दीपोत्सव पर पुलिस मुस्तैद : सीसीटीवी और ड्रोन से निगरानी, रोशनी के चलते जयपुर में ट्रैफिक व्यवस्था बदली

दीपावली पर राजस्थान की राजधानी जयपुर में पुलिस की विशेष व्यवस्था रहेगी। सीसीटीवी, ड्रोन से निगरानी, ट्रैफिक नियमों में बदलाव और बाजारों में सुरक्षा इंतजाम। पुलिस और प्रशासन मुस्तैद।

author-image
Amit Baijnath Garg
New Update
jaipur traffic

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Jaipur. धनतेरस से छह दिवसीय दीपोत्सव की तैयारी शुरू हो गई है। बाजार रोशनी से सराबोर हो चुके हैं। जमकर खरीदारी हो रही है। लाखों लोग बाजार में खरीदारी और घूमने के लिए आ रहे हैं। लोगों के उमड़ने से हर बाजार और गली में जाम के हालात हैं। ऐसे में कानून व्यवस्था संभालने और यातायात पर नजर रखने के लिए पुलिस प्रशासन भी मुस्तैद है। चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मी तैनात हैं। 

धनतेरस-छोटी दीपावली पर खिले बाजार, प्रदेश में 50 हजार करोड़ तो जयपुर में 7 हजार करोड़ का कारोबार

व्यवस्था संभालेगी मुस्तैद पुलिस

धनतेरस से रोशनी शुरू होने से बाजार में ट्रैफिक की अलग व्यवस्था की है। 19 से 22 अक्टूबर तक शहर में यातायात नियमों में बदलाव किए गए हैं। परकोटा में 19 से 22 अक्टूबर तक भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह बंद रहेगा। इस दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने और आपराधिक वारदातों पर लगाम के लिए पुलिस भी पूरी तरह से मुस्तैद है। व्यवस्था संभालने के लिए अतिरिक्त जाब्ता तैनात किया है। 

दिवाली पर जयपुर आएं तो थोड़ा संभलकर, नहीं जानेंगे ये बदलाव तो होगी मुसीबत

हर बाजार और गली पर नजर

ड्रोन के साथ अभय कमांड कंट्रोल रूम के जरिए हर बाजार और गली पर नजर रखी हुई है। होटलों-धर्मशालाओं और गेस्ट हाउस में सर्च किया जा रहा है। ई-रिक्शा और मिनी, सिटी बसों का परकोटे में प्रवेश निषेध कर दिया गया है। जयपुर के चारों जिलों में सुरक्षा के लिए पुलिस लाइन, आरएसी का अतिरिक्त जाब्ता तैनात किया है। होटल, धर्मशाला और गेस्ट हाउस में नियमित जांच की जा रही है। रात में असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर नजर रखने को नाकाबंदी की जा रही है। 

जयपुर में ज्वेलर के 1.50 करोड़ रुपए की चोरी: आर्मी जवान निकला मास्टरमाइंड

सादा वर्दी में भी पुलिसकर्मी तैनात

सादा वर्दी में भी पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं, ताकि असामाजिक तत्वों पर नजर रखी जा सके। उधर, सीसीटीवी कैमरों के जरिए अभय कमांड कंट्रोल सेंटर से सतत निगरानी रखी जा रही है। शाम 4 बजे से रात 10 बजे तक बाजारों में रेंडमली ड्रोन से भी निगरानी रखी जा रही है। सोशल मीडिया पर नजर रखी जा रही है। किसी भी तरह की अफवाह फैलाने वाले असामाजिक तत्वों से निपटने के लिए पुलिस ने विशेष इंतजाम किए हैं।

जयपुर डिस्कॉम : बिजली कनेक्शन मिलना होगा आसान, नहीं चलेगी इंजीनियरों की बहानेबाजी

रोशनी देखने के लिए खास व्यवस्था

परकोटे के बाजारों में रोशनी देखने के लिए खास यातायात व्यवस्था की गई है। भारी वाहन, ई-रिक्सा, मिनी बसें और बसें बंद रहेगी। दोपहिया और चोपहिया वाहन भी तय मार्गों से आ-जा सकेंगे। चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं, ताकि ट्रैफिक व्यवस्था नहीं बिगड़े और भीड़भाड़ ना हो। रामनिवास बाग चौराहा से सांगानेरी गेट, बापू बाजार, नेहरू बाजार, इंदिरा बाजार, बांदरवाल गेट से बड़ी चौपड़, छोटी चौपड़ से गणगौरी बाजार तक वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा।  

रेलवे का बड़ा कदम : ट्रेन में अब कंबल पर कवर मिलेगा, 65 स्टेशन होंगे सुसज्जित, जयपुर में भी खुलेगा एआई डाटा सेंटर

यहां इस तरह व्यवस्था

संजय सर्किल से ब्रह्मपुरी और आमेर जाने वाले वाहन सरोज सिनेमा, माउंट रोड, रामगढ़ मोड़ से जा सकेंगे। जलमहल से आने वाले वाहन सुभाष चौक, चार दरवाजा, घोड़ा निकास रोड, रामगंज चौपड़, त्रिपोलिया बाजार, न्यू गेट, घाटगेट से बाहर निकल सकेंगे। अजमेर रोड, खासा कोठी, जेएलएन मार्ग, टोंक रोड से आने वाले वाहन गवर्नमेंट हॉस्टल चौराहा, एमआई रोड, अजमेरी गेट से किशनपोल बाजार में प्रवेश कर सकेंगे।

FAQ

1. दीपावली और धनतेरस के दौरान जयपुर में यातायात में क्या बदलाव किए गए हैं?
इस दौरान परकोटे (Walled City) में भारी वाहनों का प्रवेश बंद कर दिया गया है, और विशेष यातायात व्यवस्था (Traffic Arrangements) लागू की गई है।
2. जयपुर में सुरक्षा के लिए कौन सी विशेष निगरानी व्यवस्था की गई है?
ड्रोन (Drones) और सीसीटीवी (CCTV) के जरिए बाजारों और गलियों पर निगरानी रखी जा रही है। इसके अलावा, सादा वर्दी में भी पुलिस तैनात की गई है।
3. क्या सोशल मीडिया पर भी पुलिस निगरानी रख रही है?
हां, सोशल मीडिया (Social Media) पर पुलिस निगरानी रख रही है, ताकि किसी भी अफवाह या गलत सूचना पर तुरंत कार्रवाई की जा सके।

पुलिस कंट्रोल रूम यातायात व्यवस्था जयपुर दीपोत्सव धनतेरस
Advertisment