डॉनल्ड ट्रंप का नया टैरिफ: राजस्थान के निर्यातकों के लिए खतरे की घंटी

डॉनल्ड ट्रंप का 25 प्रतिशत टैरिफ 1 अगस्त से लागू होगा, जो राजस्थान के निर्यातकों के लिए चुनौती बनकर सामने आया है। राजस्थान के कुल निर्यात का 17 हजार करोड़ रुपए का हिस्सा सिर्फ अमेरिका से आता है ।

author-image
Gyan Chand Patni
New Update
trump tarriff
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने एक नई आर्थिक नीति की घोषणा की है, जिसके तहत 1 अगस्त से 25 प्रतिशत टैरिफ (Tariff) लागू होगा। इस निर्णय ने राजस्थान के निर्यातकों को चिंता में डाल दिया है।

राजस्थान के कुल निर्यात का 17 हजार करोड़ रुपए का हिस्सा सिर्फ अमेरिका से आता है, और इस पर नया टैरिफ विपरीत प्रभाव डाल सकता है।


डॉनल्ड ट्रंप टैरिफ का राजस्थान के निर्यात पर असर क्या पड़ेगा, इस सवाल पर सरकारी स्तर पर भी मंथन चल रहा है।

गायब हो रहे हैं बच्चे , आखिर राजस्थान कैसे बन गया मानव तस्करी का गढ़

राजस्थान: तय होगी सरकारी भवन में हादसा होने पर ​व्यक्तिगत जिम्मेदारी

25 प्रतिशत टैरिफ का क्या होगा असर 

नया टैरिफ राजस्थान के प्रमुख निर्यात उत्पादों, जैसे कि जेम्स-ज्वैलरी (Gemstones-Jewellery), गारमेंट्स (Garments) और हैंडीक्राफ्ट (Handicrafts), पर सबसे अधिक प्रभाव डालेगा। जेम्स-ज्वैलरी निर्यात के लिए जयपुर मशहूर है।

इन क्षेत्रों में अमरीका को होने वाला निर्यात करीब 10,000 करोड़ रुपए का है। इस निर्यात में से 5,000 करोड़ रुपए हैंडीक्राफ्ट, 3,500 करोड़ रुपए जेम्स-ज्वैलरी और 1,500 करोड़ रुपए गारमेंट्स का हिस्सा है।

पहले इन उत्पादों पर केवल 5.5 प्रतिशत टैरिफ था, लेकिन अब यह 25 प्रतिशत हो जाएगा, जिससे राजस्थान के निर्यातकों को बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा।

क्या है निर्यातकों की चिंता 

फेडरेशन ऑफ राजस्थान एक्सपोर्टर्स के अध्यक्ष राजीव अरोड़ा ने इस वृद्धि पर गहरी चिंता व्यक्त की है।

उनका कहना है कि वैश्विक प्रतिस्पर्धा में भारत को अपनी स्थिति बनाए रखने के लिए सरकार को उत्पादन-लिंक्ड प्रोत्साहन योजनाओं को और मजबूती से लागू करना चाहिए। इसके अलावा, निर्यातकों को राहत देने के लिए नीति में सुधार की आवश्यकता है।

राजस्थान-मध्यप्रदेश में बाढ़ का कहर, हिमाचल में बादल फटने से 3 की मौत

राजस्थान में अशोक गहलोत की सक्रियता के क्या हैं मायने, सचिन पायलट ने क्यों बना ली है राज्य की सियासत से दूरी, जानिए असल वजह

 ‘मेक इन इंडिया’ रणनीति पर क्या होगा असर

टैरिफ से केवल राजस्थान के निर्यातकों ही प्रभावित नहीं होंगे, बल्कि यह एपल (Apple) की 'मेक इन इंडिया' रणनीति को भी झटका दे सकता है।

एपल ने चीन से अपनी निर्भरता कम करने के लिए भारत को मैन्युफैक्चरिंग हब बनाने का निर्णय लिया था, लेकिन अब यह नई स्थिति एपल को फिर से चीन या वियतनाम से फोन भेजने के लिए मजबूर कर सकती है।

25 प्रतिशत टैरिफ के कारण 500 डॉलर के आइफोन (iPhone) पर 125 डॉलर अतिरिक्त शुल्क लग जाएगा, जिससे उसकी कीमत 625 डॉलर हो जाएगी।

FAQ

1. 25 प्रतिशत टैरिफ राजस्थान के निर्यातकों पर किस प्रकार असर डालेगा?
नई टैरिफ नीति से राजस्थान के निर्यातकों को गहरे संकट का सामना करना पड़ेगा, खासकर जेम्स-ज्वैलरी (Gemstones-Jewellery), गारमेंट्स (Garments), और हैंडीक्राफ्ट (Handicrafts) के निर्यात पर। 25 प्रतिशत टैरिफ से उनकी लागत बढ़ जाएगी और प्रतिस्पर्धा में कमी आएगी।
2. एपल की 'मेक इन इंडिया' रणनीति पर टैरिफ का क्या असर पड़ेगा?
टैरिफ के बढ़ने से एपल की 'मेक इन इंडिया' रणनीति पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है। एपल की योजना थी कि वह भारत को मैन्युफैक्चरिंग हब बना कर चीन पर निर्भरता कम करे, लेकिन नए टैरिफ के कारण वह फिर से चीन या वियतनाम से फोन भेजने पर विचार कर सकता है।
3. भारत सरकार को इस स्थिति में क्या कदम उठाने चाहिए?
भारत सरकार को उत्पादन-लिंक्ड प्रोत्साहन योजनाओं को और सशक्त बनाने की आवश्यकता है, ताकि निर्यातकों को वैश्विक प्रतिस्पर्धा में बने रहने में मदद मिल सके और उन्हें राहत मिल सके।

thesootr links

द सूत्र कीt खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

 

राजस्थान निर्यात डॉनल्ड ट्रंप टैरिफ जेम्स-ज्वैलरी निर्यात डॉनल्ड ट्रंप टैरिफ का राजस्थान के निर्यात पर असर