MP News : मध्य प्रदेश के जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह इन दिनों जबरदस्त विवादों में घिर गए हैं। भारतीय सेना की महिला अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर दिए गए विवादित बयान के चलते न सिर्फ विपक्ष बल्कि अब उनके खुद के दल और मध्य प्रदेश हाईकोर्ट भी सख्त रुख अपना चुके हैं।
बयान के बाद से राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है। इस बयान को लेकर कई राजनीतिक और सामाजिक संगठनों ने प्रदर्शन किए हैं और मंत्री को बर्खास्त करने की मांग तेज़ हो गई है।
उमा भारती ने की मंत्री पद से बर्खास्तगी की मांग
मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी की वरिष्ठ नेता उमा भारती ने विजय शाह के बयान की आलोचना करते हुए उन्हें तुरंत मंत्री पद से हटाने की मांग की है।
उमा भारती ने स्पष्ट कहा कि इस तरह के गैर-जिम्मेदाराना बयान न केवल भारतीय सेना की गरिमा को ठेस पहुंचाते हैं, बल्कि इससे सरकार की छवि भी धूमिल होती है। उन्होंने इसे देश की सांप्रदायिक सौहार्द के खिलाफ भी बताया।
खबर यह भी : कर्नल सोफिया को लेकर दिए बयान पर बवाल, अब मंत्री विजय शाह ने दी सफाई
हाईकोर्ट ने लिया स्वत: संज्ञान
इस मामले में मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने स्वत: संज्ञान लेते हुए मंत्री विजय शाह के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए। अदालत की जस्टिस अतुल श्रीधरन और जस्टिस अनुराधा शुक्ला की डबल बेंच ने यह निर्देश राज्य के महाधिवक्ता प्रशांत सिंह को दिए हैं।
खबर यह भी : पहले साधना सिंह पर डबल मीनिंग बात से नपे थे मंत्री विजय शाह, अब कर्नल सोफिया पर बिगड़े बोल
कांग्रेस का मोर्चा, थाने में शिकायत दर्ज
मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने श्यामला हिल्स थाने में पहुंचकर विजय शाह के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि मंत्री का बयान देश की एकता और अखंडता के खिलाफ है और उन पर आईपीसी की धारा 153्र जैसी धाराएं लगाई जानी चाहिए।
कांग्रेस का आरोप है कि बयान पूरी तरह सांप्रदायिक और महिला विरोधी है। इस मुद्दे पर वीडियो क्लिप वायरल होने के बाद विपक्ष और आमजन में भारी आक्रोश देखा जा रहा है।
खबर यह भी : कर्नल सोफिया को लेकर दिए बयान पर बवाल, अब मंत्री विजय शाह ने दी सफाई
राजनीतिक भविष्य पर संकट
विजय शाह की यह जुबानी चूक उनके राजनीतिक करियर पर गंभीर असर डाल सकती है। पार्टी सूत्रों के अनुसार, बीजेपी आलाकमान भी इस मामले को लेकर नाराज़ है और जल्द कोई कठोर निर्णय लिया जा सकता है।
खबर यह भी : NEWS STRIKE: कर्नल सोफिया कुरैशी पर मंत्री का विवादित बयान, बीजेपी मौन, क्या दिल्ली से होगी बड़ी कार्रवाई ?
कर्नल सोफिया कुरैशी कौन हैं?
- भारत की पहली महिला अधिकारी जिन्होंने विदेशी सैन्य अभ्यास में सेना का नेतृत्व किया।
- संयुक्त राष्ट्र मिशन और कई अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रमों में हिस्सा लिया।
- भारतीय सेना में काबिल अफसरों में गिनी जाती हैं।विजय शाह सुर्खियों में | विजय शाह सोफिया कुरैशी बयान | इस्तीफा