/sootr/media/media_files/2025/10/23/petrol-pump-2025-10-23-18-08-15.jpg)
Photograph: (the sootr)
Bhilwara. राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के जसवंतपुरा स्थित सीएनजी पेट्रोल पंप में मंगलवार रात हुए थप्पड़ प्रकरण और बेकसूर पेट्रोल पंप के तीन कर्मचारियों की गिरफ्तारी की गूंज सोशल मीडिया पर छाई रही। लोगों ने एसडीएम की धौंस और मारपीट की घटना को तानाशाही बताया। साथ ही झूठी रिपोर्ट पर कर्मचारियों की गिरफ्तारी को गलत बताते हुए पुलिस और प्रशासन को खूब खरी-खरी सुनाई।
भैरोंसिंह शेखावत : साहसिक फैसलों ने बनाया शेर-ए-राजस्थान, 60 साल की आम आदमी की बेदाग राजनीति
सोशल मीडिया पर वायरल
इस थप्पड कांड की गूंज देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। लोगों ने एसडीएम और पुलिस कार्यवाही को लेकर गुस्सा जाहिर किया। कुछ ही घंटों में यह वीडियो वायरल हो गया। इस वीडियो के देख सरकार के आला अफसर भी नींद से जागे और पूरे घटनाक्रम की जानकारी लेने लगे।
🔴 Sootrdhar Live | राजस्थान में ग्रामीण विकास अधिकारी भर्ती परीक्षा 2025 की तारीख को लेकर विवाद
सरकार ने लिया एक्शन
वायरल वीडियो में प्रतापगढ़ के एसडीएम छोटूलाल शर्मा पंप कर्मचारियों के साथ पहले मारपीट करते पाए गए और धौंस जमाते दिखे। थप्पड़ कांड के बाद किरकिरी होने पर नींद से जागी राजस्थान सरकार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रतापगढ़ के एसडीएम छोटूलाल शर्मा को निलंबित कर दिया है।
पहले एसडीएम, फिर कर्मचारी
थप्पड़ कांड की घटना भीलवाड़ा जिले के जसवंतपुरा स्थित सीएनजी पेट्रोल पंप की बताई जा रही है, जहां मंगलवार देर रात एसडीएम छोटूलाल शर्मा और पंप कर्मचारी के बीच विवाद हो गया था। सीसीटीवी फुटेज में एसडीएम को पंप कर्मचारी को थप्पड़ मारते हुए देखा गया, जिसके बाद कर्मचारी ने भी पलटकर एसडीएम पर हाथ उठा दिया।
सीएम फेलोशिप प्रोग्राम : राजस्थान सरकार की पहल, युवा फेलो को मिलेंगे 65 हजार रुपए महीने
मामला ने पकड़ा तूल
वीडियो वायरल होने के बाद मामला तूल पकड़ गया। लोगों ने प्रशासनिक दुरुपयोग और अभद्र व्यवहार को लेकर कड़ा विरोध जताया। वहीं पुलिस ने तीन पंप कर्मचारियों को हिरासत में लेकर जांच शुरू की थी।
राजस्थान मौसम अपडेट : दीपावली निकलने के साथ सर्दी बढ़ने के संकेत, गिरेगा तापमान, जाड़ा पकड़ेगा जोर
प्रशासनिक जांच के भी निर्देश
घटना पर संज्ञान लेते हुए राजस्थान सरकार ने तुरंत कार्रवाई की और गुरुवार को एसडीएम छोटूलाल शर्मा को निलंबित करने के आदेश जारी किए। साथ ही, प्रशासनिक जांच के निर्देश भी दिए गए हैं, ताकि पूरे मामले की पारदर्शी जांच हो सके।
प्रतिशोध..! TheSootr ने दीया कुमारी की खबरें दिखाईं तो ले गई राजस्थान पुलिस
भीलवाड़ा में SDM और पेट्रोल पंप कर्मियों के बीच हुए विवाद में सामने आए CCTV फुटेज और मीडिया रिपोर्ट्स को देखकर यह मामला SDM द्वारा पेट्रोल पंपकर्मियों के साथ बदसलूकी का भी लगता है। परन्तु इस मामले में FIR भी SDM द्वारा पेट्रोल पंपकर्मियों पर की गई है और पुलिस ने भी इन्हें…
— Tika Ram Jully (@TikaRamJullyINC) October 23, 2025
निष्पक्ष जांच हो : जूली
इस मामले को लेकर सियासत भी तेज होने लगी है। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने पेट्रोल पंप कर्मचारियों की गिरफ्तारी पर सवाल खड़े किए हैं। जूली ने कहा कि वीडियो में एसडीम भी पेट्रोल पंप कर्मियों के साथ बदसलूकी करते हुए नजर आ रहे हैं, ऐसे में अब इस मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us