नर्स से अफेयर के शक में पत्नी ने दी पति के मर्डर की सुपारी, फर्जी CID अफसर बनकर शूटर बना हर्ष पटेल दबोचा

राजस्थान के झुंझुनूं जिले के पिलानी से शूटर हर्ष पटेल गिरफ्तार। खुद को CID अफसर बताकर काजल पटेल से नर्स के मर्डर की सुपारी ली। पूरी साजिश में पुलिस ने की कई गिरफ्तारियां। आरोपी पटेल से कई राज खुलने की उम्मीद।

author-image
Amit Baijnath Garg
New Update
pilani

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Pilani. राजस्थान के झुंझुनूं जिले के पिलानी में एक प्रमुख साजिश का खुलासा हुआ है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, हर्ष पटेल नामक आरोपी ने खुद को CID अफसर बताकर और एक झूठे एनजीओ से जुड़कर काजल पटेल से नर्स की हत्या करने के लिए 15 लाख रुपए में सुपारी ली थी। आरोपी हर्ष पटेल ने अहमदाबाद में साड़ी का शोरूम चलाने के साथ-साथ अपने आप को एंटी करप्शन ऑफ इंडिया एनजीओ का वाइस प्रेसिडेंट बताया था। 

राजस्थान पहुंची एमपी की बाघिन, 25 दिन के बाद लगी हाथ, अधिकारी बोले एमपी के बाघ ताकतवर

इस तरह रची साजिश

इस साजिश में कई अन्य अपराधियों की भी संलिप्तता पाई गई, जिनमें गोपाल शर्मा और अनुज शर्मा जैसे नाम शामिल हैं। काजल पटेल गुजरात के उंझा में एक स्कूल की प्रिंसिपल है। उसे अपने पति हार्दिक पटेल के एक नर्स के साथ अफेयर का शक था। उसने नर्स को रास्ते से हटाने के लिए हर्ष पटेल से संपर्क किया और 15 लाख में हत्या की सुपारी दी। हर्ष ने साजिश को अमल में लाने के लिए अपने दोस्त गोपाल शर्मा को इसमें शामिल किया और शूटर अरेंज करने को कहा।

बार-बार ट्रांसफर से परेशान जज दिनेश कुमार गुप्ता पहुंचे सुप्रीम कोर्ट, राजस्थान हाईकोर्ट को मिले नए निर्देश

हर्ष पटेल का CID अफसर का ढोंग

हर्ष पटेल ने सोशल मीडिया प्रोफाइल पर पुलिस अधिकारियों के साथ तस्वीरें पोस्ट की थीं, जिसमें वह खुद को CID का अधिकारी बता रहा था। उसकी यह पहचान और उसके द्वारा दिखाए गए सोशल मीडिया प्रोफाइल ने काजल को धोखा दिया और उसने उसे अपनी परेशानी बताई। हर्ष ने खुद को एक कद्दावर पुलिस अधिकारी दिखाते हुए उसे विश्वास दिलाया कि वह नर्स की हत्या की साजिश को अंजाम दे सकता है।

किसानों का विरोध जीता : टिब्बी में एथेनॉल फैक्ट्री नहीं लगाएगी कंपनी, राइजिंग राजस्थान पर भी उठाए सवाल

सुपारी के बाद साजिश का विस्तार

हर्ष पटेल ने गोपाल शर्मा को इस साजिश में शामिल किया और शूटर की व्यवस्था करने का आदेश दिया। हालांकि काजल ने हत्या की योजना पर किसी भी प्रकार का एडवांस भुगतान करने से मना कर दिया, लेकिन उसने पूरी रकम काम पूरा होने के बाद देने का वादा किया। गोपाल ने अनुज शर्मा को यह काम सौंपा और अनुज ने हिमांशु जाट, मनोज वाल्मीकि और आकाश वाल्मीकि को भी इस साजिश में शामिल किया।

हथियार की खरीद और रेकी

साजिश में शामिल आरोपी जयपुर से पिस्टल खरीदने के लिए एक लाख रुपए का एडवांस लेकर आए थे। इन आरोपियों ने नर्स के शेड्यूल और उसके यात्रा मार्ग की रेकी की, लेकिन घटनास्थल पर लगे कैमरे और सुरक्षा व्यवस्था के चलते उन्होंने हत्या करने का फैसला स्थगित कर दिया। इसके बाद आरोपियों ने हत्या को जल्द अंजाम देने का दबाव महसूस किया और इस पर विचार करना शुरू किया।

राजस्थान के 10वीं-12वीं बोर्ड एग्जाम का टाइम टेबल जारी, एग्जाम में हुए ये दो बड़े बदलाव

दबाव और सुसाइड की घटना

इस बीच, एक घटना ने साजिश को और उलझा दिया। 21 नवंबर को गोपाल शर्मा ने झुंझुनूं में शराब ठेके पर फायरिंग की। यही घटना जांच का हिस्सा बनी। इसके बाद जब गोपाल शर्मा को अनुज शर्मा की गिरफ्तारी का पता चला, तो उसने सुसाइड करने का कदम उठाया। 9-10 दिसंबर के बीच गोपाल ने गुजरात के आनंद जिले में माही नदी में कूदकर अपनी जान दे दी।

मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी

पुलिस ने इस मामले में 22 दिसंबर को हर्ष पटेल को अहमदाबाद से गिरफ्तार किया। इसके बाद काजल पटेल और अन्य आरोपी भी पकड़े गए। काजल पटेल को यह गुमान था कि उसकी पति की नर्स के साथ जो रिश्ते थे, उससे उसे निजात दिलाने के लिए उसने इस खतरनाक कदम का सहारा लिया।

विशेष प्रशिक्षण शिविर : राहुल गांधी सिखाएंगे संगठन के गुर, दिल्ली में लगेगी राजस्थान के कांग्रेस नेताओं की क्लास

काजल पटेल की जासूसी

नर्स से अफेयर के शक में पत्नी ने दी पति के मर्डर की सुपारी। काजल पटेल ने अपने पति पर शक करने के बाद घर और गाड़ी में ऑडियो रिकॉर्डर तक लगा रखे थे। उसका मानना था कि हार्दिक और नर्स के रिश्ते में कुछ गड़बड़ी हो रही है। 15 साल पहले लव मैरिज करने के बावजूद काजल को अपनी शादी पर विश्वास नहीं था और उसने नर्स के खिलाफ यह गंभीर कदम उठाया।

राजस्थान जयपुर गुजरात सोशल मीडिया फायरिंग सुसाइड झुंझुनूं नर्स से अफेयर के शक में पत्नी ने दी पति के मर्डर की सुपारी
Advertisment