/sootr/media/media_files/2025/10/10/alwar-mev-community-youth-death-police-attack-2025-10-10-23-20-07.jpg)
Photograph: (The Sootr)
ALWAR. राजस्थान में अलवर के बख्तल चौकी क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। गुरुवार रात को चिंटू मल्होत्रा अपने परिवार के साथ स्कॉर्पियो गाड़ी से घर लौट रहे थे। जैसे ही वह बख्तल चौकी स्थित आईसीआईसीआई बैंक के पास पहुंचे, एक समुदाय विशेष के करीब 10 से 15 लोगों ने अचानक उनकी गाड़ी को घेर लिया। उन पर लाठी, फरसी, लोहे की रॉड और देसी कट्टे से हमला किया। इस हमले में गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। युवक की जान लेने की नीयत से बर्बरता की गई।
पिटाई के बाद युवक की अस्पताल में मौत
हमला होते ही युवक की हालत बिगड़ गई और उसे सानिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां उसकी स्थिति नाजुक थी और बाद में अस्पताल के डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक के परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया। उनका आरोप था कि डॉक्टरों की लापरवाही के कारण युवक की मौत हुई है। उन्होंने यह भी आरोप लगाए कि युवक की मौत पहले हो चुकी थी, लेकिन डॉक्टरों ने इसे छुपाया।
ये भी पढ़ें... राजस्थान में हथियारों की तस्करी का बड़ा खुलासा : मध्य प्रदेश से हो रही है तस्करी, छह गिरफ्तार
बचाने आए भाइयों से भी हुई मारपीट
चिंटू मल्होत्रा के भाई करण, अमित और अंगद ने बीच बचाव की कोशिश की, लेकिन हमलावरों ने करण के सिर पर रॉड और फरसी से वार किया। करण की स्थिति गंभीर होने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं, दूसरे भाई के हाथ में भी फ्रैक्चर हुआ है।
परिजनों ने किया अस्पताल में हंगामा
युवक की मौत के बाद परिजनों और स्थानीय लोगों ने सानिया अस्पताल में जमकर हंगामा किया और आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि हमलावरों ने घटना के दौरान धार्मिक नारे लगाए थे। यह खबर मिलने के बाद विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के नेता भी मौके पर पहुंचे उन्होंने भी कार्रवाई की मांग की।
ये भी पढ़ें... तीन साल बाद फिर कारों की खरीद, राजस्थान के मंत्रियों को मिलेगा तोहफा
पुलिस ने शांत कराया हंगामा
घटना की जानकारी मिलते ही अलवर डीएसपी अंगद शर्मा, एनईबी पुलिस थाना प्रभारी दिनेश कुमार और एमआईए सब-इंस्पेक्टर मोहन सिंह गुर्जर सहित पुलिस टीम अस्पताल पहुंचे। उन्होंने परिजनों को समझाने की कोशिश की, लेकिन परिवारवालों ने कहा कि वे शव को सुबह अपने साथ ले जाएंगे। हालांकि, अस्पताल प्रशासन ने कानूनी कारणों से शव को रखने से मना कर दिया। बाद में, युवक का शव राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में शिफ्ट किया गया, जहां सुबह पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
हमलावरों की हुई पहचान
हमलावरों की पहचान अली, शारूप, मुनफेद, दीनू, साहिल उर्फ सांडा, पाले, अजरू, इरफान, आसू, युसूफ, इकबाल, साहिल और अन्य 10-15 लोगों के रूप में की गई है। पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मेव समुदाय | अलवर में धार्मिक नारे
ये भी पढ़ें... राजस्थान पुलिस को सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत, बना रहेगा आमेर तहसील की जमीन पर कब्जा