/sootr/media/media_files/2025/06/04/DkjDQIqO2ZlAlSdvdZip.jpeg)
The sootr
MP News : मध्यप्रदेश के कैबिनेट मंत्री विजय शाह द्वारा कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर दिए गए विवादित बयान की जांच अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच गई है। यह मामला अब सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर गठित विशेष जांच टीम (एसआईटी) के पास पहुंच चुका है। एसआईटी (SIT) ने मंत्री विजय शाह से पूछताछ करने की तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए जल्द ही उन्हें आधिकारिक नोटिस जारी किया जाएगा।
कर्नल सोफिया कुरैशी पर दिए गए बयान की फॉरेंसिक जांच
कर्नल सोफिया कुरैशी से संबंधित विवादित बयान पर एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। बयान का एक वीडियो सामने आया था, जिसे अब प्रमाणिकता की जांच के लिए केंद्रीय फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (सीएफएसएल) भोपाल भेजा गया है। इससे पहले, वीडियो को रीजनल फॉरेंसिक लैब में भेजा गया था, लेकिन वहां इसे तकनीकी जांच के लिए उपयुक्त नहीं पाया गया। अब सीएफएसएल में जांच के बाद इस बयान की सत्यता की पुष्टि की जाएगी।
खबर यह भी : मंत्री विजय शाह का बयान, फिर 3 बार माफी वीडियो और एक लिखित ही सबूत, SIT को और क्या चाहिए
एसआईटी का विजय शाह से पूछताछ का फैसला
इस पूरे मामले में एसआईटी ने विजय शाह के बयान की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए उनसे पूछताछ करने का निर्णय लिया है। सूत्रों के अनुसार, जांच के दौरान विजय शाह के कथनों को पहले स्टेटस रिपोर्ट में शामिल नहीं किया गया था, लेकिन अब अगली जांच प्रक्रिया के तहत एसआईटी महू का दौरा फिर से करेगी। मंत्री विजय शाह से बयान दर्ज किया जाएगा।
खबर यह भी :मंत्री विजय शाह का बयान, फिर 3 बार माफी वीडियो और एक लिखित ही सबूत, SIT को और क्या चाहिए
एसआईटी प्रमुख प्रमोद वर्मा का नेतृत्व
पुलिस मुख्यालय के सूत्रों के अनुसार, एसआईटी प्रमुख प्रमोद वर्मा का हाल ही में तबादला सागर से जबलपुर किया गया है। हालांकि, एसआईटी के नेतृत्व में कोई बदलाव नहीं हुआ है, और प्रमोद वर्मा टीम की कमान संभालते रहेंगे।
खबर यह भी : 17 दिन बाद नजर आए मंत्री विजय शाह, खंडवा दुष्कर्म पीड़िता के घर पहुंचे, बोले-पीड़िता मेरी बेटी जैसी
एसआईटी द्वारा की जा रही जांच
एसआईटी की टीम ने इस मामले में मंत्री विजय शाह के बयान को लेकर अपनी जांच प्रक्रिया तेज कर दी है। इसके अलावा, वीडियो की प्रमाणिकता की जांच पूरी होने के बाद यह देखा जाएगा कि क्या यह बयान मंत्री के सार्वजनिक बयान के अनुरूप था या नहीं। यदि वीडियो सत्य पाया गया, तो मंत्री से पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
खबर यह भी : आखिर कहां हैं जनजातीय मंत्री विजय शाह, उनकी गैरमौजूदगी से ये बड़े काम अटकेमध्यप्रदेश के वन मंत्री विजय शाह | मध्य प्रदेश