दौसा विधायक डीसी बैरवा के पीछे पड़े चोर, पहले मोबाइल चोरी, फिर बाइक और अब...

दौसा विधायक डीसी बैरवा को एक महीने में तीसरी बार चोरों ने निशाना बनाया, पहले मोबाइल, फिर बाइक और अब ट्रैक्टर-ट्रॉली चोरी हुई। इस मामले को विपक्ष ने सरकार को घेरने की कोशिश की है। विपक्ष प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठा रहा है।

author-image
Sanjay Dhiman
New Update
mla dousha..

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

दौसा के कांग्रेस विधायक दीनदयाल (डीसी) बैरवा एक महीने में तीसरी बार चोरों के निशाने पर आए हैं। पहले उनका मोबाइल चोरी हुआ, फिर उनके घर से बाइक चुराई गई, और अब उनका ट्रैक्टर-ट्रॉली भी चोरी हो गया है।

इस निरंतर बढ़ते अपराध के चलते विधायक बैरवा ने सोशल मीडिया पर अपनी चिंता व्यक्त की है और पुलिस प्रशासन की निष्क्रियता पर सवाल उठाए हैं।

विधायक ने सोशल मीडिया पर उठाया मामला

बैरवा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में लिखा कि चोरों के हौसले अब बहुत बुलंद हो गए हैं, जबकि पुलिस की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है। उन्होंने अपने पोस्ट में बताया कि 11 जून को राजेश पायलट की पुण्यतिथि के दौरान उनका मोबाइल चोरी हुआ था, लेकिन आज तक पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद घर से उनकी बाइक चुराई गई, और अब रविवार रात उनके ट्रैक्टर-ट्रॉली चोरी हो गए। 

 

sociel midea post
Photograph: (the sootr)

 

यह खबरें भी पढ़ें...

राजस्थान में मानसून मेहरबान, अगले दो दिन में भारी बारिश की संंभावना

राजस्थान : परिवहन विभाग घोटाला, ऑटो रिक्शा के नंबर पर कार का रजिस्ट्रेशन

पुलिस बोली कोई रिपोर्ट नहीं मिली

दौसा सदर थाना इंचार्ज रविंद्र कुमार ने इस मामले में प्रतिक्रिया देते हुए बताया कि मोबाइल चोरी की कोई रिपोर्ट उन्हें मिली नहीं है, लेकिन बाइक चोरी का मामला पहले से ही दर्ज किया गया था, और ट्रैक्टर-ट्रॉली चोरी के मामले में एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

हालांकि, विधायक के आरोपों के बावजूद पुलिस प्रशासन की ओर से सख्त कदम नहीं उठाए जा रहे हैं, जिससे स्थानीय लोग भी असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।

विपक्ष ने भी उठाया मुद्दा

विपक्ष के नेता टीकाराम जूली ने भी इस मामले को लेकर अपनी चिंता जताई और सोशल मीडिया पर पोस्ट की। उन्होंने कहा कि यह राजस्थान की कानून-व्यवस्था के बिगड़ने का स्पष्ट उदाहरण है। जूली ने लिखा कि जब एक विधायक भी अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित है, तो आम जनता की स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है। उन्होंने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है।  

यह खबरें भी पढ़ें...

महाराष्ट्र में भाषा विवाद: चिंता में 70 लाख प्रवासी राजस्थानी, जानिए ये कैसे बने विकास की धुरी

राजस्थान में वसुंधरा राजे और अशोक गहलोत क्यों हुए एक्टिव ? नेताओं से मुलाकात, दौरे और बयानों पर चर्चा ?

विपक्ष का आरोप, अपराध बढे पर पुलिस निष्क्रिय

दौसा विधायक (Congress MLA DC Bairwa) के साथ हो रही लगातार चोरियों की वारदात को लेकर प्रदेश में अब विपक्ष मुखर हो गया है। विपक्षी विधायकों व नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि जब एक विधायक को अपराधी निशाना बना सकते है तो आम आदमी यहां कितना सुरक्षित है सोचा जा सकता है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में चोर, डकैत और माफिया बेखौफ घूम रहे है, लेकिन पुलिस कहीं नजर नहीं आ रही है। यह स्थिति राजस्थान की कानून व्यवस्था पर सवाल खडे़ करती है। 

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧👩

कांग्रेस राजस्थान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सोशल मीडिया चोर विधायक अपराध विपक्ष कानून Congress MLA DC Bairwa