/sootr/media/media_files/2025/08/19/cyber-fraud-2025-08-19-15-10-40.jpg)
साइबर ठग लोगों को अपने जाल में फंसाने के लिए नए-नए तरीके इस्तेमाल कर रहे हैं। बकरी फार्म को भी साइबर ठगी का जरिया बनाया गया है।
राजस्थान के अजमेर में बकरी फार्मों के नाम पर साइबर ठगों ने 2 करोड़ 70 लाख रुपए का फ्रॉड किया। आई4सी की जांच में इस तरह की मामले सामने आए हैं।
गृह विभाग और आई4सी के उप निदेशक ने अजमेर पुलिस को इस मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
अजमेर में कैसे की जा रही थी साइबर ठगी
अजमेर जिले में कई अनधिकृत बकरी फार्म चल रहे थे, जिनके नाम पर ठगी की जा रही थी।
इन बकरी फार्मों के संचालक यूपीआई के जरिए पैसे ट्रांसफर करवा कर धोखाधड़ी कर रहे थे। अब तक, इन ठगों ने 2.7 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी की है।
राजस्थान बाजरा उत्पादन में अव्वल, फिर भी किसानों को करोड़ों का नुकसान, जानें पूरा मामला
राजस्थान के सरकारी कॉलेज में खाली रह गईं 68 हजार सीट, अब 23 अगस्त तक दोबारा एडमिशन का मौका
बकरी फार्मों के नाम पर साइबर ठगी
अजमेर में विभिन्न स्थानों पर संचालित बकरी फार्मों के नाम पर साइबर ठगी की जा रही थी। इन फार्मों में आर.के. बकरी फार्म, हंस बकरी फार्म, डीएसपी बकरी फार्म, जेएमके बकरी फार्म, राजस्थान बकरी फार्म और कई अन्य शामिल हैं। इन फार्मों के संचालकों ने अपंजीकृत नामों से धोखाधड़ी की थी।
राजस्थान दूध उत्पादन में देश का सिरमौर, लेकिन संकट भी कम नहीं, न हरा चारा और न ही कोल्ड चेन
साइबर अपराध समन्वय केंद्र की सक्रियता
भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र यानी आई4सी ने Cyber crime के इस मामले में गंभीरता से कार्रवाई शुरू की है। इस केंद्र ने अब तक 3160 मामले दर्ज किए हैं। इन मामलों को विभिन्न राज्यों की पुलिस को भेजा गया है, जो इन मामलों का निस्तारण करने की प्रक्रिया में हैं।
बैंक खाते हुए फ्रीज
आयकर विभाग और पुलिस ने बकरी फार्म संचालकों के अनधिकृत बैंक खातों को फ्रीज कर दिया है। इन खातों से अन्य लोगों के बारे में जानकारी प्राप्त करने की कोशिश की जा रही है, जिनके माध्यम से ठगी की जा रही थी।
ई-जीरो एफआईआर का महत्व
साइबर अपराध समन्वय केंद्र ने इस मामले में ई-जीरो एफआईआर दर्ज करने की व्यवस्था की है। इसका मतलब है कि बिना पंजीकरण के संचालित बकरी फार्मों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के बाद संबंधित राज्य की पुलिस और समन्वय केंद्र दिल्ली को सूचित किया जाएगा।
अजमेर में बकरी फार्म के नाम पर साइबर ठगी जैसे मामले देशभर में सामने आ रहे हैं। इस साइबर ठगी के मामले में अजमेर में बैंक खाते हुए फ्रीज, इसके बावजूद लोग जागरूक नहीं हैं।
FAQ
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स और एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢 🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧