/sootr/media/media_files/2025/07/04/lighting-in-sky000-2025-07-04-10-42-55.jpg)
Photograph: (the sootr)
जयपुर। राजस्थान में जारी भारी बारिश के दौर के बीच आकाशीय बिजली गिरने से मौत के मामले भी सामने आ रहे हैं। पिछले एक सप्ताह के दौरान झालावाड़, बूंदी, सवाई माधोपुर और कोटपूतली-बहरोड़ जिले में बिजली गिरने से जनहानि के मामले सामने आए हैं। ऐसे में, इन हादसों से बचने के लिए 'दामिनी एप' मददगार साबित हो सकता है।
राजस्थान पुलिस के एक्स अकाउंट से भी एक पोस्ट जारी कर लोगों को दामिनी एप डाउनलोड करने के लिए प्रेरित किया गया है, ताकि आकाशीय बिजली के बारे में समय रहते चेतावनी मिल सके।
क्या है दामिनी ऐप?
दामिनी ऐप मौसम विभाग की ओर से तैयार किया गया एक मोबाइल ऐप है। बिजली गिरने से लोगों को सावधान करने के लिए भारत सरकार के पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के अधीन भारतीय उष्णदेशीय मौसम विज्ञान संस्थान (IITM), पुणे ने इस ऐप को विकसित किया है।
मौसम वैज्ञानिकों ने देशभर में लाइटनिंग लोकेशन नेटवर्क स्थापित किया है। इसी के आधार पर दामिनी एप को विकसित किया गया है। यह 40 किलोमीटर के दायरे में बिजली गिरने के संभावित स्थान की जानकारी देता है।
यह खबरें भी पढ़ें...
पूरे राजस्थान में जोरदार तरीके से छाएगा मानसून , 4 दिन भारी बारिश की चेतावनी, कई बेघर
मोबाइल में ऐसे डाउनलोड करें
दामिनी एप को मोबाइल में डाउनलोड करना बेहद आसान है:
एंड्रॉयड यूजर्स: इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।
आईफोन यूजर्स: इसे एप्पल स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। डाउनलोड करने के बाद आपको इसमें पंजीकरण कर सकते हैं। इसके लिए अपना नाम, मोबाइल नंबर, पता जैसी जानकारी देनी होगी।
यह खबरें भी पढ़ें...
छत्तीसगढ़ में मानसून की मार से 7 जिलों में बाढ़ का खतरा, कई इलाकों में भारी बारिश का येलो अलर्ट
एमजीएम मेडिकल कॉलेज के इंटर्न डॉक्टर का लैटर- फैकल्टी निजी अस्पताल में मरीज भेजने का बनाती है दबाव
राजस्थान में भी बढ़ रही हैं घटनाएं
आकाशीय बिजली गिरने के ज्यादातर मामले आमतौर पर बिहार, मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश में सामने आते हैं, लेकिन अब राजस्थान में भी बिजली गिरने से मौतों में बढ़ोतरी हो रही है। हर साल सौ से अधिक लोगों की मौत इस तरह के हादसों में होती है।
वर्ष 2021 में राजधानी जयपुर के आमेर महल के वॉच टावर पर बिजली गिरने से 11 लोगों की मौत हो गई थी। राजस्थान में पहली बार बिजली गिरने से एक साथ इतनी बड़ी संख्या में मौतें हुई थीं। इस हादसे ने प्रदेश ही नहीं पूरे देश का चौंका दिया था और आकाशीय बिजली कितनी खतरनाक साबित हो सकती है, इसका सबूत दे दिया था। बिजली गिरना प्राकृतिक आपदा है, लेकिन लोगों में जागरूकता पैदा करके इससे होने वाली जनहानि को रोका जा सकता है। इसी क्रम में दामिनी ऐप लोगों को समय पर अलर्ट करके सुरक्षित रहने में मददगार साबित हो सकता है।
FAQ
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स और एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃
🤝💬👩👦👨👩👧👧👩