पति की कमाई से बनी महिला SI को उसके लुक से आने लगी शर्म, मांगा तलाक

भोपाल में पति ने पत्नी को पढ़ा लिखाकर सब-इंस्पेक्टर बनाने में मदद की। अब महिला SI का कहना है कि उसके पति के लुक से उसे शर्मिंदा होना पड़ता है इसलिए उसे तलाक चाहिए।

author-image
Sandeep Kumar
New Update
wife seeks divorce feels
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

BHOPAL. भोपाल के फैमिली कोर्ट में एक चौंकाने वाला मामला आया है। पति ने पंडिताई कर पैसे जमा किए और पत्नी को पढ़ाया-लिखाया। वह पुलिस अफसर बनी, लेकिन सब-इंस्पेक्टर बनते ही पत्नी ने तलाक की अर्जी दी। पत्नी का कहना है कि पति के पहनावे और पेशे से शर्म आती है। वहीं, पति का आरोप है कि पत्नी उसकी चोटी कटाने का दबाव बनाती है।

News in Short

👉महिला सब इंस्पेक्टर बनने के बाद अपने पति के पहनावे और पंडिताई से शर्मिंदा महसूस करने लगी और तलाक की मांग की।

👉पति ने अपनी कमाई का बड़ा हिस्सा पत्नी की पढ़ाई और पुलिस भर्ती की तैयारी पर खर्च किया था।

👉पत्नी को पति का धोती-कुर्ता पहनना और सिर पर शिखा रखना समाज में शर्मनाक लगा, जो उसके लिए असहज था।

👉कई बार काउंसलिंग के बावजूद, महिला अपनी जिद पर अड़ी रही और रिश्ते को आगे नहीं बढ़ाना चाहती।

👉यह विवाद अब भोपाल के फैमिली कोर्ट में है, जहां न्यायालय इस मामले पर विचार कर रहा है।

ये भी पढ़ें...सीएम मोहन यादव ने शुरू किया एमपी में कृषक कल्याण अभियान

News in Detail

पत्नी की मेहनत रंग लाई और वह सब-इंस्पेक्टर बन गई। कामयाबी के बाद पत्नी का बर्ताव पति के लिए बदलने लगा। वह पति के पहनावे और लुक्स से चिढ़ने लगी और बदलाव की शर्त रख दी। पति ने जब पत्नी की बात मानने से इनकार किया, तो महिला ने कोर्ट में तलाक की अर्जी दी।

ये भी पढ़ें...प्रवासी भारतीयों की गोसेवा, 20 लाख में कराया गोशाला का निर्माण

पति के पंडिताई से शर्मिंदगी

नौकरी लगने के बाद पत्नी को पति का धोती-कुर्ता और सिर पर शिखा रखना खटकने लगा। पत्नी का कहना है कि उसे पति के इस लुक और पंडिताई के काम से समाज में शर्मिंदगी महसूस होती है।

ये भी पढ़ें...70,80,90 फीसदी सैलरी पर घिरी सरकार, कर्मचारी मांग रहे पूरे वेतन का अधिकार

पूजा-पाठ करके पत्नी को कराई पढ़ाई

शादी के समय महिला का सपना पुलिस विभाग में भर्ती होने का था। पति ने उसकी इस इच्छा का सम्मान किया। पति पेशे से पंडित है और पूजा-पाठ करके घर चलाता है। उसने अपनी कमाई का बड़ा हिस्सा पत्नी की पढ़ाई और तैयारी में लगाया।

ये भी पढ़ें...मध्यप्रदेश के पेंशनर्स की मौज, डिजिटल पीपीओ व्यवस्था लागू, 10 दिन में बनेगा पीपीओ

महिला अपनी जिद पर अड़ी

मामला अब भोपाल के फैमिली कोर्ट में है। काउंसलरों के मुताबिक, पति-पत्नी के बीच सुलह कराने के लिए कई बार काउंसलिंग की गई। लेकिन महिला अपनी जिद पर अड़ी है। उसका कहना है कि वह इस रिश्ते को आगे नहीं बढ़ा सकती। फिलहाल कोर्ट इस मामले पर विचार कर रहा है।

मध्यप्रदेश भोपाल पुलिस विभाग महिला सब इंस्पेक्टर फैमिली कोर्ट
Advertisment