क्या महिला टीचर चलाती है रेत ​सिंडिकेट, 'द सूत्र' ने सवाल पूछा तो प्रतिभा राय बोलीं- AI से सब हो जाता है

एमपी के सागर जिले में महिला टीचर प्रतिभा राय पर आरोप है। उन पर रेत के कारोबार में लिप्त होने का आरोप लगा है। एक मीडिया स्टिंग में उन्हें कैमरे में कैद किया गया। शिक्षा विभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

author-image
The Sootr
New Update
woman-teacher-sand-syndicate
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

BHOPAL. मध्यप्रदेश में रेत के कारोबार में एक महिला टीचर का नाम सामने आया है। एक मीडिया हाउस के स्टिंग में महिला टीचर कैमरे में कैद हुई है। 'द सूत्र' ने जब टीचर से वायरल वीडियो पर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि आज के दौर में एआई से सब हो जाता है।

हालांकि, जब उनसे पूछा गया कि क्या ये आपका आधिकारिक बयान है तो उन्होंने कहा कि मेरा कोई बयान नहीं है। इस मामले में शिक्षा विभाग का कहना है कि प्रतिवेदन मिला है। जांच के बाद कुछ कहा जा सकेगा। 

मामला सागर जिले के बीना ब्लॉक के गांव किर्रोद का है। आरोप है कि यहां सरकारी स्कूल में मैथ्स की टीचर प्रतिभा राय रेत के कारोबार में लिप्त हैं। प्रतिभा की 23 जिलों के नाकों पर हुकूमत है। अकेले सागर जिले के 17 नाके उन्हीं के हैं। बच्चों को पढ़ाने के साथ प्रतिभा राय जिले में रेत के कारोबार को कंट्रोल करती है। हालांकि सरकारी रिकॉर्ड में है कि वह नियमित रूप से स्कूल आ रही हैं। नवंबर में वे 25 दिन स्कूल पहुंची हैं। सरकारी पोर्टल पर बाकायदा उनकी हाजिरी दर्ज है। 

ये भी पढ़ें...मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल की बेटी प्रतिज्ञा सिंह दो साल में तय करेंगी 1330 किमी की नर्मदा यात्रा

'द सूत्र' की बातचीत...

इस मामले को लेकर 'द सूत्र' ने महिला टीचर प्रतिभा राय से बात की। उन्होंने कहा, सर...टेक्निक का जमाना है और कुछ नहीं। आप ही बताईए...आज के दौर में एआई से क्या कुछ नहीं हो जाता। मरे भैया शादी में आ जाते हैं, मां-पिता शादी में आ जाते हैं और विवाह करवाकर चले जाते हैं। राहुल गांधी के फोटो-वीडियो बनाकर डाल दिए जाते हैं। हमारे सक्षम अधिकारी ने उस चीज में खुद स्पष्टीकरण दिया है कि हम पूरे नवंबर में 25 दिन स्कूल में उपस्थित थे। अब यदि उस चीज से कोई डिनाय कर रहा है तो ये उसकी गलती है। 

ये भी पढ़ें...काम के बदले कमीशनखोरी : पीसी एक्ट में नपेंगे विधायक, जानिए क्या कहते हैं कानून के जानकार

सवाल: जो वीडियो आया है, उसमें तो आप रेत के कारोबार की बात कर रही हैं?

महिला टीचर: नहीं, वो मेरा वीडियो है ही नहीं। मैं तो पूरे समय स्कूल में उपस्थित रहती हूं। जीपीएस कैमरे से सुबह फोटो डलती है, शाम को फोटो डलती है। हमारे शिक्षक ऐप से उपस्थित डलती है, जिसको कोई कोर्ट डिनाय नहीं कर सकता। उपस्थित का सही समय आता है। सक्षम अधिकारी से इस बात की पुष्टि की जा सकती है।
ई-अटेंडेंस का जो वर्कर नहीं होते, उन्होंने विरोध किया होगा। हमारे लिए तो ये ऐप वरदान है। क्योंकि यही हमारा सबसे बड़ा सबूत है कि हम कितने समय अपने कार्यक्षेत्र में उपस्थित रहे। हमें कोई चीज बोलने की ही जरूरत नहीं है। 

सवाल: आपकी मर्जी के बिना डंपर नहीं गुजर सकते। रेत का जो मामला है, वह आप चलाती हैं?

महिला टीचर: देखिए, मुझे तो इस संबंध में जानकारी नहीं थी, लेकिन मुझे मजबूरी में यह सब पता करना पड़ा। मैंने सक्षम अधिकारियों से इस चीज की जानकारी ली। जितने नाके होते हैं, वे कलेक्टर द्वारा आदेशित नाके होते हैं। उनके सक्षम अधिकारी सिर्फ एसडीएम, एमओ और तहसीलदार होता है। इनके अलावा कोई व्यक्ति, मतलब पुलिस प्रशासन भी नहीं होता। बीना और सागर में जो भी नाके बने हैं, वे सब कलेक्टर से आदेशित हैं। मैं क्या दुनिया का कोई भी आदमी उसमें दखल नहीं दे सकता। 

सवाल: आरोप है कि आपका कई जिलों में रेत के कारोबार पर कंट्रोल है?

 महिला टीचर: रेत के टेंडर की पूरी प्रक्रिया होती है। इन्वेस्टिगेशन में किसी एक-आध जिले में तो मेरा लीगल एग्रीमेंट ले आते कि मैं बिलासपुर की, मैं अशोकनगर की या मैं छत्तीसगढ़ की या बंबई की...के बंगाल की खाड़ी की...कहीं की तो ठेकेदार हूं। जहां की भी वे मुझे लीगल ठेकेदार मान रहे हों, वहां का एग्रीमेंट ले आते। 

मैं कह दूं कि ताजमहल मेरा है तो क्या वह मेरा हो जाएगा क्या? मैं तो आप पर भी कैसे ट्रस्ट कर लूं। आज कल एआई से सब हो जाता है। मैं आपको फोटो भेजूं क्या? मुझ पर जो आरोप लग रहे हैं, वे कैसे हो सकते हैं। क्या मैं कहीं की एसडीएम हूं, तहसीलदार हूं, कलेक्टर हूं। जब मैं हूं ही नहीं तो फिर क्या है। अब हम किसी पर ट्रस्ट नहीं करते। मेरा कोई वर्जन नहीं है। मैं हर चीज से डिनाय करती हूं। कभी आप छुट्टी वाले दिन आएं और फिर मुझसे पूरी बात कीजिए। 

ये भी पढ़ें...एमपी में 67 फास्ट ट्रैक कोर्ट, फिर भी महिलाओं और बच्चों के खिलाफ अपराधों के 10 हजार से ज्यादा केस पेंडिंग

ये भी पढ़ें...कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में चमक रहे एमपी के 30 अफसर, सिख रहे आधुनिक पुलिसिंग के गुर

डीईओ बोले- जांच के बाद करेंगे आगे की कार्रवाई 

इन सबके उलट जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद जैन मानते हैं कि उनके पास मौखिक शिकायत आई थी, लेकिन किसी ने लिखित शिकायत नहीं की थी। अब महिला टीचर प्रतिभा राय का वीडियो सामने आने के बाद डीईओ अरविंद जैन से पूछा तो उन्होंने कहा कि प्रतिवेदन आज मिल जाएगा। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। जांच प्रतिवेदन में देरी के सवाल पर डीईओ ने कहा कि दो दिन की छुट्टी थी, आज मिल जाएगा।

मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ शिक्षा विभाग द सूत्र प्रतिभा राय रेत के कारोबार
Advertisment