यात्रियों के लिए खुशखबरी : वीरांगना लक्ष्मीबाई साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की सेवा बढ़ाई

रेलवे ने वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-पुणे साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की सेवाओं को दिसंबर 2025 तक बढ़ा दिया है। भारतयी रेलवे ने यात्रियों की बढ़ती मांग को देखते हुए ये बड़ा निर्णय लिया गया है।

author-image
Jitendra Shrivastava
New Update
jhansi-pune-weekly-special-train

Photograph: (THESOOTR)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

भारतीय रेलवे ने वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-पुणे साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (Train 01922-01921) की सेवाओं का विस्तार किया है। अब यह ट्रेन 31 दिसंबर 2025 तक चलेगी। इस विस्तार से पश्चिम मध्य रेलवे के प्रमुख स्टेशनों जैसे बीना, विदिशा, रानी कमलापति, नर्मदापुरम और इटारसी के यात्रियों को लाभ होगा। ट्रेन अब झांसी और पुणे के बीच अधिक समय तक चलेगी।

हर बुधवार को पुणे से चलेगी ये ट्रेन 

ट्रेन 01922 ( वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-पुणे ) हर बुधवार को 2 जुलाई से 31 दिसंबर तक 27 फेरों के लिए चलेगी। वहीं, ट्रेन 01921 (पुणे-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी) हर गुरुवार को पुणे से 3 जुलाई से एक जनवरी 2026 तक 27 फेरों के लिए संचालित होगी।

ये खबरें भी पढ़ें...

मध्यप्रदेश के 10 जिलों में गंभीर सूखा, भविष्य में जलवायु संकट का खतरा

मध्यप्रदेश के इन शहरों में जल्द दौडेंगी इलेक्ट्रिक बसें, केंद्र सरकार से मिली स्वीकृति

पुणे-झांसी की यात्रा करने वालों को फायदा 

यह ट्रेन विशेष रूप से उन यात्रियों के लिए फायदेमंद होगी, जो इन स्टेशनों से पुणे और झांसी की ओर यात्रा करते हैं। इस कदम से रेलवे ने यात्रियों की सुविधा बढ़ाने और ट्रेन की क्षमता को अधिकतम करने की कोशिश की है।

ये खबरें भी पढ़ें...

प्रदेश अध्यक्ष चुनाव के बीच बीजेपी ने चमकाया लोकतांत्रिक चेहरा

इंदौर में कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी पर कलेक्टर ने लगाई रासुका, 10 हजार का इनाम भी है

FAQ- सामान्य प्रश्न

वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-पुणे साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की सेवाएं कब तक बढ़ाई गई हैं?
यह ट्रेन अब 31 दिसंबर 2025 तक चलाई जाएगी।
ट्रेन 01922 और 01921 के फेरों में कितनी बढ़ोतरी की गई है?
ट्रेन 01922 और 01921 की सेवाएं अब 27 फेरों के लिए बढ़ाई गई हैं।
इस ट्रेन का लाभ किन-किन स्टेशनों के यात्रियों को मिलेगा?
बीना, विदिशा, रानी कमलापति, नर्मदापुरम और इटारसी जैसे प्रमुख स्टेशनों के यात्रियों को इस ट्रेन का लाभ मिलेगा।

 

भारतीय रेलवे पश्चिम मध्य रेलवे साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन रानी कमलापति यात्रियों की सुविधा