एमपी बीजेपी में 72 घंटे हलचल : उमा भारती की एंट्री से बदल गई राजनीतिक हवा

मध्य प्रदेश बीजेपी में पिछले 72 घंटों में उमा भारती की अचानक सक्रियता ने सियासी हलचल बढ़ा दी है। उन्होंने पार्टी मुख्यालय का दौरा किया और गौ-संवर्धन अभियान पर चर्चा की। उनके इस कदम ने संगठन और पार्टी के अंदर नए समीकरण बनाने की संभावना जताई जा रही है।

author-image
Ramanand Tiwari
New Update
uma bharti

Photograph: (THESOOTR)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

BHOPAL. मध्य प्रदेश बीजेपी में पिछले 72 घंटों की हलचल ने सियासी तापमान अचानक बढ़ा दिया है। भले ही यह बदलाव दिखाई तौर पर सत्ता समीकरण नहीं हिला रहा, लेकिन अंदरखाने जो संकेत उभर रहे हैं, वे बताते हैं कि पार्टी में सब कुछ उतना शांत नहीं है, जितना दिखाया जाता है।

पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती, जो लंबे समय से सक्रिय राजनीति से दूर थीं, मंगलवार को अचानक बीजेपी मुख्यालय पहुंचीं। उनका यह दौरा सिर्फ औपचारिक नहीं था, क्योंकि बंद कमरे में प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल से उनकी आधे घंटे की बातचीत ने कई नए राजनीतिक संकेत दे दिए हैं।

20 साल में सिर्फ दूसरी बार दफ्तर पहुंचीं उमा

उमा भारती पिछले दो दशकों में केवल दूसरी बार पार्टी मुख्यालय आई हैं। पहली बार वे जनवरी 2023 में पहुंची थीं और उस समय भी उनका ये कदम राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बना था। इस बार भी उनका आना अप्रत्याशित रहा और उतना ही संदेशात्मक भी।

ये खबरें भी पढ़ें...

इंदौर BJP में ऑडियो कांड, पार्षद कमलेश कालरा ने जीतू से समझौते के लिए ये रखी थी ये शर्तें

मौसम पूर्वानुमान (19 नवंबर): एमपी में हल्की सर्दी, देश के दक्षिण में बारिश तो उत्तर में बढ़ेगी ठंड

गौ-संवर्धन एजेंडा बना मुलाकात का केंद्र

उमा भारती ने मीडिया से खुलकर कहा कि उनकी यह विजिट गौ संवर्धन अभियान का हिस्सा है। शराबबंदी आंदोलन के बाद अब वे पूरी ऊर्जा के साथ गाय संरक्षण पर काम कर रही हैं। उन्होंने बताया कि इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से बात हो चुकी है और अब वे संगठन से भी मजबूत सहयोग की उम्मीद रखती हैं।

2023 की तरह ली अचानक एंट्री

2023 में उमा भारती अचानक मुख्यालय पहुंचीं थीं, लेकिन कुछ ही मिनट में लौट गई थीं। वीडी शर्मा और उनसे पहले के अध्यक्षों के दौर में वे मुख्यालय नहीं आती थीं, लेकिन इस बार हेमंत खंडेलवाल से लम्बी बातचीत ने यह साफ कर दिया है कि संगठन और उमा भारती के बीच नए समीकरण बनते दिख रहे हैं।

ये खबरें भी पढ़ें...

सिवनी हवाला कांड में SIT की बड़ी कार्रवाई, हॉक फोर्स के डीएसपी समेत चार गिरफ्तार

बीना विधायक निर्मला सप्रे केस की सुनवाई अब जनवरी 2026 तक टली

बदल रहा है राजनीतिक मूड

उमा भारती की सक्रियता, शिवराज सिंह चौहान के ताजा बयान और मोहन यादव सरकार के दो साल, ये सभी मिलकर बताते हैं कि एमपी बीजेपी में एक नई दिशा तैयार हो रही है। पार्टी के अंदर की यह हलचल आने वाले महीनों में बड़े राजनीतिक संकेत दे सकती है।

शिवराज सिंह चौहान उमा भारती मध्य प्रदेश बीजेपी गौ संवर्धन बीजेपी मुख्यालय हेमंत खंडेलवाल
Advertisment