चोरी की कई खबरें आपने पड़ी और सुनी होंगी, लेकिन ऐसा वाकया शायद ही कभी सुना होगा। ग्वालियर में ICICI प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस ऑफिस में हुई चोरी में चोर ने सिर्फ लैपटॉप और CCTV की DVR ही नहीं चुराई, बल्कि एक धमकी भरा पत्र भी छोड़ गया, जिसमें दो लाख रुपए की मांग की गई है। सबसे हैरानी की बात तो यह है कि चोर ने कंपनी की गार्ड कंपनियों को जिम्मेदार ठहराया और कोचिंग सेंटर के ताले तोड़ने की धमकी भी दे डाली।
सुबह की चोरी, गार्ड का शॉक
ड्यूटी पर पहुंचे सिक्योरिटी गार्ड ने सिटी सेंटर स्थित बैंक के ऑफिस का ताला टूटा देखा तो उसकी आंखें फटी की फटी रह गईं। फौरन ही उसने ऑफिस हेड मनोज गोयल और पुलिस को खबर दी। पुलिस मौके पर पहुंची और फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट्स के साथ जांच शुरू की। अंदर का नजारा कुछ ऐसा था, जैसे कोई सीक्रेट मिशन हुआ हो। इसमें दो लैपटॉप और CCTV के DVR नदारद थे।
धमकी भरा खत: चोर की मांग!
चोरी तो छोड़िए, यहां तो चोर ने ऑफिस हेड के टेबल पर एक पत्र छोड़ रखा था। जैसे ही बैंक अधिकारियों और पुलिस ने वह पत्र पढ़ा, सब चौंक गए। इसमें लिखा था कि कंपनी जिन लड़कों का पेमेंट अटकाए बैठी है, अब उन्हें छह गुना पैसा देना होगा। चोर ने सिम्स कंपनी और सनराइज कंपनी के सुपरवाइजरों का नाम लेते हुए कहा कि वे 2 लाख रुपए लेकर रात 9 बजे NH-46 के खंभे के पास रख दें। अगर पैसे दिए गए, तो चोर लैपटॉप वापस कर देगा, नहीं तो अगले टारगेट पर आकाश कोचिंग सेंटर का ताला टूटेगा।
कंपनी के अफसरों पर इल्जाम और चोर की शर्तें
खत में और भी चौंकाने वाले खुलासे थे। चोर ने आरोप लगाया कि कंपनी के अधिकारी नए ज्वाइन करने वाले लड़कों से शराब और सिगरेट के लिए पैसे लेते हैं और उन्हें नौकर की तरह इस्तेमाल करते हैं। इतना ही नहीं, चोर ने धमकी दी कि अगर पैसे नहीं दिए गए, तो यह शिकायत कंपनी के हेड ऑफिस तक पहुंचेगी। यानी, चोर सिर्फ चोर ही नहीं, कंपनी के "न्याय के मसीहा" बनने की कोशिश कर रहा है!
CCTV में दिखा चोर
जैसे ही पुलिस ने जांच को आगे बढ़ाया, उन्हें बाहर लगे CCTV कैमरों में एक संदिग्ध व्यक्ति नजर आया। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। अब देखना यह है कि क्या कंपनी चोर की शर्तें मानकर लैपटॉप वापस पाती है, या फिर आकाश कोचिंग सेंटर के ताले टूटते हैं।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक