सीहोर के पास स्थित VIT भोपाल यूनिवर्सिटी में पानी का महा संकट बना हुआ है। हालात यह हैं कि छात्रों को टॉयलेट में फ्लश करने के लिए भी पानी उपलब्ध नहीं है। जल संकट के इस हालात से परेशान छात्रों ने शुक्रवार की देर रात यूनिवर्सिटी कैंपस में हंगामा कर दिया। खबर है कि यूनिवर्सिटी प्रशासन की लापरवाही से नाराज छात्रों ने यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार के साथ भी हाथापाई की है। हालांकि यूनिवर्सिटी प्रशासन ने इससे पूरी तरह इनकार किया है। इधर पानी से परेशान करीब 8 से 10 हजार छात्र अब यूनिवर्सिटी छोड़कर घर लौटने को मजबूर हो रहे हैं।
पानी के लिए परेशान हैं छात्र
भोपाल इंदौर हाईवे पर आष्टा के पास कोठरी कलां में स्थित VIT भोपाल यूनिवर्सिटी में इंजीनियरिंग सहित दूसरे कई स्ट्रीम के हजारों बच्चे पढ़ाई करते हैं। बड़ी संख्या में बच्चे हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रहे हैं। लंबे समय से यह यूनिवर्सिटी छात्रों की असुविधाओं को लेकर विवादों में रहती आई है। इस बार भी गर्मियां शुरू होते ही यूनिवर्सिटी में पानी का संकट पैदा हो गया है। हालांकि यूनिवर्सिटी प्रशासन का दावा है कि वह अपने स्तर पर छात्रों को पानी उपलब्ध कराने की पूरी कोशिश कर रही है। इसके बावजूद छात्रों को पीने तक के पानी का संकट बना हुआ है। इधर यूनिवर्सिटी प्रशासन ने अपने ऑफिशियल ग्रुप में SOP जारी करते हुए छात्रों से आग्रह किया है कि वह टॉयलेट में फ्लश नहीं करें, ताकि पानी की कमी ना हो। इसके अलावा छात्रों से बार-बार और बेवजह पानी का उपयोग न करने का निर्देश भी यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट ने छात्रों को दिया है।
ये खबर भी पढ़िए...
पं. रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी समेत 3 और कॉलेजों में होगा B.Ed, 13 संस्थानों की अनुमति लंबित
गुस्साए छात्रों ने किया हंगामा
पानी की लगातार मांग करने के बावजूद छात्रों की समस्या पर किसी तरह का ध्यान नहीं दिए जाने से परेशान VIT BHOPAL UNIVERSITY के छात्रों ने शुक्रवार की देर रात यूनिवर्सिटी कैंपस में हंगामा कर दिया। बताया जा रहा है कि हंगामे के दौरान नाराज छात्रों ने यूनिवर्सिटी के रजिस्टर से भी हाथापाई की। इधर समस्या बढ़ते देख यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट ने हॉस्टल में रहने वाले छात्रों को अपने घर जाने के निर्देश दिए हैं। यूनिवर्सिटी से जुड़े अमित सिंह के अनुसार यूनिवर्सिटी में किसी तरह का विवाद नहीं हुआ है। यूनिवर्सिटी अपनी ओर से छात्रों को पर्याप्त पानी उपलब्ध कराने की कोशिश कर रही है। क्योंकि छात्रों के एग्जाम हो चुके हैं, इसलिए उनका घर जाने के लिए कहा गया है।
छात्रों के हंगामे का वीडियो देखिए
भोपाल vit college में देर रात हंगामा
— TheSootr (@TheSootr) May 25, 2024
अपनी मांगों को लेकर छात्र कर रहे थे प्रदर्शन
.
.#vitcollegebhopal #bhopal #vitcollege #DrMohanYadav #CMMadhyaPradesh #TheSootr @highereduminmp @Indersinghsjp @DrMohanYadav51 pic.twitter.com/negKpHCDGG
ये खबर भी पढ़िए...
पोहे के पर्याय इंदौर में ही हुई पोहे की कमी, जानें क्या है वजह
यूनिवर्सिटी द्वारा जारी SOP देखिए
thesootr links
VIT यूनिवर्सिटी में जल संकट
VIT यूनिवर्सिटी में छात्रों का हंगामा
VIT यूनिवर्सिटी में हंगामा