राजस्थान में फैल रहा ड्रग्स माफिया का नेटवर्क, यहां के रास्ते देश भर में सप्लाई हो रहा नशा

पाकिस्तान से राजस्थान होते हुए मुंबई और दिल्ली तक ड्रग्स का जाल फैलता जा रहा है। खास बात यह है कि इस नेटवर्क ने राजस्थान को माफियाओं का सबसे बड़ा ठिकाना बना दिया है।

author-image
Amit Baijnath Garg
New Update
drugs

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

राजस्थान राज्य अब ड्रग्स माफियाओं के लिए सबसे बड़ा ठिकाना बनता जा रहा है। पाकिस्तान से लगातार नशे की खेप राज्य में घुसपैठ कर रही है और यह धीरे-धीरे पूरे देश में फैल रही है। पिछले कुछ महीनों में पुलिस और केंद्रीय एजेंसियों की कार्रवाइयों से यह स्पष्ट हुआ है कि यह नेटवर्क कितना मजबूत और खतरनाक हो चुका है। पहले जिन जिलों को नशे के छोटे मामलों के लिए जाना जाता था, अब वही ड्रग्स माफियाओं के सुरक्षित ठिकाने बन गए हैं।

अर्चना तिवारी को लेकर परिजनों ने जताई मानव तस्करी की आशंका, सीएम से CBI जांच की मांग

बढ़ी हुई गिरफ्तारियां और जब्त माल

राजस्थान की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) के आंकड़ों के अनुसार, जनवरी, 2025 में अकेले 1,210 मामले दर्ज किए गए और 1,393 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। मई, 2024 तक चले एक विशेष अभियान में 476 गिरफ्तारियां हुईं और 35 करोड़ रुपए से ज्यादा का नशा जब्त किया गया। इससे यह साफ हो गया है कि ड्रग्स का कारोबार लगातार बढ़ रहा है और इससे निपटना अब और भी चुनौतीपूर्ण हो गया है।

पुष्पा स्टाइल में की जा रही शराब तस्करी का पर्दाफाश, करोड़ों की अंग्रेजी वाइन जब्त

नशा सिर्फ बाहर से नहीं, यहां भी बन रहा

न केवल पाकिस्तान से ड्रग्स आ रहे हैं, बल्कि राजस्थान में भी नशे की फैक्ट्रियां स्थापित हो चुकी हैं। प्रतापगढ़ और बाड़मेर जैसे जिलों में करीब 40 करोड़ रुपए का मेफैड्रोन (MD) बनाने वाली फैक्ट्रियां पकड़ी गईं। इसके अलावा, बीकानेर से 8.5 करोड़ रुपए की हेरोइन पकड़ी गई, जो यह दर्शाती है कि राज्य में ड्रग्स का कारोबार अब एक बड़े स्तर पर फैल चुका है।

जैसलमेर से हाल ही में 20 किलो हेरोइन की खेप पकड़ी गई, जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 100 करोड़ रुपए से भी ज्यादा है। इसके अलावा, जालोर में 500 किलो से अधिक डोडा-चूरा जब्त होने की घटना ने यह साबित कर दिया कि राजस्थान में ड्रग्स का कारोबार किस हद तक फैल चुका है।

ड्रग तस्करी केस में यासीन मछली के 15 गुर्गे गिरफ्तार, पूछताछ में खुलासा, भोपाल में सक्रिय हैं कई ड्रग पैडलर

पाकिस्तान से मुंबई-दिल्ली तक फैला नेटवर्क

राजस्थान में ड्रग्स तस्करी का एक बड़ा नेटवर्क काम कर रहा है, जो पाकिस्तान से दिल्ली और मुंबई तक फैला हुआ है। राजस्थान और पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय सीमा ड्रग्स तस्करी का सबसे बड़ा प्रवेश द्वार है। बीकानेर, श्रीगंगानगर, बाड़मेर और जैसलमेर के रास्ते सबसे ज्यादा तस्करी की घटनाएं हो रही हैं।

फिर पाकिस्तानी ड्रोन से तस्करी, खेत में हेरोइन का पैकेट गिराकर वापस लौट भी गया

नेटवर्क के ट्रांजिट हब बन चुके

यह माल राजस्थान के सीमा से सटे गांवों में छिपाकर ट्रकों, कारों और बसों में डालकर बड़े शहरों में भेजा जाता है। अब जोधपुर, अजमेर, जयपुर और उदयपुर जैसे शहर इस नेटवर्क के ट्रांजिट हब बन चुके हैं। राजस्थान से दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और महाराष्ट्र तक ड्रग्स की खेप पहुंच रही है। खासकर मुंबई और दिल्ली को लक्ष्य बनाकर यहां से ड्रग्स का निर्यात किया जाता है।

बेरोजगार युवा बन रहे तस्करी के मोहरे

इस पूरे ड्रग्स नेटवर्क में बड़े तस्कर तो पकड़े नहीं जाते, लेकिन छोटे स्तर के बेरोजगार युवा (Unemployed Youth) इस काम में शामिल हो रहे हैं। ये युवक इस कारोबार का हिस्सा बनकर नशे को स्कूलों और कॉलेजों तक पहुंचा रहे हैं। राजस्थान अब इस पूरे नशे के नेटवर्क का कॉरिडोर बन चुका है। सीमा से एंट्री, हाईवे से ट्रांजिट और बड़े शहरों से डिस्ट्रीब्यूशन ड्रग माफिया (Drug Mafia) का रास्ता है। अगर इस पर तुरंत रोक नहीं लगाई गई, तो समाज के लिए बेहद खतरनाक साबित हो सकता है।

FAQ

Q1: राजस्थान में ड्रग्स का नेटवर्क कैसे काम करता है?
ड्रग्स तस्करी का नेटवर्क पाकिस्तान से राजस्थान के विभिन्न जिलों के रास्ते दिल्ली और मुंबई तक फैलता है। सीमा से एंट्री, ट्रांजिट हब से वितरण तक का पूरा रास्ता इस नेटवर्क में शामिल है।
Q2: राजस्थान में ड्रग्स के कारोबार पर कौन सी कार्रवाई की जा रही है?
राजस्थान में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF), नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) और अन्य केंद्रीय एजेंसियां लगातार कार्रवाई कर रही हैं। इसके अलावा, बड़े ड्रग्स कारोबार को रोकने के लिए राज्य पुलिस भी सक्रिय है।
Q3: राजस्थान के किन जिलों से ड्रग्स की तस्करी ज्यादा हो रही है?
बीकानेर, श्रीगंगानगर, बाड़मेर, जैसलमेर, और जालोर जैसे जिले तस्करी के लिए प्रमुख रास्ते हैं। इन क्षेत्रों से ड्रग्स की खेप अधिकतर निकलती है और बड़ी तस्करी होती है।

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट केसाथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

राजस्थान पाकिस्तान तस्करी नेटवर्क unemployed youth Drug Mafia ड्रग्स की खेप