Facebook-Whatsapp पर दो महीने बातचीत के बाद पत्नी ने पति को रंगे हाथ पकड़ा, फिर जो हुआ

ग्वालियर में पत्नी ने फेक आईडी बनाकर फेसबुक-वॉट्सएप पर पति की असलियत पकड़ी। विवाद के बाद मामला महिला थाने तक पहुंचा, जहां एक महीने की काउंसिलिंग कराई गई। इस काउंसिलिंग के दौरान दोनों ने अपनी गलतियों को समझा और एक दूसरे को माफ किया।

author-image
Reena Sharma Vijayvargiya
New Update
The sootr

The sootr

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

MP News : ग्वालियर के माधौगंज क्षेत्र में एक 23 वर्षीय युवती ने पति की वफादारी पर शक के बाद सोशल मीडिया पर फेक आईडी बनाकर पति को रंगे हाथ पकड़ा। पति दो महीने तक फेसबुक और वॉट्सएप पर उसी फर्जी आईडी को अपनी गर्लफ्रेंड समझकर बातचीत करता रहा। जब वह मिलने पहुंचा, तो सामने उसकी पत्नी ही बैठी मिली। झगड़े के बाद मामला महिला थाना पहुंचा, जहां एक महीने की काउंसिलिंग के बाद रिश्ता बच पाया।

पति-पत्नी के बीच विवाद का पूरा मामला :-

शक से जासूसी तक की यात्रा

माधौगंज इलाके की 23 वर्षीय महिला की 2021 में अरेंज मैरिज हुई थी। पति प्राइवेट कंपनी में सेल्स एग्जीक्यूटिव है। शादी के बाद से पत्नी को पति की संदिग्ध गतिविधियों पर शक था। फोन पर हमेशा व्यस्त रहना, मोबाइल लॉक रखना, और देर रात तक वॉट्सएप चैटिंग करना शक को और बढ़ाता गया।

खबर यह भी : इंस्टाग्राम फेक आईडी से सहेली ने किया झूठा प्यार, लड़का बनकर करती थी चैट, किया सुसाइड

पति हर बार पत्नी को विश्वास दिलाता था, "मैं बस तुम्हारा हूं," लेकिन पत्नी के मन से शक खत्म नहीं हुआ। उसने पति की सच्चाई जानने के लिए सोशल मीडिया पर फेक आईडी बनाने का निश्चय किया।

फेक आईडी का जाल और पति का फंसना

पत्नी ने बहन के डॉक्यूमेंट से नया सिम कार्ड लिया और फेसबुक पर सुंदर लडक़ी की फर्जी प्रोफाइल बनाई। इस फेक आईडी से उसने पति को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी, जिसे पति ने स्वीकार कर लिया। पति ने फर्जी आईडी को अपना प्यार समझकर करीब दो महीने तक बातचीत की। इस दौरान उसने खुद को कुंवारा बताया और मल्टीनेशनल कंपनी में नौकरी करने वाला बताया।

खबर यह भी : एमपी में कांग्रेस से जुड़े सैकड़ों वकीलों ने फेसबुक को दिए नोटिस, हटाओ करप्शननाथ की फेक आईडी, साथ ही बनाने वाले की भी पहचान बताओ

वॉयस कॉल और बहन की मदद

जब पति ने वॉयस कॉल करने की जिद की, तो पत्नी ने अपनी बहन से आवाज बदलवा कर बातचीत कराई। अंतत: दोनों के बीच मिलने का समय तय हुआ।

रेस्टोरेंट पर असली चेहरा देखकर पति स्तब्ध

कुछ दिन पहले जब पति रेस्टोरेंट पहुंचा, तो वह सामने पत्नी को बैठा देख दंग रह गया। पत्नी ने कहा, "जिस लडक़ी से तुम मिलने आए हो, वही मैं हूं।" इस खुलासे से दोनों के बीच झगड़ा हुआ और मामला महिला थाना तक पहुंचा।

खबर यह भी : रायपुर में आरोपी समीर अहमद अरेस्ट, एक हफ्ते से लड़की से गाली-गलौज कर रहा था, फेक आईडी बनाकर लड़की की आपत्तिजनक फोटो ली थीं

महिला थाना में मामले का समाधान 

The sootr
The sootr

 महिला थाना प्रभारी दीप्ति तोमर के नेतृत्व में मामले को परामर्श केंद्र भेजा गया। काउंसलर महेंद्र शुक्ला, सबा खान और अर्चना शर्मा ने पति-पत्नी के बीच एक महीने तक परामर्श किया।

परामर्श के दौरान पति ने अपनी गलती मानी और वादा किया कि वह भविष्य में ऐसा नहीं करेगा। पत्नी ने माफ कर दिया और अब दोनों अपने घर खुशी-खुशी रहते हैं।

खबर यह भी : सोशल मीडिया पर रणवीर इलाहाबादिया की माफी पोस्ट ने मचाया हंगामा, फैंस हुए नाराज

सोशल मीडिया फेक आईडी से पकड़े गए अन्य मामले 

केस 1 :- एक रिटायर्ड फौजी की पत्नी ने पति की नौकरानी से चैटिंग देख काउंसिलिंग कर रिश्ता बचाया।

केस 2 :- सिटी सेंटर निवासी महिला ने छह महीने बाद फेक फेसबुक आईडी से पति की सच्चाई सामने लाई।

(सभी मामले परामर्श के बाद सुलझ गए।)

 इंटाग्राम फेक आईडी | काउंसलिंग | परिवार | फेक आईडी पर केस

ग्वालियर सोशल मीडिया काउंसलिंग परिवार इंटाग्राम फेक आईडी फेक आईडी पर केस