News In Short
- सरस्वती वंदन, युवा संवाद एवं मेगा पीटीएम
- मुख्यमंत्री ने 1 हजार करोड़ रुपये से अधिक की दी सौगात
- अभिभावक, शिक्षक और विद्यार्थी हैं शिक्षा की त्रिवेणी
- राज्य सरकार हर कदम पर विद्यार्थियों और युवाओं के साथ खड़ी
News In Detail
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बसंत पंचमी एवं नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर शुक्रवार को यहां मेगा अभिभावक शिक्षक बैठक को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने एक हजार करोड़ रुपए से अधिक की सौगातें दी। इसमें छात्राओं को निःशुल्क साइकिल वितरण, गार्गी पुरस्कार सहित विभिन्न बालिका योजनाओं, ट्रांसपोर्ट वाउचर तथा सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत लाभार्थियों को राशि डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित की। इस दौरान मेगा पीटीएम के तहत वी सी के माध्यम से राज्यभर के छात्र छात्राओं, अभिभावकों तथा शिक्षकों से संवाद भी किया।
युवाओं के सशक्तिकरण पर जोर
भजनलाल ने राज्य के शिक्षा और युवाओं के सशक्तिकरण के लिए किए गए प्रयासों पर जोर दिया। मुख्यमंत्री ने बसंत पंचमी को नवचेतना, नवसृजन और नवसंकल्प का प्रतीक बताते हुए प्रदेश के 75 लाख विद्यार्थियों द्वारा सामूहिक सरस्वती वंदना आयोजित किए जाने की सराहना की। मुख्यमंत्री ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस को याद करते हुए कहा कि आजाद हिन्द फौज ने देश की आजादी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
शिक्षा व्यवस्था को सुधारने की नीति
मुख्यमंत्री ने बताया कि शिक्षा व्यवस्था को सुधारने के लिए सरकार निरंतर नई नीतियों और योजनाओं पर काम कर रही है। मेगा पीटीएम के माध्यम से शिक्षक, अभिभावक और विद्यार्थी के बीच सहयोग और विश्वास को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने निपुण राजस्थान कार्यक्रम के अंतर्गत कक्षा 1 से 5 तक के विद्यार्थियों की पठन, लेखन और गणना क्षमता को मजबूत करने की बात की।
बेटियों करें नेतृत्व
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज बेटियां हर क्षेत्र में नेतृत्व कर रही हैं। राज्य सरकार उन्हें सुरक्षित और आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई योजनाएं चला रही है। जिनमें लाडो प्रोत्साहन योजना, निःशुल्क साइकिल वितरण, कम्प्यूटर शिक्षा और नारी शक्ति कौशल सामर्थ्य जैसे कार्यक्रम शामिल हैं।
विद्यार्थियों के लिए मार्गदर्शन
मुख्यमंत्री ने विद्यार्थियों को अपने असाधारण क्षमता को पहचानने और मेहनत, अनुशासन तथा मूल्यों के साथ आगे बढ़ने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि शिक्षक सिर्फ पढ़ाने तक सीमित नहीं होते। वे आत्मनिर्भर राष्ट्र की नींव तैयार करने में अहम भूमिका निभाते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि युवाओं के सपनों को रौंदने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जा रही है।
मुख्यमंत्री ने दी सौगात
मुख्यमंत्री ने इस कार्यक्रम के दौरान छात्राओं और सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लाभार्थियों को 1 हजार करोड़ रुपये से अधिक की राशि डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित की। उन्होंने 3 लाख 34 हजार छात्राओं को 130 करोड़ रुपये की निःशुल्क साइकिलों का वितरण भी किया।
ये खबर भी पढ़े:-
किक्रेटर यशदयाल की गिरफ्तारी पर रोक, रेप के आरोपों का कर रहे सामने
आरपीएससी की चेतावनी: अभ्यर्थी पहले करें यह काम, नहीं हो जाएंगे भर्ती परीक्षा से वंचित
राजस्थान से यूपी तक बारिश, शिमला-मनाली में पहली बर्फबारी, श्रीनगर एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स कैंसिल
राजस्थान में शनिवार को होगी बसों की हड़ताल, जानें क्या है ऑपरेटरों के मांग
मुख्यमंत्री ने 1 हजार करोड़ रुपए की दी सौगात, लाखों नौकरियां देने का वादा
मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने शुक्रवार को मेगा पीटीएम में प्रदेश को एक हजार करोड़ रुपए की सौगात दी। इस अवसर पर उन्होंने युवा सशक्तीकरण पर जोर दिया। युवाओं के लिए नई योजनाओं की शुरुआत की और राज्य के शिक्षा क्षेत्र में नवाचारों की बात की।
Photograph: (the sootr)
News In Short
News In Detail
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बसंत पंचमी एवं नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर शुक्रवार को यहां मेगा अभिभावक शिक्षक बैठक को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने एक हजार करोड़ रुपए से अधिक की सौगातें दी। इसमें छात्राओं को निःशुल्क साइकिल वितरण, गार्गी पुरस्कार सहित विभिन्न बालिका योजनाओं, ट्रांसपोर्ट वाउचर तथा सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत लाभार्थियों को राशि डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित की। इस दौरान मेगा पीटीएम के तहत वी सी के माध्यम से राज्यभर के छात्र छात्राओं, अभिभावकों तथा शिक्षकों से संवाद भी किया।
युवाओं के सशक्तिकरण पर जोर
भजनलाल ने राज्य के शिक्षा और युवाओं के सशक्तिकरण के लिए किए गए प्रयासों पर जोर दिया। मुख्यमंत्री ने बसंत पंचमी को नवचेतना, नवसृजन और नवसंकल्प का प्रतीक बताते हुए प्रदेश के 75 लाख विद्यार्थियों द्वारा सामूहिक सरस्वती वंदना आयोजित किए जाने की सराहना की। मुख्यमंत्री ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस को याद करते हुए कहा कि आजाद हिन्द फौज ने देश की आजादी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
शिक्षा व्यवस्था को सुधारने की नीति
मुख्यमंत्री ने बताया कि शिक्षा व्यवस्था को सुधारने के लिए सरकार निरंतर नई नीतियों और योजनाओं पर काम कर रही है। मेगा पीटीएम के माध्यम से शिक्षक, अभिभावक और विद्यार्थी के बीच सहयोग और विश्वास को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने निपुण राजस्थान कार्यक्रम के अंतर्गत कक्षा 1 से 5 तक के विद्यार्थियों की पठन, लेखन और गणना क्षमता को मजबूत करने की बात की।
बेटियों करें नेतृत्व
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज बेटियां हर क्षेत्र में नेतृत्व कर रही हैं। राज्य सरकार उन्हें सुरक्षित और आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई योजनाएं चला रही है। जिनमें लाडो प्रोत्साहन योजना, निःशुल्क साइकिल वितरण, कम्प्यूटर शिक्षा और नारी शक्ति कौशल सामर्थ्य जैसे कार्यक्रम शामिल हैं।
विद्यार्थियों के लिए मार्गदर्शन
मुख्यमंत्री ने विद्यार्थियों को अपने असाधारण क्षमता को पहचानने और मेहनत, अनुशासन तथा मूल्यों के साथ आगे बढ़ने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि शिक्षक सिर्फ पढ़ाने तक सीमित नहीं होते। वे आत्मनिर्भर राष्ट्र की नींव तैयार करने में अहम भूमिका निभाते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि युवाओं के सपनों को रौंदने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जा रही है।
मुख्यमंत्री ने दी सौगात
मुख्यमंत्री ने इस कार्यक्रम के दौरान छात्राओं और सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लाभार्थियों को 1 हजार करोड़ रुपये से अधिक की राशि डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित की। उन्होंने 3 लाख 34 हजार छात्राओं को 130 करोड़ रुपये की निःशुल्क साइकिलों का वितरण भी किया।
ये खबर भी पढ़े:-
किक्रेटर यशदयाल की गिरफ्तारी पर रोक, रेप के आरोपों का कर रहे सामने
आरपीएससी की चेतावनी: अभ्यर्थी पहले करें यह काम, नहीं हो जाएंगे भर्ती परीक्षा से वंचित
राजस्थान से यूपी तक बारिश, शिमला-मनाली में पहली बर्फबारी, श्रीनगर एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स कैंसिल
राजस्थान में शनिवार को होगी बसों की हड़ताल, जानें क्या है ऑपरेटरों के मांग