अमृत भारत योजना: अलवर स्टेशन का कायाकल्प करने पर खर्च होंगे 20 करोड़ रुपए

अलवर रेलवे स्टेशन का कायाकल्प अमृत भारत योजना के तहत 20 करोड़ रुपए से किया जाएगा। यात्रियों के लिए नई सुविधाएं और बेहतर सेवाएं प्रदान की जाएंगी।

author-image
Gyan Chand Patni
New Update
alwar railway
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर मंडल में अमृत भारत रेलवे स्टेशन योजना के तहत अलवर स्टेशन का कायाकल्प करने के लिए 20 करोड़ 61 लाख रुपए की लागत से मास्टर प्लान तैयार किया गया है। इस राशि से चरणबद्ध तरीकों से निर्माण कार्य कराए जा रहे हैं। 

अपग्रेडेशन से मिलेगी बेहतर सुविधाएं

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक पूजा मित्तल ने कहा कि अलवर स्टेशन पर नई अत्याधुनिक यात्री सुविधाओं तथा मौजूदा सुविधाओं के अपग्रेडेशन से यात्रियों को बेहतर और उत्कृष्ट सुविधाएं प्रदान की जाएगी। 

राजस्थान में BSF में 5 साल की उम्र में होती है ऊंटों की भर्ती, 16 साल में हो जाते हैं रिटायर

राजस्थान में मोटापे से निपटेगा मिशन ओबी लॉस, प्रदेशभर में लगेंगे चेतावनी बोर्ड, जानें क्या है अभियान

यह हुआ कार्य पूर्ण

राजस्थान rajasthan के अलवर रेलवे स्टेशन पर जयपुर व दिल्ली एंड पर प्रतीक्षालय (वेटिंग हॉल), द्वितीय प्रवेश द्वार पर नया बुकिंग कार्यालय व सर्कुलेटिंग एरिया और निकासी व प्रवेश द्वार तथा प्लेटफार्म संख्या-1 पर साइड पोर्च का कार्य पूर्ण हो गया है। साथ ही द्वितीय प्रवेश द्वार पर नया बुकिंग कार्यालय यात्रियों के लिए चालू भी कर दिया गया है। स्टेशन पर अन्य कार्य प्रगति पर हैं।

राजस्थान में सरकारी नौकरी पाने के लिए फर्जी तलाक के मामले आए सामने, शुरू हुई जांच

ओबीसी आरक्षण को लेकर गंभीर नहीं राजस्थान सरकार, निकाय और पंचायतीराज चुनाव पर संशय, जानें पूरा मामला

 अलवर स्टेशन पर ये हैं प्रस्तावित काम 

● स्थानीय कला और संस्कृति के अनुभव के साथ प्रवेश व निकास द्वार तथा चौड़ा और अच्छी रोशनी वाला प्रवेश द्वार बरामदा व बेहतर सर्कुलेटिंग एरिया।
● चौड़ी सड़कों के साथ सुगम पहुंच, पैदल यात्रियों एवं वाहनों के लिए मार्ग की व्यवस्था के साथ ही ड्रॉप और पिकअप की सुविधा।
● दोपहिया और चारपहिया वाहनों के लिए अलग-अलग पार्किंग की सुविधा।
● जल निकासी की व्यवस्था में सुधार। 
● यात्री सूचना प्रणाली में सुधार, ट्रेन डिस्प्ले बोर्ड का विस्तार व कोच इंडिकेशन डिस्प्ले सुविधा व प्रमुख स्थानों पर सूचना प्रदर्शन। 
● जीपीएस घड़ियाँ व स्टेशन पर प्रकाश व्यवस्था में सुधार के लिए स्टेशन भवन की ऊर्जा दक्षता में सुधार,कम ऊर्जा वाली एलईडी रोशनी। 
● यात्री सुविधाओं के लिए बुकिंग कार्यालय में सुधार,टिकट वेंडिंग मशीन,वातानुकूलित प्रतीक्षालय, उच्च स्तरीय पूर्ण लंबाई प्लेटफार्म, 
उचित बैठने की सुविधा के साथ प्लेटफार्म शेल्टर,शीतल एवं सामान्य पेयजल बूथ,फूड प्लाजा आदि की सुविधा।
● स्टेशन पर दिव्यांगजनों के लिए सुविधाओं में सुधार,प्रवेश रैंप,आरक्षित पार्किंग,कम ऊंचाई वाले काउंटर,दिव्यांग अनुकूल शौचालय,सहायता बूथ,रैंप के साथ प्लेटफार्म की पहुंच,स्पर्श मार्ग का दिग्दर्शन,कम ऊंचाई वाला वाटर बूथ,एफओबी रैंप और लिफ्ट का उपयोग एवं दृष्टिबाधितों के लिए ब्रेल लिपि में साइनेज,उद्घोषणा प्रणाली आदि। 
 ● स्टेशन पर यात्री केंद्रित दृष्टिकोण की प्राथमिकता के साथ मौजूदा स्टेशन भवन का नवीनीकरण और स्थानांतरण।
● शहर के दोनों छोरों को जोड़ने के लिए एंड टू एंड थ्रू एप्रोच के लिए 12 मीटर चौड़े एफओबी का प्रावधान।
● यात्रियों के लिए लिफ्ट (3 संख्या) का प्रावधान।
● स्टेशन पर यात्री सुरक्षा के लिए से सहायता बूथ-यात्रियों को आवश्यक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रवेश और निकास दोनों पर सहायता बूथ। 
● सीसीटीवी कैमरे - पूरे स्टेशन पर निगरानी सुनिश्चित करने के लिए मौजूदा सीसीटीवी कैमरों को अपग्रेड करना। 
● सार्वजनिक संबोधन प्रणाली - पूरे स्टेशन परिसर में यात्रियों को महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में संबोधित करने के लिए पीए प्रणाली की पहुंच बढ़ाना।
● स्टेशन पर हरित स्थानों का विकास व कम पानी पीने वाली प्रजातियाँ का उपयोग,मौजूदा पेड़ों को बरकरार रखना,स्थानीय जैव विविधता को बढ़ावा देने के लिए परिदृश्य में देशी प्रजातियों का रोपण साथ ही परिसर के अंदर हरित क्षेत्र और लैंडस्केपिंग,हरित स्थानों का विकास।

alwar railway

FAQ

1. अमृत भारत योजना के तहत अलवर स्टेशन के कायाकल्प के लिए कितनी लागत निर्धारित की गई है?
अलवर स्टेशन के कायाकल्प के लिए अमृत भारत योजना के तहत 20 करोड़ 61 लाख रुपये की लागत निर्धारित की गई है।
2. इस योजना में यात्रियों को किस प्रकार की नई सुविधाएं मिलेंगी?
यात्रियों को नई और आधुनिक सुविधाएं, जैसे एयर कंडीशन वेटिंग हॉल, बेहतर पार्किंग व्यवस्था, दिव्यांगजनों के लिए विशेष सुविधाएं, और एक उन्नत यात्री सूचना प्रणाली मिलेंगी।
3. अलवर स्टेशन पर सुरक्षा को कैसे बेहतर किया जाएगा?
अलवर स्टेशन पर सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे अपग्रेड किए जाएंगे, और सार्वजनिक संबोधन प्रणाली (PA system) के जरिए यात्रियों को महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की जाएगी।

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢

🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧‍👩

 

Rajasthan राजस्थान अमृत भारत रेलवे स्टेशन योजना अमृत भारत योजना अलवर अलवर रेलवे स्टेशन अलवर स्टेशन का कायाकल्प