MP में इस स्टेशन पर भी होगा वंदे भारत एक्सप्रेस का स्टॉपेज, सांसद दिखाएंगे हरी झंडी

यात्रियों की बढ़ती डिमांड को देखते हुए रेलवे ने कई बड़े बदलाव किए हैं। यात्रियों की सुविधाओं को लेकर अब भोपाल मंडल के नर्मदापुरम स्टेशन पर नागपुर-इंदौर-नागपुर वंदे भारत एक्सप्रेस का प्रायोगिक ठहराव दिया गया है।

author-image
Vikram Jain
एडिट
New Update
vande bharat express experimental halt narmadapuram station

वंदे भारत एक्सप्रेस। Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

BHOPAL. भारतीय रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधाओं को लेकर लगातार सेवाओं में विस्तार किया जा रहा है। यात्रियों की बढ़ती डिमांड के बाद रेलवे ने कई बड़े बदलाव भी किए हैं। यात्रियों की सुविधाओं और आरामदायक यात्रा सुनिश्चित करने के लिए प्रयास जारी है। अब रेलवे प्रशासन ने भोपाल मंडल के नर्मदापुरम स्टेशन पर नागपुर-इंदौर-नागपुर वंदे भारत एक्सप्रेस का प्रायोगिक ठहराव दिया गया है। जिसका शुभारंभ आज गुरुवार 30 जनवरी 2025 को किया जाएगा।

सांसद दिखाएंगे ट्रेन को हरी झंडी

नर्मदापुरम रेलवे स्टेशन पर आज गुरुवार को वंदे भारत एक्सप्रेस के प्रायोगिक ठहराव का शुभारंभ किया जाएगा। इस अवसर पर सांसद दर्शन सिंह चौधरी और राज्यसभा सांसद माया नारोलिया, गाड़ी संख्या 20912 नागपुर-इंदौर वंदे भारत एक्सप्रेस के नर्मदापुरम स्टेशन को हरी झंडी दिखाकर प्रायोगिक ठहराव का शुभारंभ करेंगे। यह कार्यक्रम शाम 07.00 बजे आयोजित होगा। नर्मदापुरम स्टेशन में वंदे भारत एक्सप्रेस का स्टॉपेज होने से यात्रियों के अब नागपुर और इंदौर जाने के लिए एक और ट्रेन उपलब्ध होंगी। 

सात घंटे में जबलपुर से रायपुर, नई वंदे भारत एक्सप्रेस से आसान सफर

खिरकिया स्टेशन पर 6 महीने के लिए बढ़ा इन ट्रेनों का स्टॉपेज, देखें लिस्ट

यात्रियों की सुविधा और क्षेत्रीय विकास

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया ने बताया कि रेलवे द्वारा यह कदम यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है। इस प्रायोगिक ठहराव से न केवल स्थानीय यात्रियों को बेहतर रेल सुविधाएं मिलेंगी, बल्कि क्षेत्रीय विकास में भी योगदान मिलेगा। रेल मंत्रालय द्वारा इस ठहराव को स्वीकृति दी गई है, जिससे नर्मदापुरम स्टेशन और आसपास के क्षेत्रों में रेल यात्रा को और सुगम बनाने का प्रयास किया गया है। इस कदम से नर्मदापुरम स्टेशन पर वंदे भारत एक्सप्रेस की सुविधा यात्रियों के लिए उपलब्ध होगी, जिससे यात्रा की गुणवत्ता में सुधार होगा।

ज्योतिर्लिंग के साथ द्वारका और शिर्डी की यात्रा, MP से चलेगी भारत गौरव पर्यटक ट्रेन, जानें टूर पैकेज

प्रयागराज महाकुंभ 2025: इटारसी से होकर चलेगी यह कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन, देखें शेड्यूल

Bhopal Railway News भोपाल रेलवे न्यूज नर्मदापुरम न्यूज वंदे भारत एक्सप्रेस भोपाल रेल मंडल होशंगाबाद सांसद दर्शन सिंह नर्मदापुरम स्टेशन