/sootr/media/media_files/2025/11/08/churu-hospital-2025-11-08-19-48-08.jpg)
Photograph: (the sootr)
Churu. राजस्थान के चूरू जिले के अजीतसर गांव में मां द्वारा ही ममता को शर्मसार करने का मामला सामने आया है। यहां एक दर्दनाक घटना घटी, जिसे सुनकर रूह कांप जाती है। जहां एक ओर मां को भगवान का दर्जा दिया जाता है, वहीं एक मां ने अपने पांचवें बच्चे की जीवन लीला समाप्त कर दी।
40 साल की गुड्डी देवी ने अपने नवजात बच्चे का गला घोंटकर उसे मौत की नींद सुला दिया। यह कदम उसने मानसिक तनाव और आर्थिक तंगी के कारण उठाया।
चूरू के सोनपालसर गांव में जमीन धसने का सिलसिला जारी: ग्रामीण दहशत में, प्रशासन चिश्चिंत
मानसिक पीड़ा और आर्थिक तंगी
गुड्डी ने अपने पांचवें बच्चे को जन्म देने के कुछ समय बाद ही उसे मार डाला। गुड्डी की मानसिक स्थिति बहुत बिगड़ चुकी थी, क्योंकि उसके पति ताराचंद पिछले दस साल से पैरालिसिस के शिकार थे और चारपाई पर पड़े रहते थे। गुड्डी ने कहा कि उसकी पहले से चार संतानें हैं। वह इस नए बच्चे को पालने की जिम्मेदारी नहीं उठाना चाहती थी।
अब चूरू के सरकारी स्कूल में बरामदा गिरा, छुट्टी होने के कारण टला बड़ा हादसा
कैसे हुई हत्या?
गुड्डी ने रात को अपने नवजात बच्चे का गला घोंटने से पहले उसका मुंह दबाया, ताकि बच्चे की आवाज न निकले। इसके बाद उसने बच्चे का गला दबाकर उसे हमेशा के लिए सुला दिया। यह सब तब हुआ, जब अस्पताल में सभी सो रहे थे और गुड्डी अकेली थी। सुबह जब उसकी बहन मैना देवी ने बच्चे को देखा, तो बच्चे के गले पर गहरे निशान थे। घबराकर मैना ने डॉक्टरों को बुलाया, जिन्होंने बच्चे को मृत घोषित कर दिया।
चूरू में पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा में भगदड़, पंडाल गिरा, 3 घायल
मुकदमा दर्ज और पुलिस की कार्रवाई
मैना देवी ने घटना की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद हत्या की पुष्टि की। कोतवाली थानाधिकारी सुखराम चोटिया ने बताया कि आरोपी महिला गुड्डी अभी अस्पताल में भर्ती है। जैसे ही उसकी तबीयत ठीक होगी, उसे गिरफ्तार किया जाएगा।
आर्थिक तंगी और मानसिक दबाव
गुड्डी का मानसिक तनाव और आर्थिक बोझ इस अपराध का मुख्य कारण था। चूंकि उसके पति की स्थिति ठीक नहीं थी और उसके पास रोजगार का कोई साधन नहीं था, इसलिए उसने अपने पांचवें बच्चे के पालन-पोषण की चिंता से परेशान होकर यह खौफनाक कदम उठाया।
घटना की मुख्य जानकारी
घटना का स्थान : अजीतसर गांव, चूरू जिला
मृतक बच्चा : 2 घंटे का नवजात मासूम
मां का नाम : गुड्डी देवी
कारण : मानसिक तनाव, आर्थिक तंगी और परिवारिक समस्याएं
हत्या का तरीका : गला घोंटकर हत्या
पुलिस कार्रवाई : हत्या का मामला दर्ज, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पुष्टि
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us