जल्द GST के दायरे में आएगा पेट्रोल-डीजल! केंद्रीय पेट्रोलियम राज्यमंत्री बोले- विपक्ष के विरोध के कारण अभी तक नहीं हो पाया

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
जल्द GST के दायरे में आएगा पेट्रोल-डीजल! केंद्रीय पेट्रोलियम राज्यमंत्री बोले- विपक्ष के विरोध के कारण अभी तक नहीं हो पाया

KHANDWA. केंद्र की मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने को लेकर बीजेपी के आला नेता और मंत्री सरकार की उपलब्धि को लोगों तक पहुंचाने में जुटे हुए हैं। इसी क्रम में केंद्रीय पेट्रोलियम राज्यमंत्री व असम के डिब्रूगढ़ से सांसद रामेश्वर तेली आज खंडवा पहुंचे। जहां उन्होंने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाई। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हमारा मंत्रालय जल्द पेट्रोल-डीजल को जीएसटी में लाने को लेकर विचार कर रहा है।



मोदी की सरकार आने के बाद नॉर्थ ईस्ट में कई सकारात्मक बदलाव हुए



केंद्रीय पेट्रोलियम राज्यमंत्री तेली कहा कि “मैं नार्थ ईस्ट से आता हूं, मोदी जी की सरकार आने के बाद नॉर्थईस्ट में कई सकारात्मक परिवर्तन हुए हैं। जबकि इसके पहले पूर्व पीएम मनमोहन सिंह भी नॉर्थईस्ट से थे, लेकिन कांग्रेस ने नॉर्थईस्ट के बारे में नहीं सोचा। अब नॉर्थईस्ट की सूरत बदल गई है।



यह खबर भी पढ़ें



सीहोर में जिंदगी की जंग हारी सृष्टि; रोबोटिक टेक्निक से खींचा बाहर, एंबुलेंस से ले गए अस्पताल, डॉक्टरों ने मृत घोषित किया



विपक्ष के विरोध के कारण यह चीज लेट हो रही है 



केंद्रीय मंत्री तेली ने बताया कि देशभर के समग्र विकास के लिए हमारी सरकार संकल्पित होकर कार्य कर रही है। देश के हर कोने में मोदी सरकार की योजनाएं पहुंच रही है। हर प्रदेश में पेट्रोल के अलग भाव को लेकर उन्होंने कहा कि हमारा मंत्रालय जल्द पेट्रोल-डीजल को जीएसटी में लाने को लेकर विचार कर रहा है, लेकिन विपक्ष के विरोध के कारण यह चीज लेट हो रही है। 



सभी प्रदेशों में एक जैसा पेट्रोल डीजल का रेट देखने को मिलेगा



केंद्रीय पेट्रोलियम राज्यमंत्री तेली ने कहा की अगर पेट्रोल-डीजल जीएसटी के दायरे में आ जाते हैं तो सभी प्रदेशों में एक जैसा पेट्रोल डीजल का रेट देखने को मिलेगा। प्रेसवार्ता में केंद्रीय मंत्री के साथ क्षेत्रीय सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल, विधायक देवेंद्र वर्मा सहित बीजेपी के आला नेता मौजूद थे।


खंडवा में बोले केंद्रीय राज्यमंत्री opposition could not do it MP News petrol-diesel will soon come under GST Union Minister of State said in Khandwa Union Minister of State for Petroleum Teli विपक्ष के विरोध से नहीं हो पाया एमपी न्यूज केंद्रीय पेट्रोलियम राज्यमंत्री तेली जल्द GST के दायरे में आएगा पेट्रोल-डीजल
Advertisment