मंत्री विजय शाह पर असमंजस में BJP, देशभक्ति के जज्बे को देखे या आदिवासी वोट बैंक को

मध्यप्रदेश के कैबिनेट मंत्री विजय शाह के बयान ने कर्नल सोफिया कुरैशी के चयन की छवि को नुकसान पहुंचाया है। शाह के बयान से देशभक्ति, हिंदू-मुस्लिम एकता और महिला सशक्तीकरण का संदेश प्रभावित हुआ।

author-image
Sanjay Gupta
New Update
vijay shah statement
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मप्र के कैबिनेट मंत्री विजय शाह के बयान ने पीएम नरेंद्र मोदी के सारे किए धरे पर पानी फेरने का काम किया है। पीएम और सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत इसकी ब्रीफिंग के लिए मप्र की ही कर्नल सोफिया कुरैशी को उनकी देशभक्ति और काबिलियत के चलते चुना। कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिकां सिंह के सामने आने से देश में जबरदस्त देशभक्ति, हिंदू-मुस्लिम एकता और महिला सशक्तीकरण का संदेश गया। लेकिन इन सभी बातों पर मंत्री विजय शाह की एक मिनट की तीखी और बिगड़ी जुबान ने कबाड़ा कर दिया। बीजेपी को समझ नहीं आ रहा है कि वह देश में उठ रही देशभक्ति के जज्बों को देखते हुए शाह पर कड़ा फैसला ले या फिर आदिवासी वोट बैंक को संभाले।

आदिवासी नेता के कारण चल रहे मंत्री शाह

वैसे मंत्री शाह अभी से नहीं शुरू से ही ऐसे हैं, उनके बयान और कार्यशैली हमेशा विवादित रही है। लेकिन पार्टी उन्हें मालवा-निमाड़ में सबसे बड़े आदिवासी नेता होने के चलते ढो रही है। वह साल 2003 में बीजेपी सरकार बनने के बाद हर सरकार में लगातार मंत्री रहे हैं। उनके इसी तरह के विवादित बयान के कारण उन्हें तत्कालीन सीएम शिवराज सिंह के कार्यकाल में हटाया था लेकिन तब फिर अगले चुनाव में आदिवासी वोट बैंक के चलते फिर कैबिनेट में वापसी हो गई थी और चौहान अपनी पत्नी को लेकर दिए गए शाह के विवादित बयान को भी हंसी-मजाक बोलकर आगे निकल गए।

खबर यह भी...कांग्रेस पार्षद ने की मंत्री विजय शाह का मुंह काला करने वाले को 51 हजार का इनाम देने की घोषणा

राष्ट्रीय मुद्दा बन गया, बीजेपी की चुप्पी बन रही परेशानी

इस पूरे मामले में द सूत्र के खुलासे के बाद से ही राष्ट्रीय स्तर पर हड़कंप मच चुका है। कांग्रेस से लेकर बसपा नेता मायावती व अन्य दलों के नेता भी विरोध में आ चुके हैं। कांग्रेस इस्तीफा मांग रही है। वहीं बीजेपी की चुप्पी भी लोगों को हैरान कर रही है। भले ही बीजेपी संगठन ने शाह को बुलाकर फटकार लगा दी और उन्होंने बाद में माफी भी मांगी लेकिन इससे भी डेमेज कंट्रोल होते नहीं दिख रहा है। बीजेपी पदाधिकारी कुरैशी के मप्र स्थित निवास पर भी मिलने चले गए हैं। लेकिन मामला ठंडा होते नहीं दिख रहा है।

खबर यह भी...10 बार माफी मांगने के लिए तैयार हूं- सोफिया पर विवादित बयान पर बोले विजय शाह, नड्डा ने जताई नाराजगी

शाह के इन विवादित और भद्दे बयानों को देखिए

  • साल 2013 में तत्कालीन सीएम शिवराज सिंह की पत्नी साधना सिंह को लेकर बेहूदा टिप्पणी की थी, जिसके बाद उनका इस्तीफा हुआ लेकिन फिर आदिवासी वोट बैंक के चलते वापस आ गए।

  • एक कार्यक्रम में लड़कियों को टी-शर्ट बांटते हुए बयान दिया था कि इन्हें दो-दो दे दो, मुझे नहीं पता यह नीचे क्या पहनती है।

  • नर्मदापुरम के सतपुड़ा टाइगर रिजर्व (एसटीआर) के कोर एरिया में पूर्व वन मंत्री और विधायक विजय शाह ने चिकन पार्टी की थी। इस पर बाद में तूल पकड़ा तो सफाई दी कि - यहां पर स्टाफ रुकता है और यही पर वॉच टावर भी बन रहा है। इसे देखने के लिए मैं वहां गया था। वहां जो स्टाफ रहता है, वह खुद के लिए खाना बनाता और खाता है। मैं चिकन नहीं खाता और न ही बनवाया है।

  • इंदौर नगर निगम का भी उन पर करोड़ों का संपत्तिकर बकाया था इसके लिए उनकी जमीन पर नोटिस भी लगा था।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह | MP News | विजय शाह सोफिया कुरैशी बयान | Vijay Shah | vijay shah bayan

MP News नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश Vijay Shah विजय शाह vijay shah bayan जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह कर्नल सोफिया सोफिया कुरैशी विजय शाह सोफिया कुरैशी बयान