उमंग सिंघार का बीजेपी और चुनाव आयोग पर हमला, 50 लाख वोटरों को बाहर करने की हो रही साजिश

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने चुनाव आयोग और बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए। सिंघार ने कहा कि 40-50 लाख लोगों को वोटर लिस्ट से बाहर किया जा रहा है। सिंघार के आरोपों पर बीजेपी ने पलटवार किया।

author-image
Sandeep Kumar
New Update
umang-singhar
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

BHOPAL. नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने भोपाल में प्रेसवार्ता कर चुनाव आयोग और बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए। सिंघार ने दावा किया कि 40-50 लाख लोगों को वोटर लिस्ट से बाहर किया जा रहा है। इससे अगले चुनाव में 50 लाख वोट कट सकते हैं। उन्होंने इसे बीजेपी की साजिश बताया। सिंघार के अनुसार बीजेपी आदिवासी, अल्पसंख्यक और OBC वोट बैंक को निशाना बना रही है।

2023 चुनाव में फर्जी वोट से जीती थी बीजेपी

सिंघार ने 2023 विधानसभा चुनाव का उदाहरण दिया। चुनाव से ठीक पहले 16 लाख नए वोटर जोड़े गए थे। बीजेपी ने 40 सीटों पर इसका फायदा उठाया। उन्होंने प्रेजेंटेशन के जरिए आंकड़े पेश किए। आंकड़े 27-40 विधानसभा क्षेत्रों के थे, जहां कांग्रेस मामूली अंतर से हारी। सिंघार ने इसे वोट चोरी का प्रमाण बताया। चुनाव आयोग पर बीजेपी के एजेंट की तरह काम करने का आरोप लगाया।

ये खबर भी पढ़िए...इंदौर में SIR से कैसे निपटेगी कांग्रेस, बूथ लेवल एजेंट ही नहीं, भुगतान पर ले रहे निजी सेवा

SIR से कटेंगे आदिवासी-अल्पसंख्यकों के वोट

नेता प्रतिपक्ष ने चुनाव आयोग के स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन को सेलेक्टिव इंटेंसिव रिमूवल कहा है। उन्होंने कहा कि यह प्रक्रिया 12 राज्यों में चल रही है। असम में NRC के बहाने इसे छूट मिली है। बिहार में 60 लाख नाम काटे गए, जिनमें मजदूर थे। मध्यप्रदेश में वन पट्टे के आधार पर नाम जोड़ने की बात है। बीजेपी सरकार ने कई पट्टे निरस्त कर दिए हैं।

आदिवासी दूरदराज क्षेत्रों में रहते हैं, जहां इंटरनेट नहीं है। अल्पसंख्यक और OBC बाहर मजदूरी के लिए जाते हैं। उनके नाम काटे जाने का खतरा है। सिंघार ने सवाल उठाया, 4 नवंबर से 4 दिसंबर तक वोटरों की गणना कैसे संभव? उन्होंने कहा, “अंतिम सूची में जोड़े नाम पोर्टल पर क्यों नहीं हैं?

ये खबर भी पढ़िए...एमपी में SIR की बैठक में उठे कई सवाल, लोग बोले- परिवार एक, पर वोटिंग बूथ अलग-अलग, क्या इसे भी सुधरेगी

EC पर भरोसा कैसे किया जाए?

सिंघार ने बिहार चुनाव का उदाहरण दिया। वहां 40-42 लाख नाम काटे गए थे। सुप्रीम कोर्ट को हस्तक्षेप करना पड़ा था। उन्होंने कहा, बार-बार कोर्ट जाना पड़ रहा है। सिंघार ने सवाल किया, EC पर भरोसा कैसे किया जाए? इसे मतदाता सूची की सफाई नहीं, लोकतंत्र की सफाई बताया। उन्होंने कहा कि EC आम वोटर पर जटिल प्रक्रिया डाल रहा है। कांग्रेस अब BLO (बूथ लेवल ऑफिसर) के जरिए तैयारी कर रही है।

ये खबर भी पढ़िए...एमपी में SIR को लेकर सियासी घमासान : जीतू पटवारी बोले- चुनाव आयोग का दुरुपयोग कर रही BJP

ये खबर भी पढ़िए...छत्तीसगढ़ में SIR शुरू: वोटर लिस्ट की होगी विशेष जांच, इस दिन से हर घर पहुंचेंगे BLO, सीएम ने किया फैसले का स्वागत

सिंघार पर बीजेपी का आरोप

सिंघार के आरोपों पर बीजेपी ने पलटवार किया। विधायक भगवानदास सबनानी ने कहा, षड्यंत्र रचने वालों को परेशानी हो रही है। उन्होंने कहा, फर्जी वोटर हट जाएंगे। कटे नामों की सूची दलों को दी जाएगी। दल दावा-आपत्ति से नाम जोड़ सकते हैं। बीजेपी ने इसे कांग्रेस की हार की नाकामी बताया।

मध्यप्रदेश कांग्रेस बीजेपी चुनाव आयोग उमंग सिंघार एसआईआर भगवानदास सबनानी बिहार चुनाव एमपी में एसआईआर
Advertisment