/sootr/media/media_files/2025/11/06/kirodi-lal-meena-2025-11-06-14-00-08.jpg)
Photograph: (the sootr)
Bikaner. राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा एक्शन मूड में हैं। मिलावटी खाद्य पदार्थ, यूरिया-खाद बीज, दूध की शिकायत मिलते ही सीधे फैक्ट्री पर धावा बोलने वाले कृषि मंत्री मीणा ने बुधवार देर रात बीकानेर में एक फैक्ट्री पर छापा मारा। यह फैक्ट्री पेट्रोलियम पदार्थ बायो फ्यूल डीजल की है।
जांच के लिए कमेटी गठित
बीकानेर जिले के नापासर इलाके में स्थित बायो फ्यूल डीजल फैक्ट्री में कृषि मंत्री मीणा अचानक निरीक्षण करने पहुंचे। मीणा के आकस्मिक निरीक्षण की सूचना मिलते ही जिले के अधिकारियों व व्यापारियों में हड़कंप मच गया। निरीक्षण के बाद मीणा ने संभागीय आयुक्त और कलेक्टर को कमेटी गठित कर जांच के आदेश दिए।
केमिकल व दूसरे पदार्थों की ली जानकारी
मीणा ने बायो फ्यूल डीजल फैक्ट्री में पहुंचकर वहां मौजूद फैक्ट्री मालिक और स्टाफ से पूछताछ की। इस दौरान फैक्ट्री मालिक ने मीणा के सामने काफी देर तक अपना पक्ष रखा। आधे घंटे से ज्यादा समय तक फैक्ट्री का निरीक्षण किया। वहां स्टॉक किए गए केमिकल और अन्य पदार्थों के बारे में भी जानकारी ली। साथ ही पेट्रोलियम पदार्थों की कालाबाजारी और मिलावटी होने के संबंध में उच्च अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए हैं।
हाईवे पर देखी और जानी अवैध बिक्री
मीणा भारतमाला एक्सप्रेस से जोधपुर से बीकानेर आ रहे थे। रास्ते में उन्होंने एक ट्रक में पिकअप से डीजल भरते देखा। कुछ दूरी पर फिर वाहनों में डीजल भरने के दृश्य देखे। इस पर मीणा ने एक जगह रुककर डीजल उतारने और भराई के कार्य कर रहे चालकों से बातचीत की। ड्राइवर ने काफी जानकारी मंत्री को दी और अवैध बिक्री से नहीं रोकने पर स्थानीय थाना पुलिस को हर हफ्ते रिश्वत देने की बात भी कही।
मीणा ने नाराजगी जाहिर की
ड्राइवर ने मीणा को यह भी बताया गया कि वे नापासर से किस फैक्ट्री से डीजल लाकर बेचते हैं। इस पर कृषि मंत्री सीधे जानकारी में आई फैक्ट्री में पहुंचे और छापेमारी को अंजाम दिया गया। निरीक्षण के दौरान मंत्री ने जिले के अधिकारियों को मौके पर तलब किया। इस दौरान मीणा काफी नाराज भी नजर आए।
किरोड़ी लाल मीणा अचानक क्यों पहुंचे झालावाड़ जेल, राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं तेज
इस तरह से कर रहे थे मुनाफाखोरी
मीणा को ड्राइवरों ने जानकारी दी कि जो डीजल वे ट्रक चालकों को बेचते हैं, वे नापासर फैक्ट्री से लाते हैं। फैक्ट्री मालिक सूरत से ऑयल लाता है। वह 45 रुपए में ऑयल लाता है और फिर 72 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से पिकअप वालों को देते हैं। पिकअप वाले इसमें 3 रुपए प्रति लीटर का फायदा लेकर 75 रुपए प्रति लीटर में ट्रक ड्राइवरों को बेचते हैं, जबकि डीजल ऑयल 100 रुपए प्रति लीटर है। ऐसे में मिलावट की संभावना है।
अशोक गहलोत बोले, हनुमान बेनीवाल और किरोड़ीलाल मीणा ने हमारी सरकार गिराने की कोशिश की थी
कमेटी देगी जांच रिपोर्ट
निरीक्षण के बाद कृषि मंत्री ने संभागीय आयुक्त और जिला कलेक्टर को मामले की जांच करवाने के आदेश दिए हैं। कृषि मंत्री ने संभागीय आयुक्त और जिला कलेक्टर से फोन पर बात कर इस पूरे मामले में एक जांच कमेटी बनाने के निर्देश दिए।
फैक्ट्री में एक टैंकर में डेढ़ लाख लीटर बायो डीजल और अलग-अलग टंकियों में भारत केमिकल बायो डीजल मिला। इस दौरान फैक्ट्री में नकदी भी मिली। मंत्री ने वहां तत्काल नोट गिनने की मशीन से नकदी गिनवाई। रात तीन बजे मंत्री वहां से निकल गए, तब तक 15 लाख रुपए की गिनती की जा चुकी थी। गुरुवार सुबह आला अधिकारी मौके पर पहुंचे।
मीणा-बेनीवाल जुबानी जंग के बाद पसीजे दिल, किरोड़ी ने मांगी माफी, हनुमान बोले-किरोड़ी मेरे बड़े भाई
लगातार कर रहे हैं निरीक्षण
पहले भी बीकानेर जिले में दो बार मीणा अलग-अलग बार छापेमारी शैली में कार्रवाई कर चुके हैं, जिसमें नकली खाद, बीज और मिलावट को लेकर कार्रवाई की थी। बीकानेर संभाग के श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ जिलों में भी मीणा ने अलग-अलग कार्रवाई की थी। हाल ही दौसा में भी मिलावटी दूध, पनीर और घी की शिकायत पर एक फैक्ट्री का निरीक्षण किया था। मिलावट पाए जाने पर फैक्ट्री संचालकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई है।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us