सिंहस्थ महाकुंभ 2028 : प्रदेश सचिव ने की 11 विभागों के मुख्य अधिकारियों की समीक्षा, कहा लंबे समय के कार्य तत्काल शुरू करें

उज्जैन महाकुंभ 2028 के लिए 10 हजार करोड़ रुपए का बजट जारी किया है। प्रमुख सचिव मनीष सिंह ने विभागीय बजट से काम शुरू करने के निर्देश दिए हैं।

Advertisment
author-image
Deeksha Nandini Mehra
New Update
उज्जैन सिंहस्थ 2028
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

उज्जैन महाकुंभ 2028 ( Ujjain Mahakumbh 2028 ) को लेकर प्रदेश मुख्य सचिव वीरा राणा (Chief Secretary Veera Rana) ने 11 विभागों के साथ बैठक की। इसमें सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया है, कि जिन कामों में अधिकतम 3 से 4 वर्ष का समय लगने वाला है। उन्हें तत्काल वित्त विभाग व नगरीय प्रशासन के साथ बैठक कर काम शुरू करने की तैयारी करें।

ये खबर पढ़िए ...उज्जैन सिंहस्थ : अबकी बार क्षिप्रा के जल से ही होगा महाकुंभ में स्नान, सरकार ने बनाई इतने करोड़ की योजना

वहीं वित्त विभाग (Finance Department) के प्रमुख सचिव मनीष सिंह (Manish Singh) ने सभी विभागों को निर्देशित किया है कि जो काम अपने विभागीय बजट से हो सके वह काम शुरू करे, उसमें सिंहस्थ बजट (Simhastha budget) का सहारा न लें।

उज्जैन सिंहस्थ महाकुंभ 2028 की तैयारी 

बैठक में मुख्य सचिव वीरा राणा ने जल संसाधन, पर्यटन, संस्कृति, पीडब्ल्यूडी, संस्कृत, ऊर्जा, नगरीय विकास एवं आवास, वित्त सहित 11 विभागों के मुख्य अधिकारियों के साथ समीक्षा की गई। जिसमें मुख्य उद्देश्य उज्जैन सिंहस्थ महाकुंभ 2028 (Ujjain Simhastha Mahakumbh 2028) के पहले सारी तैयारी पूर्ण की जा सके।

ये खबर पढ़िए ...उज्जैन सिंहस्थ में इस बार क्या होने वाला है खास, 3 साल पहले से ही तैयारियां शुरू

जिसमें यह भी कहा गया कि जिन कामों में अधिक समय लगें उसे संबंधित अधिकारी अपनी जिम्मेदारी समझते हुए जल्द शुरू करवाएं। मुख्य सचिव ने कहा कि कार्य कि जांच विभागीय अधिकारी जरूर करें ताकि कार्य में लापरवाही बरती जा सके। बता दें कि नगरीय प्रशासन सिंहस्थ 2028 के लिए नोडल विभाग बनाया गया है।

सिंहस्थ के सभी कार्यों के लिए राशि स्वीकृत

मुख्य सचिव ने कहा कि बजट आंकलन के बाद उनकी अध्यतक्षता वाली समिति को जल्द से जल्द देने का प्रयास किया जाएं, ताकि आगामी सत्र में टेंडर फाइनल करके मार्च- अप्रैल तक काम शुरू किया जा सके। सिंहस्थ के सभी कार्यों के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता की समिति से ही कार्य राशि स्वीकृत होगी।

ये खबर पढ़िए ...सिंहस्थ 2028 की तैयारी में जुटे CM यादव, सुविधायुक्त बनेंगे श्रद्धालुओं के लिए क्षिप्रा घाट

महाकुंभ से पहले पर्याप्त बजट

वित्त विभाग के प्रमुख सचिव ने बैठक कर सभी विभाग के मुख्य अधिकारियों को निर्देशित किया है कि छोटे- मोटे काम जो हो, उन्हें विभागीय बजट से पूर्ण किया जाए, छोटे कार्यों के लिए सिंहस्थ बजट पर निर्भर न रहें, ताकि महाकुंभ से पहले होने वाले कार्यों के लिए पर्याप्त बजट बना रहे। जैसे जल संसाधन के कार्य, घाटों के पास परिवहन साधन विकसित करना, शहर की आंतरिक सड़क व सिंहस्थ क्षेत्र पहुंचमार्ग का चौड़ीकरण करना।

बैठक में प्रमुख सचिव ने यह भी कहा कि शहर की जिन सड़कों को चौड़ीकरण करना है, उन्हें कलेक्टर- कमिश्नर स्वयं मौके पर पहुंचकर निराकरण करने के बाद ही स्वयं प्रस्ताव भेजें।

सिंहस्थ महाकुंभ 2028 के लिए 10 हजार करोड़ का बजट

हाल ही में कान्हा डायवर्सन (Kanha Diversion) का बड़ा प्रोजेक्ट ही शुरू किया गया है, अभी क्षिप्रा (Kshipra) में जल स्टोरेज ( water store) करने के लिए कई बैराज व एसटीपी पर भी काम करना है। इसके अलावा मेला क्षेत्र के पास सैंटेलाइरट टाउन व आसपास के क्षेत्र में हाईवे बनाने में काम करना है।

शहर में इंदौर- उज्जैन मेट्रों (Indore Ujjain Metro) का प्रस्ताव कार्य भी है। सिंहस्थ महाकुंभ 2028 की तैयारी के लिए सरकार द्वारा 10 हजार करोड़ का बजट जारी किया गया है, जिसमें इस वर्ष 500 करोड़ का बजट जारी किया गया है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

उज्जैन महाकुंभ 2028 (Ujjain Mahakumbh 2028), मुख्य सचिव वीरा राणा (Chief Secretary Veera Rana), सिंहस्थ बजट (Simhastha Budget), वित्त विभाग (Finance Department), प्रमुख सचिव मनीष सिंह (Principal Secretary Manish Singh), सिंहस्थ महाकुंभ 2028 (Ujjain Simhastha Mahakumbh 2028), इंदौर-उज्जैन मेट्रो (Indore-Ujjain Metro)

उज्जैन सिंहस्थ सिंहस्थ 2028 Ujjain Mahakumbh 2028 Simhastha मुख्य सचिव वीरा राणा क्षिप्रा नदी Mahakumbh 2028 उज्जैन महाकुंभ 2028 महाकुंभ 2028 CS Veera Rana