/sootr/media/media_files/2025/11/27/cm-mohan-yadavs-action-against-vit-sehore-2025-11-27-18-11-58.jpg)
Photograph: (the sootr)
नफीस खान@सीहोर
मध्य प्रदेश के सीहोर जिले से बड़ी खबर है। सुर्खियों में बने वीआईटी यूनिवर्सिटी के एक प्रोफेसर का शव किराए के मकान में मिला है। मृतक की पहचान संगराम केसरी दास (43) पिता पुरन चंद्र दास के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वे वीआईटी कॉलेज में छात्रों को इलेक्ट्रॉनिक्स पढ़ाते थे। वहीं पुलिस प्रोफेसर की मौत के कारणों की भी गहनता से जांच कर रही है।
वीआईटी के डीन सुरेश एम ने बताया कि प्रोफेसर संगराम केसरी दास की मृत्यु सीहोर के चाणक्यपुरी में कृपाल सिंह वर्मा के मकान में हुई थी। वे ओडिशा के रहने वाले थे, जो सीहोर में किराए के मकान पर रह रहे थे। वहीं डीन ने यह भी स्पष्ट किया कि मृतक प्रोफेसर का वीआईटी कॉलेज में हुई घटना से कोई संबंध नहीं है।
एमपी सरकार के दो साल पूरे होने पर सर्वे में शामिल होने के लिए फोटो पर क्लिक करें...
यह खबरें भी पढ़ें...
VIT University कैंपस में बीमार पड़े कई छात्र ! क्या पीलिया है वजह ? कॉलेज पर क्या लगे आरोप ?
वीआईटी कॉलेज में फूंके वाहन, कैंपस में पीलिया फैलने पर भड़के थे छात्र
/sootr/media/post_attachments/web2images/521/2025/11/27/6bd3e929-cd0c-481c-a6f6-dbab36d24c7a_1764237526679-933887.jpg)
सुर्खियों में VIT यूनिवर्सिटी
गौरतलब है कि सीहोर के आष्टा में स्थित वीआईटी यूनिवर्सिटी बीते कुछ दिनों से सुर्खियों में है। वजह छात्रों और प्रबंधन के बीच विवाद का है। बीते मंगलवार रात छात्रों ने खाना और पानी की खराब गुणवत्ता को लेकर कॉलेज परिसर में जमकर तोड़फोड़ और आगजनी की थी।
आरोप है कि गंदे पानी और भोजन की वजह से कई छात्रों को पीलिया हो गया। समस्या बताने पर प्रबंधन के लोगों ने छात्रों के साथ मारपीट की, जिससे माहौल और उग्र हो गया। यूनिवर्सिटी में रातभर हंगामा हुआ। गुस्साए छात्रों ने कैंपस में विरोध प्रदर्शन किया। कई स्थानों पर आगजनी और जमकर तोड़फोड़ की गई।
VIT यूनिवर्सिटी में हंगामा और प्रोफेसर की मौत को ऐसे समझें
|
छात्रों के साथ मारपीट करते दिखे वार्डन-गार्ड
घटना के दौरान मिले वीडियो में कुछ वार्डन-गार्ड, छात्रों के साथ मारपीट करते हुए दिखाई दिए। इस पर प्रशांत कुमार पांडे और अन्य के विरुद्ध कई धाराओं में अपराध दर्ज किया गया। कॉलेज प्रबंधन से परिसर में हुए नुकसान का आवेदन मिला है जिसके आधार पर थाना में बलवा, आगजनी, तोड़फोड़ समेत अन्य धाराओं में अपराध दर्ज किया गया।
विश्वविद्यालय विनियामक आयोग ने लिया संज्ञान
इस पूरे मामले में मप्र निजी विश्वविद्यालय विनियामक आयोग ने संज्ञान लिया। मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति गठित की। भोपाल के हमीदिया कॉलेज के प्राचार्य प्रो. अनिल शिवानी को समिति का अध्यक्ष बनाया है। एमवीएम के प्राध्यापक प्रो. संजय दीक्षित को सदस्य और जीएमसी प्रोफेसर डॉ. लोकेंद्र दवे सदस्य बनाए गए। आयोग ने जांच दल को तीन दिन में रिपोर्ट सौंपने को कहा है।
यह खबरें भी पढ़ें...
जनसंपर्क विभाग में बगावत: बाहरी दखल के खिलाफ कलमबंद हड़ताल, सरकार की मुश्किलें बढ़ीं
CM ने दिए जांच के निर्देश
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने VIT कॉलेज मामले में एक्शन लिया है। उन्होंने सीहोर जिले की प्रभारी मंत्री कृष्णा गौर को VIT कैंपस निरीक्षण के निर्देश दिए। साथ ही जिला प्रशासन को भी हॉस्टल में भोजन और पेयजल समस्याओं का निराकरण करने को कहा है।
सीएम ने उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार को सभी निजी विश्वविद्यालयों की जांच करने के निर्देश दिए हैं। ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। छात्र हितों से जुड़ी हर समस्या का समाधान किया जा सके
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us
/sootr/media/post_attachments/72d09310-f71.png)