/sootr/media/media_files/FQDz8tJjgFleVS2lyb4q.jpeg)
भोपाल. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ( Jyotiraditya Scindia ) की मां माधवी राजे सिंधिया ( Madhavi Raje Scindia ) की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें दिल्ली AIIMS में भर्ती कराया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार लगभग 12 दिन पहले उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया था। लंग्स इन्फेक्शन बताया गया था। हालत में सुधार न होने पर उन्हें ICU में भर्ती कराया गया है। बताया गया है कि केंद्रीय मंत्री सिंधिया बराबर अस्पताल में रहकर अपनी मां का इलाज करा रहे थे। चुनाव के चलते अभी उनको गुना, शिवपुरी, ग्वालियर के दौरे पर जाना पड़ा है।
सिंधिया परिवार में आने के बाद नाम बदला
माधवी राजे सिंधिया मूलतः नेपाल की रहने वाली हैं और उनका परिवार नेपाल के राजघराने से संबंध रखता है। उनके दादा शमशेर जंग बहादुर राणा नेपाल के पीएम भी रह चुके है। वर्ष 1966 में उनका विवाह ग्वालियर के सिंधिया राजपरिवार के माधवराव सिंधिया के साथ हुआ। माधवराव सिंधिया के साथ विवाह से पहले उनका नाम प्रिंसेज किरण राज्यलक्ष्मी देवी था। उनका नाम मराठी परंपरा के अनुसार शादी के बाद बदल दिया गया और उनका नया नाम माधवी राजे सिंधिया हो गया। पहले वे महारानी थीं, लेकिन पति के निधन के बाद उन्हें राजमाता के नाम से पुकारा जाने लगा।
2001 में हुआ था माधवराव का निधन
माधवी राजे के पति व पूर्व केंद्रीय मंत्री माधवराव सिंधिया का निधन 30 सितंबर 2001 को हुआ था। उत्तर प्रदेश के मैनपुरी के पास हुए एक विमान हादसे में महज 56 साल की उम्र में माधवराव सिंधिया ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था।
ये खबरें भी पढ़ें...
अंबानी से 36 साल पहले सिंधिया की बेटी की शादी में हुआ था 1 लाख लोगों का भोज
निगमायुक्त हर्षिका सिंह ने X पर दी सफाई- लाइन अच्छी लगी इसलिए शेयर की
Indore-Kanpur love story : एक करोड़ खर्च करके दीप बना दीपिका, बॉयफ्रेंड ने फिर भी दिया धोखा