक के चौड़ीकरण वाले मार्ग के 18 धार्मिक स्थलों के प्रभावित हिस्सों को हटाने की कार्रवाई गुरुवार सुबह से शुरू कर दी गई। इनमें से दो धार्मिक स्थलों को शिफ्ट भी किया जाएगा। इसके अलावा पूरे मार्ग में 20 भवन भी ऐसे चिह्नित किए हैं, जिनकी गैलरी व कुछ हिस्से प्रभावित होने है। इन्हें भी हटाने की कार्रवाई होगी, ताकि इस मार्ग पर विधुत पोल पर लाइन खींचते हुए सेंट्रल लाइट लगाई जा सके और नाली निर्माण आदि का अधूरा कार्य पूरा किया जा सके।

 ये खबर पढ़िए ...मध्य प्रदेश: विस चुनाव से पहले सरकार ने खोले थे 35 सरकारी कॉलेज, जानें क्या हाल हैं इन कॉलेजों का

गुरुवार सुबह जब पुलिस प्रशासन और नगर निगम का अमला धार्मिक स्थलों को हटाने के लिए पहुंचा तो यहां विरोध देखने को मिला। मुस्लिम समाज की महिलाएं भी सड़क पर धरने पर बैठ गई। हालांकि इस बीच समझाइस भी दी गई । कुछ देर बाद धरना समाप्त हो गया और मुस्लिम जनो ने स्वयं मस्जिद हटाना शुरू कर दी। केडी गेट से इमली तिराहा तक धार्मिक स्थलों को हटाने का काम सभी धर्म को लोगों ने स्वेच्छा से शुरू किया। नयापुरा के श्वेतांबर जैन मंदिर के हिस्से को समाजजनों ने हटवाना शुरू किया वहीं 13 हिन्दू मन्दिर, 2 जैन मन्दिर, 1 मजार और 2 मस्जिदों को हटाया जाना है। 

 ये खबर पढ़िए ...द सूत्र पर PBSK के स्टार खिलाड़ी का बड़ा खुलासा, बोले- मैं ही था असली शशांक

इधर, इस कार्रवाई के लिए बुधवार को पुलिस-प्रशासन और नगर निगम की संयुक्त टीम ने दौरा किया, मार्ग में मुनादी भी करवाई गई। इस बीच नयापुरा स्थित श्वेतांबर समाज के जैन मंदिर के प्रभावित हिस्से को हटाने की प्रक्रिया समाजजन ने शुरू करवा दी थी। इसी प्रकार कामदारपुरा की मस्जिद के प्रभावित होने वाले हिस्से को भी व्यवस्थापक खाली करवाने में लगे थे। निगमायुक्त आशीष पाठक ने दावा किया है कि मार्ग में से साइड क्लियर हो जाने के बाद यहां का बचा हुआ कार्य बारिश के पहले पूरा करवा दिया जाएगा। ड्रोन व सीसीटीवी कैमरों से नजर रखी जा रही है।

अतिक्रमण

 ये खबर पढ़िए ...मध्य प्रदेश के कर्मचारी और पेंशनर्स की आवाज उठाने वाले संगठनों का पंजीयन रद्द

 Ujjain Road Widening | Road Widening | उज्जैन रोड चौड़ीकरण 

thesootr links

 सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अतिक्रमण Ujjain Road Widening Road Widening उज्जैन रोड चौड़ीकरण