कुबरेश्वर धाम के मुख्य पुजारी और प्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा के दौरान राजस्थान के चूरू जिले के रतनगढ़ में अफरा-तफरी मच गई। कथा स्थल पर तेज आंधी-तूफान के चलते पंडाल गिर गया, जिससे भगदड़ जैसी स्थिति बन गई।
/sootr/media/post_attachments/bdd3180f-1cb.jpg)
पंडित प्रदीप मिश्रा सुरक्षित
घटना के वक्त पंडित प्रदीप मिश्रा मंच पर मौजूद थे, लेकिन उनके सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया। उनके अनुयायियों ने बताया कि महाराज पूरी तरह स्वस्थ और सुरक्षित हैं। सेवादारों ने बताया कि कथा शांतिपूर्ण चल रही थी, लेकिन अचानक मौसम बदल गया और तेज हवाएं चलने लगीं। इसके बाद पंडाल गिर गया और लोगों में भगदड़ मच गई।
ये खबर भी पढ़िए... IPL 2025: 12 अप्रैल को टकराएंगी LSG और GT की टीम, जानिए कौन उतर सकता है मैदान में
तीन लोग घायल
इस भगदड़ में तीन श्रद्धालु घायल हुए हैं जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, यह कथा बिना अनुमति के आयोजित की जा रही थी। 11 अप्रैल से 17 अप्रैल तक यह कथा प्रस्तावित थी जिसमें लाखों की संख्या में भीड़ आने की संभावना जताई गई थी। हादसे के बाद पुलिस प्रशासन की टीम ने तुरंत पंडाल को खाली कराया और स्थिति को नियंत्रण में लिया।
ये खबर भी पढ़िए... मुरैना के अंबाह में पुरानी रंजिश को लेकर दो गुटों में गोलीबारी, 1 की मौत
बिना अनुमति हो रहा था आयोजन
राजस्थान के चूरू जिले के रतनगढ़ में पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा के दौरान बड़ा हादसा हो गया। ढाई लाख श्रद्धालुओं के शामिल होने की उम्मीद थी, लेकिन कार्यक्रम के लिए कोई प्रशासनिक स्वीकृति नहीं ली गई थी। तेज आंधी-तूफान के चलते टेंट और डोम गिर गए, जिससे अफरा-तफरी मच गई और तीन लोग घायल हो गए।
ये खबर भी पढ़िए... वाट्सएप चैट में अमर्यादित टिप्पणी कर धार्मिक भावना भड़काने वाले अब्दुल मजीद को NSA में भेजा गया जेल
टेंट में फंसी महिलाओं को पुलिस ने निकाला
घटना की सूचना मिलते ही रतनगढ़ थानाधिकारी दिलीप सिंह शेखावत अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। डोम के अंदर फंसी महिलाओं को पुलिसकर्मियों ने सुरक्षित बाहर निकाला। इसके बाद पूरा टेंट और डोम खाली करवाया गया। भगदड़ में घायल हुए तीन लोगों को रतनगढ़ के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ये खबर भी पढ़िए... ये खबर भी पढ़िए... सौरभ शर्मा के परिजनों को 10 लाख के बॉन्ड पर मिली जमानत
प्रशासनिक टीमें मौके पर
घटना की गंभीरता को देखते हुए सुजानगढ़ एडीएम मंगलाराम, एएसपी दिनेश कुमार, और एसडीएम रामकुमार तुरंत मौके पर पहुंचे। चूरू के एसपी जय यादव ने बताया कि “तेज आंधी के चलते टेंट उखड़ गया, जिससे अफरा-तफरी मची और लोग घायल हुए।”