ESB का 7411 पदों पर पुलिस आरक्षक भर्ती का रिजल्ट क्यों रुका और कब आएगा

पुलिस आरक्षक भर्ती 2023 के रिजल्ट को लेकर 'द सूत्र' ने अधिकारियों से बात की तो इसमें दो बड़े कारण सामने आए हैं। उम्मीद है कि सप्ताह भर के भीतर ही यह कारण सुलझ जाएंगे और रिजल्ट आएगा।

author-image
Sanjay Gupta
New Update
thesootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

कर्मचारी चयन मंडल (ESB) भोपाल द्वारा पुलिस आरक्षक भर्ती 2023 का रिजल्ट तैयार है। इसे पहले 26 जनवरी तक जारी करने की तैयारी थी, लेकिन चेयरमैन की व्यस्तता के बाद इसे कुछ दिन के लिए होल्ड किया गया था। फिर चेयरमैन आ गए लेकिन रिजल्ट नहीं आया। इसकी क्या वजह है। इसके लिए द सूत्र ने अधिकारियों से बात की तो इसमें दो बड़े कारण सामने आए। उम्मीद है कि सप्ताह भर के भीतर ही यह कारण सुलझ जाएंगे और रिजल्ट आएगा। लेकिन एक पेंच राजनीतिक और विधिक होने के चलते पक्का कुछ भी नहीं है। हां लेकिन रिजल्ट बना हुआ रखा है। 

खबर यह भी... कर्मचारी चयन मंडल : लंबे इंतजार के बाद ईएसबी इस महीने करेगी दो भर्ती परीक्षाओं का आयोजन

तो इसलिए रुका पुलिस भर्ती का रिजल्ट

इसका सबसे बड़ा कारण है 28 जनवरी को जबलपुर हाईकोर्ट का 87-13 फीसदी को लेकर आया फैसला। इसमें यूथ फॉर इक्वलिटी की याचिका खारिज हो गई। इसके बाद ओबीसी वर्ग से लगातार 27 फीसदी आरक्षण लागू करने की मांग उठी है। इसमें राजनीति तेज हो गई है। इस फैसले को लेकर ईएसबी और जीएडी के बीच में लगातार चर्चा चल रही है और इसमें विधि विभाग भी शामिल है। रिजल्ट में कहीं 13 फीसदी को अनहोल्ड तो नहीं करना है और 27 फीसदी ओबीसी को तो सीट नहीं देना है। यदि मौजूदा स्थिति 87-13 फीसदी से ही रिजल्ट देना है तो फिर इसमें हाईकोर्ट, सुप्रीम कोर्ट के किसी फैसले संबंधी लाइन लिखनी है क्या, जैसे पहले के रिजल्ट में लिखी गई है। ईएसबी के विविध पत्राचार में 18105 याचिका का ही नंबर लिखा हुआ था, जो वही यूथ फॉर इक्वलिटी की याचिका है, जो खारिज हो चुकी है। इन्हीं सभी बिंदुओं पर विचार- विमर्श चल रहा है। इसके लिए ईएसबी ने रिजल्ट को होल्ड किया है। विधिक विभाग इसे लेकर जीएडी को जानकारी देगा और फिर वह ईएसबी को इसे लेकर निर्देश देगा, इसके बाद यह रिजल्ट जारी होगा। 

खबर यह भी... मप्र पुलिस भर्ती: 7500 सिपाही और 500 ऑफिस स्टाफ की भर्ती जल्द

दूसरा बड़ा कारण राजा भैया

इसी के साथ एक और कारण है रिजल्ट होल्ड होना का, वह है जेल प्रहरी के टॉपर राजा भैया प्रजापति। इन्हें 100 में से 101.66 फीसदी नंबर आए। ईएसबी की एक टीम तैयार रिजल्ट को एनालिस कर रही है कि कहीं रिजल्ट में फिर ऐसा कोई बिंदु तो नहीं आ रहा है कि अनयूजवल हो। जिससे बाद में हंसी का पात्र बने और जवाब देना मुश्किल हो जाए। इसके लिए तकनीकी टीम रिजल्ट को एक बार और क्रॉस चेक कर रही है। खासकर मेरिट होल्डर उम्मीदवारों के रिकॉर्ड देखे जा रहे हैं। 

खबर यह भी... जेल प्रहरी में 101.66 नंबर लाने वाले राजा भैया ने खोली ESB की आंखें

ईएसबी डायरेक्टर ने यह बताया

ईएसबी डायरेक्टर साकेत मालवीय ने कहा कि पुलिस भर्ती का रिजल्ट तैयार है, जबलपुर हाईकोर्ट के फैसले के तहत जीएडी और विधि विभाग के बीच चर्चा चल रही है और वहीं टेक्निकल टीम रिजल्ट को एनालिस कर रही है। ईएसबी केवल परीक्षा कराकर रिजल्ट जारी करता है। नीतिगत फैसले शासन स्तर से ही होते हैं, उन्हीं के निर्देशानुसार तय नीति पर रिजल्ट जारी होता है। उम्मीद है कुछ ही दिन में इस मुद्दे पर निर्देश मिल जाएंगे, और तैयार रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

मध्य प्रदेश MP News एमपी कर्मचारी चयन मंडल esb bhopal ईएसबी कर्मचारी चयन मंडल ( ESB ) जेल प्रहरी वन रक्षक टॉपर राजा भैया मप्र पुलिस आरक्षक भर्ती ईएसबी डायरेक्टर साकेत मालवीय मध्य प्रदेश समाचार