राजस्थान में भाजपा (Rajasthan BJP) ने गुरुवार 10 जुलाई को गुरुपूर्णिमा (Guru Purnima ) के लिए बड़ी तैयारी की है। पार्टी ने सीएम से लेकर सभी दिग्गज नेताओं को प्रदेश में कथावाचकों, साधु-संतों और शिक्षकों के सम्मान में उतार दिया है। दिग्गजों को उनके क्षेत्र भी आंवटित कर दिए गए हैं। भाजपा इस कार्यक्रम के जरिए बड़ा राजनीतिक लाभ लेना चाहती है।
गुरुओं का सम्मान सनातनी परम्परा
कार्यक्रम संयोजक अरुण चतुर्वेदी ने बताया कि जयपुर में यह आयोजन विशेष रूप से भव्य होगा। यह तीसरी बार आयोजन हो रहा है। गुरुपूर्णिमा पर गुरुओं के सम्मान की सनातनी परम्परा रही है। इसलिए भाजपा अपने स्तर पर गुरुओं, कथावाचक और साधु-संतों का पूरा सम्मान करेगी।
दिग्गजों में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां, पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ को भी जिम्मेदारी सौंपी गई है। सह संयोजक सौरभ सारस्वत ने बताया कि सम्मानित होने वालों में तीन कटेगरी के लोगों को शामिल किया गया है। इसके लिए पूरी तैयारी की जा चुकी है ।
भाजपा के के सभी जनप्रतिनिधि, सांसद, विधायक, महापौर, जिला पंचायत अध्यक्ष, पार्षद एवं संगठन पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों के मठ, मंदिर, गुरुद्वारा, आश्रम आदि धार्मिक स्थलों पर कार्यक्रमों में शामिल रहेंगे। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (BHAJAN lAL CM ) भरतपुर में पूंछरी के लौठा में संतमहात्माओं का सम्मान करेंगे। वहीं, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ पाली में गजानंद मंदिर में महंत नारायण गिरी और सुरेश गिरी महाराज का सम्मान करेंगे।
पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी एवं सह संयोजक सौरभ सारस्वत जगतपुरा कच्ची बस्ती स्थित सुंदर सागर महाराज, पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़ जयपुर के नंदपुरी स्थित सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर में संतों का आशीर्वाद लेंगे। भाजपा के वरिष्ठ नेता घनश्याम तिवाड़ी एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया जोधपुर में गुरू पूर्णिमा में शामिल होंगे।
गुरुपूर्णिमा के बहाने भाजपा जयपुर में अपने दिग्गज नेताओं को एक्टिव करना चाह रही है। इसी कड़ी में जयपुर के पूर्व सांसद रामचरण बोहरा, पूर्व विधायक मोहन गुप्ता, चंद्र मनोहर बटवाडा, पूर्व विधायक सुरेंद्र पारीक , विधायक कैलाश वर्मा जैसे दिग्गज नेता भी हैं।
इनमें ज्यादातर वो नेता है, जो कई बार सांसद और विधायक रह चुके हैं। इनके पास अभी कोई राजनितिक काम और दायित्व नहीं है। इसलिए इस कार्यक्रम के जरिए सभी को काम दिया गया है
FAQ
1: भाजपा ने गुरु पूर्णिमा पर क्या कार्यक्रम आयोजित किया है?
भाजपा ने गुरु पूर्णिमा के अवसर पर प्रदेश भर में गुरुओं, साधु-संतों और शिक्षकों का सम्मान करने के लिए एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया है। इसमें मुख्यमंत्री और अन्य पार्टी नेता शामिल होंगे।
इस आयोजन में भाजपा के कौन-कौन से नेता भाग लेंगे ?
भाजपा के दिग्गज नेता जैसे मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी, सतीश पूनियां, और राजेंद्र राठौड़ इस कार्यक्रम में भाग लेंगे।
भाजपा इस कार्यक्रम के जरिए क्या उद्देश्य प्राप्त करना चाहती है ?
भाजपा इस कार्यक्रम के माध्यम से धार्मिक नेताओं का सम्मान करना चाहती है, और साथ ही इसे एक राजनीतिक अवसर के रूप में भी देख रही है, जिससे पार्टी की छवि मजबूत हो सके।