बैठक बनी अखाड़ा : सांसद रोत और रावत के बीच तीखी बहस, विधायक डामोर ने दी खुले मैदान में लड़ने की चुनौती

राजस्थान के डूंगरपुर में दिशा समिति की बैठक के दौरान विवाद का माहौल। भाजपा और बीएपी सांसदों के बीच तीखी बहस। विधायक ने दी खुलकर मैदान में आने की चुनौती। प्रशासन और सुरक्षाकर्मियों को करना पड़ा हस्तक्षेप।

author-image
Amit Baijnath Garg
New Update
dungarpur

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Dungarpur. राजस्थान के डूंगरपुर जिले की दिशा समिति की बैठक सोमवार को विवादों में घिर गई, जब भाजपा और बीएपी सांसदों के बीच तीखी बहस ने बैठक को तनावपूर्ण बना दिया। इस बहस ने जल्द ही खुली टकराव की स्थिति का रूप ले लिया, जिससे प्रशासन और सुरक्षाकर्मियों को हस्तक्षेप करना पड़ा।

अरावली पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला स्थगित : केंद्र, राजस्थान सहित चार राज्यों को नोटिस, विशेषज्ञ समिति होगी गठित

बीएपी सांसद रोत की आपत्ति

बैठक के दौरान बीएपी सांसद राजकुमार रोत ने राज्य सरकार से संबंधित मुद्दे उठाए, जो कि बैठक के एजेंडे से बाहर थे। उदयपुर से भाजपा सांसद मन्नालाल रावत ने इस पर आपत्ति जताई, क्योंकि दिशा समिति की बैठक केवल केंद्र सरकार की योजनाओं की समीक्षा के लिए होती है। इस पर दोनों सांसदों के बीच बहस छिड़ गई।

15 साल बाद शुरू होगा मध्य प्रदेश बस सेवा का सफर, राजस्थान, उत्तराखंड सहित छह राज्यों तक 389 रूट तय

तू-तू, मैं-मैं और विधायक की एंट्री

जैसे-जैसे बहस बढ़ी, माहौल तनावपूर्ण हो गया। सांसद रोत ने दावा किया कि बैठक की अध्यक्षता उनके पास है और जनहित से जुड़े किसी भी मुद्दे पर चर्चा की जा सकती है। उन्होंने मन्नालाल रावत पर आरोप लगाया कि वे बैठक का माहौल बिगाड़ने आए हैं और जिले के विकास में रुचि नहीं रखते। इस पर रावत ने कड़ा जवाब दिया और बहस तू-तू, मैं-मैं तक पहुंच गई।

विवादों में घिरी राजस्थान पुलिस : भ्रष्टाचार और अपराधियों से मिलीभगत के आरोप, अपनों के खिलाफ चलाने पड़े अभियान

विधायक उमेश डामोर मैदान में कूदे

जब मन्नालाल रावत ने खुद को धमकाए जाने की बात कही, तो आसपुर से बीएपी विधायक उमेश डामोर भी बहस में कूद पड़े। विधायक डामोर और सांसद रावत के बीच तीखी नोकझोंक शुरू हो गई। इस दौरान विधायक डामोर ने कहा कि यदि लड़ाई करनी है, तो बाहर आकर खुले मैदान में करें। इस बयान के बाद बैठक में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

NEWS STRIKE : अगले चुनाव तक रिटायर हो जाएगी बीजेपी नेताओं की पूरी खेप; मप्र, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के ये नेता होंगे रिटायर?

15 मिनट तक चला हाई वोल्टेज ड्रामा

यह घटनाक्रम करीब 15 मिनट तक चला और बैठक पूरी तरह से बाधित हो गई। सुरक्षाकर्मियों ने बीच-बचाव करते हुए स्थिति संभाली, जबकि प्रशासनिक अधिकारियों ने दोनों पक्षों को समझाया। काफी समय बाद स्थिति सामान्य हुई और बैठक की कार्यवाही को फिर से शुरू किया जा सका।

राजस्थान में 5 IAS के तबादले, दिल्ली से लौटे सिद्धार्थ महाजन को मिली बड़ी जिम्मेदारी, देखिए सूची

सांसद रोत और रावत के बीच तीखी बहस

  • दिशा समिति की बैठक के दौरान भाजपा और बीएपी सांसदों के बीच तीखी बहस हुई। विधायक उमेश डामोर ने खुले मैदान में लड़ने की चुनौती दी, जिससे बैठक पूरी तरह से बाधित हो गई।
  • BAP सांसद राजकुमार रोत ने राजस्थान सरकार से जुड़े मुद्दे उठाए, जबकि रावत ने इसका विरोध किया। उन्होंने कहा कि दिशा की बैठक केंद्र सरकार की योजनाओं की समीक्षा के लिए होती है।
  • बीएपी विधायक उमेश डामोर ने कहा कि अगर लड़ाई करनी है, तो बाहर आकर खुले मैदान में लड़ें। उनका यह बयान बैठक में तनाव का कारण बना और स्थिति को और बिगाड़ दिया।
राजस्थान सरकार केंद्र सरकार भाजपा BAP सांसद राजकुमार रोत सांसद मन्नालाल रावत विधायक उमेश डामोर सांसद रोत और रावत के बीच तीखी बहस डूंगरपुर
Advertisment