संजय गुप्ता @ INDORE
कांग्रेस के पूर्व विधायक संजय शुक्ला ( Sanjay Shukla ) बीजेपी के हो गए हैं। शनिवार को बीजेपी दफ्तर भोपाल ( BHOPAL ) में हुए आयोजन में पूर्व गृहमंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ( Former Home Minister Doctor Narottam Mishra ) ने शुक्ला को बीजेपी में शामिल करने की औपचारिकता के दौरान नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ( Kailash Vijayvargiya ) को उन्हें बीजेपी का दुपट्टा पहनाने के लिए कहा। इस दौरान विजयवर्गीय ने हंसते हुए उनकी पीठ पर हाथ मारते हुए कहा- तुम्हारी गाली सुनी और तुम्हें ही बीजेपी में ले रहा हूं। इस पर शुक्ला ने पैर छूते हुए कहा कि आपका ही बच्चा हूं।
ये खबर भी पढ़िए...भोपाल के वल्लभ भवन में फिर लगी आग, फायर अमला मौके पर
विधानसभा चुनाव में शुक्ला और विजयवर्गीय के बीच खूब चली तनातनी
विधानसभा चुनाव के दौरान इंदौर एक से संजय शुक्ला और कैलाश विजयवर्गीय आमने-सामने थे। जब विजयवर्गीय का टिकट इंदौर एक से घोषित हुआ तब शुक्ला ने कहा था कि मैं भी आकाश की तरह कैलाशजी का बेटा हूं, लेकिन उन्होंने राजनीतिक बलि ले ली। इसके बाद भी शुक्ला लगातार उन पर हमले करते रहे। हालांकि विजयवर्गीय ने उन्हें लगातार माफ करने की नीति पर काम किया। चुनाव जीतने के बाद भी कहा था कि मैं संजय को साथ लेकर इंदौर एक में विकास करना चाहता हूं।
शुक्ला बोले बीजेपी में रहकर करूंगा जनसेवा
उधर बीजेपी में शामिल होते शुक्ला ने कहा कि बीजेपी मेरा परिवार था और मैं अब परिवार में वापस आया हूँ। मुझे उस वक़्त बहुत बुरा लगा जब राम मंदिर का आमंत्रण कांग्रेस ने ठुकराया था, अब मैं बीजेपी में रहकर जनता की सेवा करूँगा।
ये खबर भी पढ़िए...सुरेश पचौरी, गजेंद्र सिंह राजूखेड़ी और संजय शुक्ला ने ज्वाइन की BJP
शुक्ला के पिता जनसंघ के मजबूत नेता रहे हैं
शुक्ल के पिता पंडित विष्णु शुक्ला जनसंघ के समय से मजबूत नेता रहे हैं। बीजेपी के टिकट पर वह चुनाव भी लड़े हालांकि चुनाव जीत नहीं सके। संजय शुक्ला के के चाचा भी बीजेपे टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं । वहीं रिश्ते में उनके चचेरे भाई गोलू शुक्ला बीजेपी के टिकट से विधानसभा तीन के विधायक भी इस बार चुने गए हैं। इस तरह उनका पूरा परिवार शुरू से ही बीजेपी वाला रहा है।
ये खबर भी पढ़िए...लोकसभा चुनाव 2024 से पहले मध्य प्रदेश को एक और वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात
अयोध्या की यात्रा कराते हैं शुक्ला, सबसे ज्यादा धार्मिक आयोजन भी
कांग्रेस में रहकर सबसे ज्यादा धार्मिक आयोजन कराने वाले शुक्ला ही है। सबसे ज्यादा इंदौर एक में कथाएं उन्होंने ही कराई है। वह हर महीने अयोध्या, काशी यात्रा भी कराते हैं। यानि कांग्रेस में रहकर भी बीजेपी की तरह काम करने की शैली शुरू से ही शुक्ला की रही है।