/sootr/media/media_files/2025/12/24/mid-day-meel-2025-12-24-17-21-52.jpg)
Photograph: (the sootr)
Jaipur. राजस्थान के सभी राजकीय विद्यालयों में मंगलवार को प्रस्तावित निपुण मेला और मेगा पीटीएम का आयोजन स्थगित कर दिया गया है। इसके अलावा कृष्ण भोग को भी स्थगित कर दिया गया है। यह निर्णय स्कूलों में शिक्षकों द्वारा आयोजित की जा रही प्रतियोगिता के कारण लिया गया है। यह आदेश मिड डे मील योजना आयुक्तालय की ओर से जारी किया गया है।
सरकारी स्कूलों में कृष्ण भोग स्थगित
राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के तहत प्राथमिक कक्षाओं में फाउंडेशनल लिटरेसी एंड न्यूमेरेसी के लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए निपुण भारत मिशन का प्रभावी क्रियान्वयन किया जा रहा है। प्रत्येक पीईईओ और यूसीईईओ स्तर पर मंगलवार को निपुण मेला आयोजित किया जाना था। लेकिन अपरिहार्य कारणों के चलते इसे स्थगित कर दिया गया है।
शिक्षक-अभिभावक कार्यक्रम का स्थगन
निपुण मेला के साथ-साथ मंगलवार को प्रस्तावित शिक्षक-अभिभावक कार्यक्रम को भी स्थगित कर दिया गया था। शिक्षा विभाग का कहना है कि कार्यक्रमों की नई तिथि बाद में अलग से घोषित की जाएगी। माना जा रहा है कि शीतकालीन छुट्टियों का समापन 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक होगा। इसके बाद ये तीनों कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
निपुण मेला के पीछे शिक्षा विभाग का उद्देश्य
इन कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य छात्रों में फाउंडेशनल लिटरेसी एंड न्यूमेरेसी को बढ़ावा देना है। ताकि देशभर में शिक्षा के स्तर में सुधार हो। हालांकि इन कार्यक्रमों की स्थगित होने से कुछ दिक्कतें आईं हैं। लेकिन शिक्षा विभाग इस स्थिति को संभालने के लिए तत्पर है।
खाद की कालाबाजारी में राजस्थान तीसरे और छत्तीसगढ़ पांचवें नंबर पर,जमाखोरी में एमपी का तीसरा स्थान
मुख्य बिंदु
निपुण मेला स्थगित: निपुण मेला को स्कूलों में शिक्षकों की प्रतियोगिता के कारण स्थगित किया गया है। शिक्षा विभाग द्वारा इसे स्थगित करने का निर्णय लिया गया है। नई तिथि जल्द ही घोषित की जाएगी।
निपुण मेला का उद्देश्य: निपुण मेला का मुख्य उद्देश्य फाउंडेशनल लिटरेसी एंड न्यूमेरेसी के लक्ष्यों को पूरा करना है। यह कार्यक्रम प्राथमिक शिक्षा में सुधार और निपुण भारत मिशन के तहत छात्रों के सीखने की क्षमता को बढ़ाने के लिए आयोजित किया जाता है।
कार्यक्रमों की नई तिथियां: सभी स्थगित किए गए कार्यक्रमों की नई तिथियां स्कूलों की शीतकालीन छुट्टियां पूरी होने के बाद घोषित की जाएंगी। अनुमान है कि ये कार्यक्रम जनवरी 2025 के पहले सप्ताह में आयोजित किए जाएंगे।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us