/sootr/media/media_files/2025/10/11/sky-2025-10-11-19-15-06.jpg)
Jaipur.दीपावली के त्योहारी मौसम के चलते एयरपोर्ट पर यात्रियों की भीड़ बढ़ गई है और इसी के साथ एयरलाइंस कंपनियों ने अपनी टिकटों की कीमतों में भारी बढ़ोतरी कर दी है। अब यात्रियों को अपनी यात्रा के लिए तीन गुना तक अधिक किराया चुकाना पड़ रहा है। जयपुर आने वाली फ्लाइट्स की स्थिति यह है कि या तो टिकट मिल नहीं रहे हैं या फिर टिकट के लिए अधिक कीमत चुकानी पड़ रही है।
फ्लाइट किराए में भारी बढ़ोतरी
दीपावली से पहले फ्लाइट्स के किराए में बढ़ोतरी ने यात्रियों के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी हैं। जैसलमेर के लिए इंडिगो एयरलाइंस की दिल्ली-जैसलमेर फ्लाइट का किराया जो पहले 8,000 रुपए था, अब बढ़कर 19,000 से 20,000 रुपए तक हो गया है। इसी प्रकार, उदयपुर से मुंबई के लिए इकोनॉमी क्लास का हवाई सफर भी महंगा हो गया है। अब यात्रियों को 5,000 से 10,000 रुपए अधिक भुगतान करना होगा।
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2025/10/11/airport-2025-10-11-19-25-26.jpg)
ये खबरें भी पढ़ें
दिवाली पर होंगे सज-धज कर तैयार राजस्थान के स्कूल, पर एक आदेश से उड़ी शिक्षकों की नींद
फ्लाइट्स का किराया 3 गुना तक बढ़ा
जयपुर के लिए देश के प्रमुख शहरों से आने वाली फ्लाइट्स के किराए में भारी बढ़ोतरी हुई है। मुंबई से जयपुर आने वाली फ्लाइट का किराया, जो सामान्य दिनों में 6,000 रुपए था, अब दीपावली के अवसर पर 18,000 से 27,000 रुपए तक पहुंच गया है। यह किराया वृद्धि यात्रियों के लिए एक बड़ी समस्या बन गई है, क्योंकि अधिकतर यात्री अब उच्च किराए के कारण अपनी यात्रा को रद्द करने या स्थगित करने पर मजबूर हो रहे हैं।
फ्लाइट्स का किराया क्यों बढ़ा
भाटिया हॉलिडेज के टूर ऑपरेटर अखिल भाटिया ने बताया कि यह स्थिति हर साल देखी जाती है। एयरलाइंस कंपनियां इसे सीजनल डिमांड का हिस्सा मानती हैं, लेकिन यह यात्रियों के लिए असुविधाजनक हो सकता है। जैसलमेर में पर्यटकों की संख्या बढ़ने के कारण एयरलाइंस ने किराए में बढ़ोतरी की है, लेकिन सीजन के बाद किराए में कमी आने की संभावना जताई जा रही है।
दीपावली से पहले फ्लाइट्स की भारी भीड़
दीपावली के त्योहार से पहले जयपुर एयरपोर्ट तक आने वाली फ्लाइट्स में भारी भीड़ है। मुंबई, बेंगलुरु और पुणे से आने वाली सभी फ्लाइट्स पूरी तरह से बुक हो चुकी हैं। इसके अलावा अहमदाबाद और चंडीगढ़ से जयपुर आने वाली फ्लाइट्स में भी केवल कुछ ही सीटें बची हैं। अन्य शहरों से आने वाली फ्लाइट्स में भी टिकटों की संख्या बेहद कम रह गई है, जबकि किराए में दो से तीन गुना तक वृद्धि हो चुकी है।
ये खबरें भी पढ़ें
जयपुर जंक्शन पर प्लेटफॉर्म टिकट बंद : ट्रेन के समय से एक घंटे पहले मिलेगी एंट्री
6.4 करोड़ की 365 किलो चोरी की चांदी जब्त, 3 गिरफ्तार, जयपुर से पिलानी तक चला पीछा
फ्लाइट टिकटों की कमी
ज्यादा मांग और सीमित सीटों के कारण यात्रियों को अपनी यात्रा में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यदि कोई यात्री अब दीपावली के दौरान यात्रा करना चाहता है, तो उसे या तो महंगे टिकट खरीदने पड़ रहे हैं या फिर उसे कोई दूसरा विकल्प देखना पड़ रहा है।।