/sootr/media/media_files/2025/12/23/rajasthan-assembly-2025-12-23-15-57-13.jpg)
Photograph: (the sootr)
Jaipur. विधायक निधि में भ्रष्टाचार मामले में आरोपों का सामना कर रहे तीन विधायकों को विधानसभा की सदाचार कमेटी ने 6 जनवरी को तलब किया है। इसके अलावा कमेटी ने प्रश्न वापस लेने के बदले 20 लाख रुपए की रिश्वत लेते पकड़े गए भारत आदिवासी पार्टी के विधायक जयकृष्ण पटेल को 7 जनवरी को तलब किया है।
विधायक निधि में भ्रष्टाचार : बढ़ेगी विधायकों की मुसीबत, सदाचार कमेटी को अहम सबूत मिलने का दावा
रिपोर्ट साथ लाने को कहा
सदाचार कमेटी ने तीनों विधायक ऋतु बनावत, रेवंतराम डांगा व अनीता जाटव को तथ्यात्मक रिपोर्ट के साथ पेश होने को कहा है। इसी दिन कमेटी स्टिंग ऑपरेशन करने वाले पत्रकार की ओर से दिए गए सबूतों व तीनों विधायकों के रिकॉर्ड का मिलान करेगी और फर्क होने पर एफएसएल से जांच करवाएगी।
विधायक निधि में भ्रष्टाचार : डांगा और जाटव के पद पर संकट, बनावत को मिल सकता है संदेह का लाभ
समय देने से किया इनकार
तीनों विधायकों ने सदाचार ​कमेटी से बचाव पक्ष पेश करने के लिए सात से 15 दिन का समय मांगा था। कमेटी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तीनों को एक साथ 6 जनवरी तक दस्तावेज पेश करने को कहा है। कमेटी के सभापति कैलाश वर्मा ने कहा कि तीनों विधायकों की ओर से पेश सबूतों का पत्रकार के दिए गए सबूतों से मिलान किया जाएगा। किसी भी वीडियो या फोटो में छेड़छाड़ दिखने पर एफएसएल से जांच करवाई जाएगी।
विधायक निधि में भ्रष्टाचार : अपने विधायक के जवाब से संतुष्ट नहीं भाजपा, अब अनुशासन समिति करेगी जांच
स्टिंग करने वाले पत्रकार ने दिए सबूत
सोमवार को विधानसभा की सदाचार कमेटी की बैठक अध्यक्ष कैलाश वर्मा की अध्यक्षता में हुई थी। बैठक के बाद वर्मा ने बताया कि कमेटी ने कथित स्टिंग करने वाले अखबार के पत्रकार को बुलाया था। उन्होंने स्टिंग ऑपरेशन से संबंधित सभी सबूत कमेटी को दिए हैं। कमेटी ने इन्हें रिकॉर्ड पर ले लिया है। इसके बाद कमेटी ने तीनों विधायकों को 6 जनवरी को सुबह 11 बजे व्यक्तिगत रूप से अपने बचाव में सबूत पेश करने को कहा है।
जयकृष्ण पटेल को 7 को बुलाया
राजस्थान विधानसभा में सवाल के बदले पैसे लेने के आरोप में एसीबी के हाथों रंगे हाथों गिरफ्तार हुए बाप पार्टी के बागीदौरा विधायक जयकृष्ण पटेल को भी सदाचार कमेटी ने 7 जनवरी को तलब किया है। कमेटी अध्यक्ष वर्मा ने बताया कि पटेल पहले भी कमेटी के सामने पेश हो चुके हैं। उनका बचाव पेश करने के लिए दी गई अवधि समाप्त हो चुकी है। इसलिए उन्हें 7 जनवरी को बुलाया है। कमेटी उनके पक्ष का अध्ययन करने के बाद फैसला करेगी।
डांगा ने 10 लाख, अनीता ने लिए 50 हजार
स्टिंग में पत्रकार ने तीनों विधायकों से स्कूलों में दरी-पट्टी सप्लाई करने को विधायक निधि से पैसा देने के लिए संपर्क किया था। हिंडौन से कांग्रेस विधायक अनीता जाटव, खींवसर से भाजपा विधायक रेवंतराम डांगा तथा बयाना से निर्दलीय विधायक ऋतु बनावत के पति ऋषि बंसल ने 40 फीसदी कमीशन मांगा था।
डांगा के बेटे ने 10 लाख रुपए तथा अनीता जाटव ने टोकन के रूप में 50 हजार रुपए लिए, जबकि बनावत के पति बंसल ने टोकन के 50 हजार रुपए वापस लौटाकर बाद में एक साथ हिसाब करने को कहा।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us