/sootr/media/media_files/2025/06/20/couple-video-gone-viral-2025-06-20-20-34-46.jpg)
Photograph: (the sootr)
आधुनिक तकनीक और गैजेटस का किस कदर लोग दुरुपयोग कर रहे हैं। इसका एक ओर प्रत्यक्ष उदाहरण जयपुर शहर की एक फाइव स्टार होटल में देखने को मिला। यहां होटल के एक कमरे में ठहरे कपल का इंटीमेट वीडियो लोगों ने वायरल कर दिया।
मामला जयपुर शहर के जाने माने फाइव स्टार होटल का है, यह होटल शहर के भारत जोड़ो सेतू पुल के करीब है। जानकारी के अनुसार होटल के एक कमरे में एक कपल ठहरा हुआ था। यह कपल जिस रूम में ठहरा हुआ था, उस रूम की खिड़की में पर्दा नहीं था। कमरे का पूरा नजारा पुल से दिखाई दे रहा था, जिसका फायदा कुछ शरारती तत्वों ने उठाया।
देखते ही देखते पुल पर लग गई भीड़
बताया जा रहा है कि मंगलवार रात साढे दस बजे के आसपास जब बाहर की दुनिया से अंजान कपल अपने फाइव स्टार होटल के रूम में अंतरंग पलों में था। उसी समय पुल से गुजर रहे कुछ लोगों की नजर कमरे पर पड़ गई। यह लोग पुल पर खडे़ होकर वीडियो बनाने लगे। कुछ ही देर में पुल पर जाम के हालात बन गए। लोग इसे ओपन सिनेमाघर बता रहे थे। इसी भीड़ में से किसी ने रूम के अंदर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
यह खबरें भी पढ़ें...
छत्तीसगढ़ में बीएनएस-107 के तहत पहली कार्रवाई, अवैध महुआ शराब कारोबार पर शिकंजा
रेपिस्ट की मौत की सजा को MP हाई कोर्ट ने बदला, कहा- अनपढ़ होने की वजह से किया रेप
होटल प्रबंधन ने मामले से झाड़ा पल्ला
फाइव स्टार होटल से जुडे़ इस मामले में जब मीडिया ने होटल प्रबंधन से संपर्क किया तो प्रबंधन के लोगों ने पूरे मामले से पल्ला झाड़ लिया। होटल मैनेजमेंट ने वीडियो में दिख रहे रूम को अपनी होटल का होने से साफ इंकार कर दिया। इधर इस मामले में कोई आधिकारिक शिकायत भी पुलिस को नहीं की गई।
यह खबरें भी पढ़ें...
इंदौर में योग का आयोजन, सिंधिया के आने से राजबाड़ा पर ध्यान, महापौर ने अदाकारा को बुलाया
सोनम रघुवंशी का काला बैग ढूंढ रही पुलिस, इसमें छिपा राजा को मारने का एक और खौफनाक प्लान
निजता के उल्लंघन का मामला
सोशल मीडिया और तकनीक के इस दौर में ऐसे मामले देश में तेजी से बढ़ती निजता के उल्लंघन की घटना को बताते हैं। कई लोगों ने ऐसी घटनाओं को निंदनीय बताते हुए ऐसी घटना को अंजाम देने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की बात भी की है।
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃
🤝💬👩👦👨👩👧👧