/sootr/media/media_files/2025/08/31/cyber-crime-2025-08-31-17-33-28.jpg)
राजस्थान में जयपुर कमिश्नरेट की साइबर सेल, मानसरोवर और शिप्रापथ थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में 7 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया। इन आरोपियों के पास से 17 कम्प्यूटर, 32 मोबाइल फोन, 16 सिम कार्ड, 30 एटीएम कार्ड, 2.35 लाख रुपए और कई दस्तावेज बरामद किए गए हैं। पुलिस ने बताया कि इन ठगों ने पांच राज्यों में करीब 10 करोड़ रुपए की साइबर ठगी की है।
राजस्थान में किराए के बैंक खाते उपलब्ध करवाकर साइबर ठगी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। राजस्थान पुलिस ऐसे मामलों में कार्रवाई भी कर रही है।
आखिर क्यों हैं राजस्थान के पुलिसकर्मी निराश, विस्तार से जानिए इस सवाल का जवाब
राजस्थान में अपराधियों ने बेटे-बेटियों को भी बनवा दिया थानेदार, एसओजी ने किया बड़ा खुलासा
किराए पर बैंक खाते उपलब्ध कराए
पुलिस के अनुसार इन ठगों ने विभिन्न खातों का उपयोग करके पांच राज्यों में साइबर ठगी की। आरोपियों के खिलाफ राजस्थान, झारखंड, उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश में 25 शिकायतें दर्ज की गई हैं। आरोपी मुख्य रूप से किराए पर बैंक खाते उपलब्ध करवाते थे। इन बैंक खातों के माध्यम से अपराधी फर्जी कॉल सेंटर चलाकर लोगों से ठगी करते थे।
राजस्थान में भारी बारिश की चेतावनी: भरतपुर और अलवर में ऑरेंज अलर्ट, जानें कैसा रहेगा माैसम का मिजाज
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2025/08/31/cyber-thagi-2-2025-08-31-17-43-48.webp)
ये हैं साइबर ठगी के आरोपी
Cyber fraud के मामले में गिरफ्तार आरोपियों में राकेश कुमार उर्फ हनी, मुकेश सिंह, अनुज कुमार,अजहरुद्दीन अहमद उर्फ अजर, आरिश खान, कन्हैया लाल और चंद्रप्रकाश पुर्बिया शामिल है। आरोपी राकेश उर्फ हनी गैंग का सरगना है।
खुद के अपहरण की झूठी सूचना भारी पड़ी
मानसरोवर पुलिस ने एक सूचना के आधार पर अनुज कुमार को गिरफ्तार किया। पूछताछ में पता चला कि उसने खुद के अपहरण की झूठी सूचना दी थी। पुलिस की जांच में सामने आया कि मुकेश सिंह से अनुज मिलने आया था। वहां राकेश उर्फ हनी मौजूद था।
FAQ
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स और एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧