कर्नल सोफिया कुरैशी के भाई ने कहा-विजय शाह माफी लायक नहीं, पद से हटाएं पीएम

कर्नल सोफिया कुरैशी के भाई ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग की है कि मंत्री विजय शाह के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए और उन्हें पद से अलग किया जाए।

author-image
Abhilasha Saksena Chakraborty
New Update
Vijay Shah
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

MP News: मध्य प्रदेश के जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ दिए गए विवादास्पद बयान के कारण घिरे हुए हैं। इस बयान ने राजनीतिक तूफान मचा दिया है, जिसमें कांग्रेस समेत कई विपक्षी पार्टियों ने मंत्री के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन शुरू कर दिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के आदेश पर मंत्री विजय शाह के खिलाफ इंदौर के मानपुर थाने में FIR दर्ज की गई है।

माफी योग्य नहीं

कर्नल सोफिया कुरैशी के चाचा और चचेरे भाई ने मंत्री विजय शाह के बयान की कड़ी निंदा की है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, और रक्षा मंत्री से मांग की है कि मंत्री विजय शाह के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए और उन्हें पद से अलग किया जाए। सोफिया के चचेरे भाई बंटी सुलेमान ने कहा कि मंत्री का बयान निंदनीय और माफी योग्य नहीं है। उन्होंने बताया कि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भी उनसे मंत्री पर कार्रवाई करने को कहा है।

ये भी पढ़ें:

मंत्री विजय शाह पहुंचे सुप्रीम कोर्ट – कर्नल सोफिया पर टिप्पणी मामले में दर्ज FIR को रद्द करने की लगाई गुहार

शाह ने मांगी माफी

नौगांव भाजपा जिला अध्यक्ष चंद्रभान सिंह ने कहा कि पार्टी आलाकमान ने मंत्री के बयान को गंभीरता से लिया है। मंत्री विजय शाह को संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा के बुलावे पर पार्टी मुख्यालय तलब किया गया, जहां उन्हें फटकार लगाई गई। शाह ने माफी मांगी और भविष्य में ऐसी गलती न दोहराने का आश्वासन दिया।

क्या बोले थे शाह

मंत्री विजय शाह ने इंदौर के महू क्षेत्र में हलमा कार्यक्रम के दौरान कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर विवादित बयान दिया था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। बाद में उन्होंने कहा कि उनके भाषण को गलत संदर्भ में न लिया जाए और उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने उनकी बहनों के सम्मान की रक्षा की है।

ये भी पढ़ें:

मंत्री विजय शाह का इस्तीफा देने से इनकार, पीएम मोदी और गृह मंत्री शाह से बात के बाद लेंगे फैसला

इस्तीफे की मांग

कांग्रेस ने मंत्री विजय शाह से इस्तीफा मांगा है। पार्टी ने कहा कि मंत्री के बयान ने समाज में नफरत फैलाई है और इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। विपक्ष ने इसे सरकार की छवि को धक्का पहुंचाने वाला कदम बताया है।

MP News नरेंद्र मोदी अमित शाह मध्य प्रदेश पीएम विजय शाह कर्नल सोफिया