उज्जैन की जेल के कैदियों को तफरीह की छूट और अवैध वसूली, कलेक्टर से हुई शिकायत

उज्जैन में मौलाना उपजेल से जुड़ी एक गंभीर शिकायत सामने आई है, जिसमें कैदियों को नियम विरुद्ध जेल से बाहर भेजने और अवैध वसूली की बात कही गई है। इस मामले में एक भुक्तभोगी ने कलेक्टर और एडीएम से शिकायत की है।

author-image
Vikram Jain
New Update
Ujjain Upjail prisoners out of jail against the rules Case
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्य प्रदेश के उज्जैन में करीब एक पखवाड़े पहले खाचरौद उपजेल का एक विचाराधीन कैदी रोहित शर्मा दो प्रहरियों को चकमा देकर फरार हो गया। इसे लेकर विभाग की किरकिरी हुई तो लापरवाही के आरोप में प्र​हरियों को निलंबित कर दिया गया। अब कुछ इसी तरह के हालात जिले की मौलाना उपजेल में भी बन रहे हैं। यहां ​न्यायिक हिरासत के कैदियों को निजी कामों के लिए जेल से नियम विरुद्ध बाहर निकाला जाता है। अब इस मामले में कलेक्टर और एडीएम से शिकायत की गई हैं।

उपजेल से जुड़ी गंभीर शिकायत

दरअसल, उज्जैन जिले में मौलाना उपजेल से जुड़ी एक गंभीर शिकायत सामने आई है, जिसमें कैदियों को नियम विरुद्ध जेल से बाहर भेजने और अवैध वसूली की बात कही गई है। मामले का खुलासा, एक भुक्तभोगी गौरव जैन ने किया। उन्होंने जिला कलेक्टर व एडीएम को की गई दो अलग-अलग शिकायतों में उपजेल में व्याप्त भर्राशाही को उजागर किया है। गौरव ने अपनी शिकायत में कहा कि जेल के प्रहरी अखिलेश सिंह व एक अन्य सहयोगी प्रहरी कैदियों के परिजनों से अवैध वसूली में मध्यस्थ की भूमिका निर्वहन कर रहे हैं।

ये खबर भी पढ़ें...

CM मोहन ने उज्जैन में किया रूद्रसागर के ब्रिज का लोकार्पण, 'सम्राट अशोक ब्रिज' दिया नाम

कैदियों को तफरीह की छूट

गौरव ने अपनी शिकायत में कहा कि उप जेल के विचाराधीन कैदियों को जेल से बाहर जाने की छूट है। उन्हें प्रभारी जेलर के निजी कामों के लिए जेल से बाहर भेजा जाता है। उप जेल में कैदियों से अवैध वसूली भी जमकर की जाती है। यह राशि मुलाकात व कैदियों को सुविधा और रियायत दिए जाने के नाम पर उनके परिजनों से ली जाती है। गौरव ने अपनी शिकायत के साथ उपजेल में जारी भर्राशाही के ​कुछ वीडियो भी जिले के जिम्मेदार अधिकारियों को दिए हैं।

ये खबर भी पढ़ें...

महाकाल मंदिर जाने वाले 12 मार्गों पर वाहनों की नो-एंट्री, 27 फरवरी तक रहेगा प्रभाव

जेल में रहते पाई सरपंची

बता दें कि यह वही उपजेल है जहां दो साल पहले एक कैदी अनवर कप्तान ने जेल में रहते हुए अपने गांव झलारिया में सरपंच का चुनाव जीता। कैदी अनवर ने जेल से ही चुनाव जीता था और झलारिया ग्राम पंचायत में भारी बहुमतों से जीत दर्ज की थी।

गांव का नाम बदला, जेल का नहीं

यही नहीं, मध्य प्रदेश सरकार ने मौलाना गांव का नाम बदलकर विक्रम नगर कर चुकी है। स्वयं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने नए नाम का ऐलान किया था। हालांकि, जेल विभाग के अभिलेखों में यहां की उप जेल का नाम अब भी मौलाना ही दर्ज है। जेल के नाम में बदलाव नहीं हुआ है।

ये खबर भी पढ़ें...

एमपी में धूमधाम से मनाया जाएगा महाशिवरात्रि और गुड़ी पड़वा, विक्रमोत्सव की होगी शुरुआत

कामायनी एक्सप्रेस में बम की सूचना से मचा हड़कंप, ट्रेन को बीना में किया खड़ा, सर्चिंग शुरू

उज्जैन न्यूज मध्य प्रदेश अवैध वसूली सीएम मोहन यादव जेल प्रशासन Ujjain News मौलाना उपजेल उज्जैन