/sootr/media/media_files/2025/08/21/shivraj-singh-chauhan-2025-08-21-22-40-38.jpg)
Photograph: (Thesootr)
जयपुर। घटिया कीटनाशक की बिक्री के आरोपों के बीच राजस्थान सरकार ने कीटनाशक बनाने वाली एक कंपनी का लाइसेंस निरस्त कर दिया है। यह कार्रवाई राजस्थान में एचपीएम केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स लिमिटेड के खिलाफ की गई है। इस कंपनी का सैंपल जांच में घटिया पाया गया है।
इस कंपनी को लेकर राजस्थान सरकार तब हरकत में आई, जब इस कंपनी के कीटनाशक के इस्तेमाल से मध्यप्रदेश के विदिशा में सोयाबीन की फसल खराब हो गई। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खुद खेतों में जाकर बर्बाद फसल का जायजा लिया। बाद में उन्होंने राजस्थान सरकार से कंपनी के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।
ये भी पढ़ें...नमी वाली सोयाबीन पर भी मिलेगा MSP, प्याज के export से हटाया प्रतिबंध
कंपनी की दोनों यूनिटों के लाइसेंस रद्द
राजस्थान के कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने बताया कि इस कंपनी की तिजारा और कोटपूतली में मैन्युफेक्चरिंग यूनिट हैं। इसकी जांच में सैंपल घटिया पाए जाने के बाद कंपनी के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गई। साथ ही कृषि विभाग ने सरकार से कंपनी के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा। सरकार ने कंपनी की दोनों यूनिटों के लाइसेंस रद्द कर दिए। कंपनी के सभी कीटनाशक उत्पादों के निर्माण, बिक्री और वितरण पर रोक लगा दी गई।
ये भी पढ़ें...केंद्रीय कैबिनेट 5 बड़े फैसले: धान, कपास, सोयाबीन समेत 14 फसलों का MSP बढ़ा
कई राज्यों में फसलों को नुकसान
यह कंपनी बरसों से कीटनाशक बना रही है। हाल ही कई राज्यों से किसानों की शिकायत आई कि कंपनी का कीटनाशक फसलों में कोई प्रभाव नहीं छोड़ रहा। साथ ही फसलों को भी नुकसान हो रहा है। मध्यप्रदेश के कई जिलों में इस कीटनाशक के इस्तेमाल से सोयाबीन की फसल खराब हो गई।
ये भी पढ़ें...राजस्थान में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर सियासी हलचल तेज, बन सकते हैं 6 नए मंत्री
शिवराज ने खुद लिया जायजा
हाल ही में किसानों की शिकायत के बाद केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने मध्यप्रदेश दौरे के बीच विदिशा के खेतों का जायजा लिया। उन्होंने उस फसल को भी देखा, जो कीटनाशक के उपयोग से खराब हो गई थी। शिवराज ने इसे गंभीरता से लेते हुए पता लगाया कि खेतों में छिड़की कीटनाशक कहां बनती है। इसका पता चलने पर उन्होंने राजस्थान सरकार से कंपनी के खिलाफ कार्रवाई को लिखा।
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स और एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧👩