/sootr/media/media_files/2025/12/29/pali-school-2025-12-29-19-07-15.jpeg)
Photograph: (the sootr)
Pali. राजस्थान में पाली जिले के तखतगढ़ स्थित संघवी केसरी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में अनोखा मिलन समारोह आयोजित किया गया। इसमें सत्र 1972-73 के पूर्व छात्र एक बार फिर स्कूल की कक्षा में बैठे और यस सर कहते हुए हाजिरी लगवाते नजर आए। हालांकि उनकी उम्र 50 से 60 साल हो चुकी थी। कुछ के बाल सफेद हो चुके थे, तो कुछ को घुटनों में दर्द था, लेकिन उनका जोश और उत्साह बच्चों जैसा ही था।
पुरानी यादें और भावुक माहौल
स्कूल के छात्र मिलन समारोह में साल 1972-73 बैच के 24 पूर्व छात्र करीब 53 साल बाद एक साथ मिले। हर किसी ने अपने स्कूल जीवन की पुरानी यादों को ताजा किया। इस दौरान सभी छात्रों के चेहरे पर झुर्रियां तो जरूर थीं, लेकिन खुशी और भावुकता इस कदर थी कि मानों सालों बाद बचपन लौट आया हो। हर कोई अपने किस्सों को बिना रुके-थके सुना रहा था। मानो उम्र के आखिरी पड़ाव में अपना सब कुछ खोया हासिल हो गया है।
15 साल बाद शुरू होगा मध्य प्रदेश बस सेवा का सफर, राजस्थान, उत्तराखंड सहित छह राज्यों तक 389 रूट तय
पूर्व शिक्षक जीनगर का आशीर्वाद
पूर्व शिक्षक और सेवानिवृत्त जिला शिक्षा अधिकारी दीपाराम जीनगर ने कहा कि ऐसे मिलन समारोह से पुरानी यादें ताजा होती हैं और शिष्यों की उन्नति देखकर गुरु का मान भी बढ़ता है। उन्होंने सभी पूर्व छात्रों की उपलब्धियों की सराहना की। प्रधानाचार्य ने भी समारोह में निवेदन रखते हुए कहा कि 1972-73 बैच द्वारा इस हॉल और इसके दोनों ओर स्थित 13 बरामदों का जीर्णोद्धार कराया जाता है, तो यह विद्यालय के लिए एक स्थायी और अनुपम सहयोग होगा।
पहचान में मशक्कत, फिर गले मिले दोस्त
समारोह के दौरान जब 53 साल बाद पुराने दोस्त मिले तो शुरुआत में पहचानने में काफी मुश्किलें हुईं। समय के साथ बदले चेहरे और व्यक्तित्व के कारण कई बार दोस्तों को आपस में ही पहचानने में मशक्कत करनी पड़ी, लेकिन जैसे ही पहचान हुई सभी खुशी से एक-दूसरे के गले मिले और पुराने दिनों की यादों को साझा करते हुए झूम उठे।
समारोह का उद्देश्य और संकल्प
इस समारोह का आयोजन स्कूल भवन के जिर्णोद्वार की कवायद को लेकर विद्यालय प्रबंध समिति द्वारा किया गया था। इसके माध्यम से पीड़ित और जरूरतमंद लोगों की सेवा करने का भी संदेश दिया गया। समारोह के दौरान सभी पूर्व छात्रों ने एक स्वर में संकल्प लिया कि वे जहां भी रहेंगे, वहां पीड़ित मानवता की सेवा से जुड़े किसी न किसी कार्य में अवश्य हिस्सा लेंगे।
NEWS STRIKE : अगले चुनाव तक रिटायर हो जाएगी बीजेपी नेताओं की पूरी खेप; मप्र, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के ये नेता होंगे रिटायर?
प्रेरणा और स्नेह मिलन समारोह
एक पूर्व विद्यार्थी उत्तम सांकरिया ने कहा कि हमारी इच्छा थी कि हमारी पचास साल पुरानी यादें फिर से ताजगी से भर जाएं और यह समारोह पूरी तरह सफल रहा। हमारी प्रेरणा यही है कि आने वाली पीढ़ी भी ऐसे आयोजनों से जुड़े और विद्यालय के साथियों से जुड़ाव बनाए रखे।
राजस्थान में 5 IAS के तबादले, दिल्ली से लौटे सिद्धार्थ महाजन को मिली बड़ी जिम्मेदारी, देखिए सूची
पूर्व छात्रों की मौजूदगी
समारोह में अशोक एफ. जैन, मदन बलदिया, नवीन जैन, रमेश जैन, भंवरलाल जैन, वागराम कुमावत, जेठाराम कुमावत, सुखराज पीएल मिस्त्री, शांतिलाल पीएल मिस्त्री, मांकराम चंद सुथार, चंपालाल रावल, रिखबचंद सुथार, चोगाराम कुमावत, गजाराम चौधरी, फूलचंद जोशी, रामाराम कुमावत, भगवतसिंह बलाना, भैरूसिंह बलाना, भोपालसिंह बलाना, मोहनलाल जैन और नारायणलाल छीपा सहित कई पूर्व छात्र उपस्थित थे।
खास बातें
- यह मिलन समारोह पाली जिले के तखतगढ़ स्थित संघवी केसरी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में हुआ।
- इस मिलन समारोह में 1972-73 बैच के 24 पूर्व छात्रों ने भाग लिया। सभी अपनी पुरानी यादों को फिर से ताजा किया।
- पूर्व छात्रों ने संकल्प लिया कि वे जहां भी रहेंगे, वहां हर महीने पीड़ित मानवता की सेवा से जुड़े किसी न किसी कार्य में हिस्सा लेंगे।
- 53 साल बाद स्कूल में अनोखा छात्र मिलन। कक्षा में बैठे पूर्व छात्रों ने लगाई हाजिरी। मानवता की सेवा का संकल्प।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us