/sootr/media/media_files/2025/08/15/veerangana-geeta-devi-2025-08-15-17-48-10.jpg)
सुनील जैन@ अलवर
राजस्थान के अलवर में जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में सम्मानित होने के लिए आई एक वीरांगना अपनी व्यथा सुनाते हुए वन एवं पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा के पैरों में गिर पड़ी।
वीरांगना ने रोते हुए मंत्री से कहा कि एक आईपीएस अधिकारी ने उसके घर के सामने बिजली का खंभा लगवा दिया है। वह अपने प्रभाव का फायदा उठाकर उसे परेशान करता है।
दरअसल, जिला प्रशासन ने स्वतंत्रता दिवस समारोह में विशिष्ट योगदान के लिए 26 लोगों को सम्मानित किया। इनमें अलवर के मालवीय नगर में रहने वाली वीरांगना गीता देवी भी शामिल थीं, जिनके सैनिक पति ने देश की रक्षा करते हुए अपना बलिदान दे दिया था। वह अपने परिजनों के साथ समारोह में पहुंची।
पति ने शहादत दी, आईपीएस दे रहा धमकी
गीता ने फफकते हुए मंत्री संजय शर्मा से कहा कि उसके पति ने देश के लिए शहादत दी। लेकिन, एक आईपीएस अधिकारी ने उसके घर के सामने बिजली का खंबा लगवा दिया है। बिजली विभाग उसकी शिकायत को सुनते नहीं हैं। इतना ही नहीं, जब भी वह शिकायत करती है तो आईपीएस अधिकारी उसे धमकी देता है।
राजस्थान की अदालतों में मुकदमों का अंबार, 30 लाख से ज्यादा मुकदमे चल रहे पेंडिंग
वीरांगना को पानी पिलाया
शिकायत करते हुए वह मंत्री के पैरों में गिर गई। बाद में महिला स्वयंसेंवकों ने उसे उठाया और पानी पिलाया। मंत्री संजय शर्मा ने स्वीकार किया कि वीरांगना ने उनसे शिकायत की है कि उनके पड़ोसी ने घर के आगे बिजली का खंभा लगवा दिया है। वीरांगना ने इसे हटवाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि खंभा को हटवाने की कार्रवाई की जाएगी। इसके पीछे जो भी जिम्मेदार है, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
राजस्थान में मास्टर प्लान का विरोध, अपने ही शहर में विरोध झेल रहे UDH मंत्री, जानें पूरा मामला
शहीद की प्रतिमा लगवाने की मांग
उधर, वीरांगना ने मंत्री से उनके पति की प्रतिमा लगाने की मांग की है, क्योंकि जमीन पर विवाद होने के कारण प्रतिमा नहीं लग रही है। मंत्री का कहना है कि निश्चित रूप से गांव में उनकी प्रतिमा लगाने का काम किया जाएगा। इस संबंध में जो भी बाधा होगी, उसे दूर किया जाएगा।
FAQ
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स औरएजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧👩