42 तहसीलदार बने आरएएस, फिलहाल 36 को मिलेगी पोस्टिंग, खाली पद की तारीख से दिया जाएगा प्रमोशन

राजस्थान सरकार ने एक आदेश जारी करते हुए 42 तहसीलदारों को आरएएस बनाया है। इनमें से फिलहाल 36 को ही मिलेगी पोस्टिंग। पद के खाली होने वाले दिन से मिलेगा प्रमोशन। वहीं एक आरएएस के मामले में राजस्थान हाई कोर्ट से कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं।

author-image
Mukesh Sharma
New Update
jaipur sec

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Jaipur. राजस्थान सरकार ने 42 त​हसीलदारों को आरएएस में प्रमोट किया है। कार्मिक विभाग ने 42 तहसीलदारों को आरएएस अधिकारी बनाने के आदेश जारी कर दिए हैं। 42 में से 6 अफसरों के प्रमोशन वाले पद नवंबर से लेकर फरवरी के बीच खाली होंगे, ऐसे में उन्हें पद खाली होने की तारीख से प्रमोटी पद पर जॉइनिंग मिलेगी। आरएएस बने 42 में से 36 अफसरों के जल्द पोस्टिंग के आदेश जारी होंगे।

राजस्थान में शिक्षकों की बड़ी भर्ती निकली, 7759 पदों पर होगी टीचर की भर्ती, आवेदन प्रक्रिया शुरू

पद खाली होने पर प्रमोशन

तहसीलदार से आरएएस में अलग-अलग तारीखों से प्रमोशन हुआ है। प्रमोशन से भरे जाने वाले आरएएस के पदों के खाली होने की तारीखें अलग-अलग हैं, उसी हिसाब से तहसीलदारों को प्रमोशन मिला है। 6 अफसर ऐसे हैं, जिनके प्रमोशन वाले पद नवंबर से फरवरी के बीच खाली होंगे, ऐसे में उन्हें पद खाली होने के बाद आगे पोस्टिंग मिलेगी। 

इनको बाद में जॉइनिंग

इन अफसरों में मनीषा बेरवाल, कृष्ण सिंह, शिक्षा पवन, सत्यवीर सिंह, रमेश चंद्र और हेमंत कुमार गोयल के प्रमोशन वाले पद बाद में खाली होंगे, इसलिए इन्हें पद खाली होने की तारीख से प्रमोशन वाले पदों पर जॉइनिंग मिलेगी। 

सरकारी नौकरी: RSSB का राजस्थान कंडक्टर भर्ती 2025 एग्जाम आज से शुरु

महिपाल सिंह के खिलाफ कार्रवाई

तहसीलदार से आरएएस प्रमोट किए गए महिपाल सिंह के खिलाफ राजस्थान हाई कोर्ट ने शुक्रवार ही कार्रवाई करने के आदेश दिए थे। जिस दिन हाई कोर्ट ने कार्रवाई के आदेश दिए, उसी दिन सरकार ने 42 तहसीलदारों को प्रमोट करने के आदेश जारी किए, उनमें महिपाल सिंह का नाम भी है। 

कोर्ट स्टे के बावजूद कब्जा

दांतारामगढ़ तहसील की त्रिलोकपुरा पंचायत गोचर जमीन पर कोर्ट स्टे के बावजूद कब्जा कराने के मामले में हाई कोर्ट ने एसडीएम और तहसीलदार के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। पंचायत की इस जमीन का मामला सुप्रीम कोर्ट तक गया था, सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट को इस मामले की सुनवाई करने के आदेश दिए थे। 

राजस्थान में दौड़ी 180 की स्पीड से वंदे भारत स्लीपर ट्रेन, ट्रायल में पानी से भरा गिलास तक नहीं छलका

सत्य प्रकाश खत्री को तीन इंक्रीमेंट

तहसीलदार से आरएएस बने सत्य प्रकाश खत्री के तीन बच्चे हैं। कार्मिक विभाग के आदेशों के अनुसार, खत्री को आरएएस की जूनियर पे-स्केल में पोस्ट खाली होने की तारीख से सैलरी तय कर अगले तीन सालाना इंक्रीमेंट काल्पनिक रूप से दिए जाएंगे।  

अब सरकार ने किया प्रावधान

काल्पनिक इंक्रीमेंट के लिए कोई बकाया नहीं दिया जाएगा। पहले 2002 के बाद तीन बच्चों वाले अफसर और कर्मचारियों को प्रमोशन नहीं मिलते थे। सरकार के फैसले के बाद 16 मार्च, 2023 को कार्मिक विभाग ने तीन बच्चों वाले अफसर कर्मचारियों को राहत देने के प्रावधानों का सर्कुलर जारी किया था। 

राजस्थान की कोर्ट ने अभिनेता सलमान खान से मांगा जवाब, पान मसाले के भ्रामक विज्ञापन का मामला

19 तहसीलदारों को आरएएस में प्रमोशन

महावीर प्रसाद जैन, सत्य प्रकाश खत्री, गोपी किशन पालीवाल, महिपाल सिंह राजावत, लाला राम यादव, मुकेश कुमार अग्रवाल, दीपक सांखला, धीरज झांझरिया, आशीष कुमार शर्मा, दिनेश आचार्य, शिवन्या गुप्ता, गंभीर सिंह, अभिषेक कुमार सिंह, प्रवीण रत्नू, सर्वेश्वर निंबार्क, अरविंद कविया, अनिल कुमार गोयल, भागीरथ सिंह लखावत और श्यामसुंदर बेनीवाल को एक अप्रैल से प्रमोशन दिया जाएगा। 

इनका भी होगा प्रमोशन

जिन 4 तहसीलदारों को 1 जून से प्रमोशन मिलेगा, उनमें मदाराम, रामस्वरूप जौहर, विनोद कुमार और अलका श्रीवास्तव शामिल हैं। वहीं 3 तहसीलदार 1 जुलाई से प्रमोट होंगे, जिनमें पायल जैन, खुशबू शर्मा और स्वाति शामिल हैं। 3 तहसीलदार 1 अगस्त से प्रमोट होंगे, जिनमें प्रांजल कंवर, प्रीति चौहान और सुमन राठौर शामिल हैं। 

विदेशी पर भारी देसी सैलानी, विदेशी सैलानियों की आवक घटी, राजस्थान में बढ़ रही पावणो की संख्या

इनको ऐसे मिलेगा प्रमोशन

3 तहसीलदार 1 सितंबर से प्रमोट होंगे, जिनमें सोनिका यादव, शीला कंवर और सुरेंद्र सिंह चौधरी शामिल हैं। वहीं अजीत कुमार बुंदेला, बाबूराम और जगदीश प्रसाद को 1 अक्टूबर से प्रमोशन दिया जाएगा। दिनेश कुमार शर्मा को 1 नवंबर से प्रमोशन मिलेगा। मनीषा बेरवाल को 1 दिसंबर से प्रमोशन मिलेगा। कृष्ण सिंह और शिक्षा पवन को 1 जनवरी से प्रमोशन दिया जाएगा। 

ये करेंगे रिलीव होकर जॉइन

सत्यवीर सिंह, रमेश चंद्र बढ़ेरा और हेमेंद्र कुमार गोयल को 1 फरवरी से आरएएस में प्रमोशन मिलेगा। वहीं विभागीय जांच पेंडिंग होने के कारण डीसी में सीलबंद लिफाफे में दो अफसरों की सिफारिश रखी गई है। इसके अलावा 36 अफसरों की पोस्टिंग के आदेश अलग से जारी किए जाएंगे। उसके बाद ये रिलीव होकर नए पद पर जॉइन करेंगे।

तहसीलदार आरएएस अधिकारी प्रमोशन कार्मिक विभाग राजस्थान सरकार राजस्थान
Advertisment