/sootr/media/media_files/2025/10/21/rampal-meghwal-2025-10-21-18-53-44.jpg)
Photograph: (the sootr)
Baran. राजस्थान की अंता विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक रामपाल मेघवाल ने आलाकमान पर उपेक्षा का आरोप लगाते हुए उपचुनाव के लिए मंगलवार को निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर अपना नामांकन दाखिल कर दिया।
अंता उपचुनाव : दीपावली के बाद भाजपा नेता हो जाएंगे सक्रिय, पंचायतों को संभालेंगे कई मंत्री
किसी के खिलाफ नहीं
नामांकन भरने के दौरान पूर्व विधायक रामपाल मेघवाल ने पार्टी आलाकमान पर लगातार उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कहा कि अंता उपचुनाव को लेकर मेरी पूरी तैयारी है। उन्होंने कहा कि मैं किसी के खिलाफ नहीं हूं। मैं तो सिर्फ पीड़ित, शोषित व दलित व्यक्ति की आवाज उठाने के लिए यह कदम उठा रहा हूं।
अंता उपचुनाव लड़ने के लिए सरकारी डॉक्टर ने मांगा वीआरएस, सरकार ने मना किया तो ले ली कोर्ट की शरण
सबसे आशीर्वाद मागूंगा
रामपाल का कहना है कि आज भी भाजपा और कांग्रेस में कई पीड़ित व शोषित कार्यकर्ता हैं, जिनकी कोई सुनवाई नहीं है। ऐसे में उन पीड़ित और दलित व्यक्तियों को चलित और उत्साहित करने के लिए मैं अपना नामांकन भर रहा हूं। मैं इस चुनाव के लिए उन सबसे आशीर्वाद मागूंगा।
अंता उपचुनाव : सियासी संग्राम में कमजोर-निराश नजर आ रहे नरेश मीणा, बोले-भाया के सामने मैं फीका
कई बार प्रताड़ित रहा
उन्होंने कहा कि मैं एक बार नहीं कई बार प्रताड़ित हुआ हूं और जीता हुआ विधायक होने के बावजूद भी मेरा टिकट काटा गया। मुझे एक बार दो बार, तीन बार, नहीं कई बार मेरे अधिकारों से वंचित किया गया।
अंता उपचुनाव : वसुंधरा राजे का वीटो पड़ा भारी, नहीं चली लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की पसंद
पार्टी ने मेरी सुध नहीं ली
उन्होंने कहा कि मैं भाजपा से विधायक रहा हूं और सबसे अधिक वोटों से जीता हूं। कई बार उपेक्षा के बावजूद भी पार्टी पदाधिकारियों में मेरी संभाल नहीं ली और मेरा टिकट काटा गया। मुझे कई बार प्रताड़ित भी किया गया।
32 नामांकन दाखिल किए गए
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी चुनाव कार्यक्रम के अनुसार अंता उपचुनाव के लिए नामांकन जमा कराने की अंतिम तिथि मंगलवार थी। अंता रिटर्निंग अधिकारी हवाई सिंह यादव ने बताया कि नामांकन की आखिरी तिथि तक 21 अभ्यर्थियों के द्वारा कुल 32 नामांकन दाखिल किए गए हैं। नामांकनों की जांच 23 अक्टूबर को की जाएगी और 27 अक्टूबर तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे।