नरेश मीणा पर हमला : विधायक भाया पर लगाया आरोप, उग्र समर्थकों ने फूंक डाली कार, 8 हिरासत में लिए

राजस्थान के बारां में नरेश मीणा पर हमला। आरोप कांग्रेस विधायक प्रमोद जैन भाया के समर्थक सरपंच के बेटे पर। हमले के बाद नरेश के समर्थक हुए उग्र। एक गाड़ी को कर दिया आग के हवाले।

author-image
Amit Baijnath Garg
New Update
naresh meena

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Baran. राजस्थान के बारां जिले में शनिवार को नरेश मीणा पर हमला होने की घटना सामने आई है। मीणा ने इस हमले का आरोप कांग्रेस विधायक प्रमोद जैन भाया के समर्थकों पर लगाया है। हमले के बाद मीणा के समर्थक उग्र हो गए और उन्होंने एक गाड़ी में आग लगा दी। पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आठ लोगों को हिरासत में लिया है, जिसमें सरपंच भी शामिल है। नरेश अंता उपचुनाव में भाया के खिलाफ निर्दलीय खड़े हुए थे।

किसानों का विरोध जीता : टिब्बी में एथेनॉल फैक्ट्री नहीं लगाएगी कंपनी, राइजिंग राजस्थान पर भी उठाए सवाल

हमला कहां हुआ?

नरेश पर हमले की घटना बारां जिले के अंता विधानसभा क्षेत्र के आकेड़ी गांव में हुई। हमले का आरोप नरेश ने भाया के समर्थक सरपंच तोलाराम के बेटे पर लगाया है। घटना के बाद नरेश ने वीडियो में बताया कि वह अंता के छत्रपुरा गांव में रामायण पाठ के कार्यक्रम में जा रहे थे, लेकिन रास्ते में आकेड़ी गांव में किसी की मौत पर शोक संवेदना कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रुक गए थे, तभी हमला हुआ।

राजस्थान के 10वीं-12वीं बोर्ड एग्जाम का टाइम टेबल जारी, एग्जाम में हुए ये दो बड़े बदलाव

नरेश ने दिया यह बयान

हमले के बाद नरेश ने वीडियो संदेश में कहा कि भाया का एक व्यक्ति है तोलाराम, उसके बेटे ने मेरी गाड़ी पर हमला किया। उन्होंने गाड़ी के कांच तोड़े और मुझे मारने की कोशिश की। नरेश ने कहा कि वह पुलिस के इंतजार में बैठकर इस मामले में त्वरित कार्रवाई की उम्मीद कर रहे थे। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि पुलिस जल्द कार्रवाई नहीं करती है, तो वह खुद कदम उठाएंगे।

विशेष प्रशिक्षण शिविर : राहुल गांधी सिखाएंगे संगठन के गुर, दिल्ली में लगेगी राजस्थान के कांग्रेस नेताओं की क्लास

समर्थकों का आक्रोश और आगजनी

घटना के बाद नरेश के समर्थक उग्र हो गए और उन्होंने सरपंच तोलाराम की गाड़ी में आग लगा दी। गाड़ी पूरी तरह से जलकर राख हो गई। हालांकि नरेश ने कहा कि उनकी तरफ से सरपंच की गाड़ी में आग नहीं लगाई गई थी। उन्होंने इसे अपने समर्थकों द्वारा की गई कार्रवाई के रूप में नकारा किया।

खाद की कालाबाजारी में राजस्थान तीसरे और छत्तीसगढ़ पांचवें नंबर पर,जमाखोरी में एमपी का तीसरा स्थान

नरेश पहुंचे पुलिस स्टेशन

नरेश और उनके समर्थक इस घटना के बाद बारां के एसपी ऑफिस पहुंचे, जहां उन्होंने जानलेवा हमले के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की। नरेश ने सरपंच तोलाराम और उसके बेटे समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की। पुलिस प्रशासन ने इस मामले में अलर्ट रहते हुए सरपंच तोलाराम, उसके दो बेटों समेत आठ लोगों को हिरासत में लिया है।

राजस्थान में अप्रैल में ही होंगे स्थानीय निकाय चुनाव, हाईकोर्ट के फैसले में सुप्रीम कोर्ट का दखल से इनकार

खास बातें

नरेश मीणा पर हमले का आरोप कांग्रेस विधायक प्रमोद जैन भाया के समर्थकों पर।
नरेश मीणा के समर्थकों ने गुस्से में आकर सरपंच तोलाराम की गाड़ी में आग लगा दी।
पुलिस ने तत्काल कार्रवाई कर आठ लोगों को हिरासत में लिया, जिसमें सरपंच भी शामिल।

मुख्य बिंदु

  • नरेश मीणा पर हमला शनिवार को बारां जिले के अंता विधानसभा क्षेत्र के आकेड़ी गांव में हुआ था।
  • नरेश मीणा ने हमले का आरोप कांग्रेस विधायक प्रमोद जैन भाया के समर्थकों और सरपंच तोलाराम के बेटे पर लगाया है।
  • पुलिस ने आठ लोगों को हिरासत में लिया है, जिनमें सरपंच तोलाराम और उसके दो बेटे शामिल हैं।
राजस्थान बारां नरेश मीणा प्रमोद जैन भाया अंता उपचुनाव नरेश मीणा पर हमला
Advertisment